Breaking News : पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में श्योक नदी पर एक पुल का निर्माण भारत ने किया पूरा

Breaking News : पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों (coronavirus in world) की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में शनिवार को कोविड-19 (coronavirus in india,covid 19) के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ हो रहे रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और अब तक 2,13,830 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने भारत-चीन तनाव पर (india china standoff) शुक्रवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा हुआ है और न ही किसी का हमारी किसी चौकी पर कब्जा है. देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ...

By Amitabh Kumar | May 15, 2024 3:42 PM

मुख्य बातें

Breaking News : पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों (coronavirus in world) की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में शनिवार को कोविड-19 (coronavirus in india,covid 19) के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ हो रहे रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और अब तक 2,13,830 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने भारत-चीन तनाव पर (india china standoff) शुक्रवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा हुआ है और न ही किसी का हमारी किसी चौकी पर कब्जा है. देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में श्योक नदी पर एक पुल का निर्माण पूरा हुआ

कल की सर्वदलीय बैठक में यह स्पष्ट किया गया था कि यह सरकार LAC के एकपक्षीय बदलाव की अनुमति नहीं देगी. भारत सरकार ने इसको लेकर बयान जारी किया है. इधर भारतीय सेना के सूत्र के हवाले से एएनआई ने खबर दी है कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में श्योक नदी पर एक पुल का निर्माण पूरा हुआ है, जहां पर श्योक-गलवान ​नदियां मिलती हैं ये उसके काफी नजदीक है. ये पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 की तरफ जाने वाले ट्रैक पर नहीं है.

LG साहब के आदेश पर सहमति नहीं बनी

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग में दोनो ही मुद्दों-प्राइवेट हॉस्पिटल के बेडों के रेट और होम आइसोलेशन ख़त्म करने के LG साहब के आदेश पर सहमति नहीं बनी. अब बैठक शाम को 5 बजे दोबारा होगी.

नकवी ने किया राहुल गांधी पर हमला

राहुल गांधी के गलवान घाटी को लेकर किए गए ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बहुत पुरानी कहावत है-अधजल गगरी छलकत जाए. जिस पार्टी का इतिहास दाग़ी और भूगोल बाग़ी हो और वर्तमान लफ्फाज़ी से भरा हुआ हो उनसे आप इसी तरह के बयान सुनेंगे.

केजरीवाल ने आज SDMA की बैठक में कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज SDMA की बैठक में कहा कि पहले से ही स्वास्थ्य कर्मचारियों की कमी है, कैसे क्वारंटाइन केंद्रों पर हजारों रोगियों के लिए डॉक्टरों और नर्सों की व्यवस्था करना संभव होगा. जब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) देश भर में असिम्प्टोमैटिक और हल्के लक्षणों वाले लोगों के लिए घर में आइसोलेट होने की अनुमति दे रहा है तो दिल्ली में अलग-अलग नियम क्यों लागू किए जा रहे हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

बिहार रेजिमेंट के पराक्रम पर हर बिहारी को गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' लॉन्च इवेंट में भाग लिया. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मैं बिहार के लोगों से बात कर रहा हूं तो मैं गौरव के साथ इस बात का ज़िक्र करना चाहूंगा कि बिहार रेजिमेंट ने पराक्रम दिखाया है हर बिहारी को इस पर गर्व है. जिन वीरों ने बलिदान दिया है उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.

बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर सीमा चौकी पंसार के क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन को मंडराते देखा. उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने नौ गोलियां चलाई और ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया.

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 395048 पहुंची, अब तक 12948 मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में 14516 नए कोविड 19 मामले जबकि 375 मौतों के सर्वाधिक मामले रिपोर्ट किए गए हैं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 395048 है जिसमें 168269 सक्रिय मामले, 213831 इलाज/ छुट्टी/ विस्थापित और 12948 मौतें शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.

राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, चाइनीज धरती थी तो हमारे सैनिक कहां शहीद हुए ?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज फिर हमला किया है. उन्होंने पीएम मोदी के बयान को लेकर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है. अपने ट्विटर वॉल पर राहुल गांधी ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है... कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? वे कहां शहीद हुए?

फिर बढ़ी तेल की कीमत

20 जून को भी सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के 78.37 रुपये से बढ़कर 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कि 51 पैसे प्रति लीटर महंगा है. वहीं डीजल की कीमत 77.06 रुपये से बढ़कर 77.67 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 61 पैसे महंगा है.

सरकारी अस्पताल के डीन को 'कारण बताओ नोटिस'

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय, महाराष्ट्र के निदेशक ने लातूर जिले के एक सरकारी अस्पताल के डीन को कथित तौर पर कोविड 19 मरीज को बाजार से दवा खरीदने के लिए कहने के लिए 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया. उन्हें 3 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है.

नीतीश बोले : चीन के सामानों का करें बहिष्कार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि चीन के मसले पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट है. इस पर राजनीतिक दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है. पूरे देश में इस घटना के प्रति आक्रोश है. लोग बदला लेना चाहते हैं. यदि चीन अपमानित कर रहा है, तो इसे बर्दाश्त करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि चीन से जो भी सामान अपने देश में आता है, उसके कारण पर्यावरण को भी संकट हो रहा है. हमलोग चीनी उत्पाद की खरीदारी नहीं करें. इसके लिए पहले के एग्रीमेंट पर भी विचार करने की जरूरत है.

झारखंड में 45 नये कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 45 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है. इनमें 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 1335 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. राज्य में इस समय कोरोना के कुल 619 एक्टिव केस हैं.

मिजोरम में 10 नए कोविड 19 पॉजिटिव मामले

मिजोरम में 10 नए कोविड 19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 140 है जिसमें 131 सक्रिय मामले शामिल हैं और 9 का इलाज कर छुट्टी दे दी गई है. सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार ने यह जानकारी दी है.

देश में एक दिन में रिकार्ड 14 हजार के करीब मामले

भारत में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस महामारी के रिकार्ड 13,856 मामले दर्ज किये गए जबकि चेन्नई में संक्रमण में तेजी से बढोतरी के बाद फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके बीच सकारात्मक खबर स्वस्थ हो चुके लोगों का आंकड़ा दो लाख के पार जाना रही. अब 2,04,710 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 1,63,248 सक्रिय मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 53 . 79 प्रतिशत मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. एक दिन में 13,586 नये मामले सामने आने से देश भर के मामलों की संख्या 3,80,532 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 12,573 है जिसमें आज 336 लोगों ने दम तोड़ा.

न हमारी सीमा में कोई घुसा हुआ है, न किसी पोस्ट पर कब्जा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा हुआ है और न ही किसी का हमारी किसी चौकी पर कब्जा है. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन ने जो किया है, उससे पूरा देश आहत व आक्रोशित है. भारत शांति व मित्रता चाहता है, लेकिन उसकी संप्रभुता सर्वोपरि है. प्रधानमंत्री ने कहा कि तैनाती से लेकर कार्रवाई और जवाबी कार्रवाई तक के सभी मुद्दों पर हमारे सुरक्षा बल वह कर रहे हैं, जो देश की रक्षा के लिए उन्हें करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version