पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में जिलेटिन और डिटोनेटर बरामद, आरोपी महिला ने दी यह सफाई
केरल के कोझीकोड स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन से विस्फोटक मिलने से पूरे इलाके में सनसनी है. विस्फोटक का यह बड़ा जखीरा चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस-02685 से बरामद हुआ है. रेलवे सुरक्षा बलों ने पैसेंजर ट्रेन से 100 से भी ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 350 डिटोनेटर बरामद किये हैं.
-
केरल के कोझीकोड स्टेशन से विस्फोटक बरामद
-
पैसेंजर ट्रेन में रखा था जिलेटिन और डेटोनेटर
-
आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केरल के कोझीकोड स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन से विस्फोटक मिलने से पूरे इलाके में सनसनी है. विस्फोटक का यह बड़ा जखीरा चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस-02685 से बरामद हुआ है. रेलवे सुरक्षा बलों ने पैसेंजर ट्रेन से 100 से भी ज्यादा जिलेटिन की छड़ें और 350 डिटोनेटर बरामद किये हैं.
वहीं, विस्फोटन मिलने के बाद मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. अबतक जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार महिला तमिलनाडु की रहने वाली है. उसने बताया कि वह कुआं खोदने के लिए जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी. बता दें, पुलिस की तलाशी में महिला की सीट के नीचे से जिलेटिन की छड़ें बरामद हुईं. वहीं, पूछताछ में महिला इसी बात पर अड़ी है कि वो कुंआ खोदने के इरादे से जिलेिटन की छड़े ले जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के घर के पास से भी एक कार में में विस्फोट मिले है. दरअसल मुकेश अंबानी के घर एक स्कॉर्पियो कार मिली है जिसमें कुछ जिलेटिन मिले हैं. वहीं, संदिग्ध कार की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया है.
पुलिस के मुताबिक, गामदेवी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कारमाइकल रोड पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली थी. पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बन निरोधक दस्ते की टीमें पहुंच गईं. कार की जांच की गई जिसमें विस्फोटक सामग्री बनाने में इस्तेमाल होने वाली जिलेटन छड़ें बरामद हुई हैं. हालांकि इन्हें असेंबल नहीं किया गया था मामले में आगे की जांच जारी है.
गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘मुंबई में मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है. इस कार में जिलेटिन मिला है. इसकी जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. जो भी असलियत है, वह जांच में जल्द सामने आएगी’.
Posted by: Pritish Sahay