लाइव अपडेट
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव नितेश कुमार झा को पद से हटाया गया
उत्तराखंड से खबर है कि नितेश कुमार झा को राज्य स्वास्थ्य सचिव के पद से हटा दिया गया है, उनकी जगह अमित सिंह नेगी को नियुक्त किया गया है.
पुलवामा में CRPF और पुलिस की संयुक्त टीम पर आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम पर आतंकवादियों ने हमला किया. हमले में दो जवानों के घायल होने की सूचना है. हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलायी जा रही है.
'अम्फान' को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट
'अम्फान' को लेकर पीएम मोदी का ट्वीट- बोले- इस मुश्किल वक्त में पूरा देश प. बंगाल के साथ खड़ा है
Tweet
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 'न्याय स्कीम' शुरू
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार ने महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की.
Tweet
सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर
कर्नाटक के शिमोगा जिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पीएम केयर्स फंड को लेकर गलत जानकारी प्रसारित की है.
Tweet
सीआरपीएफ ने बनाया नया वीआईपी सिक्यॉरिटी विंग
प्रियंका गांधी, राहुल गांधी जैसे वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के महीनों बाद सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने एक नया वीआईपी सिक्यॉरिटी विंग बनाया है, जो केवल अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगा. ये विंग दिल्ली से काम करेगा और एक इंस्पेक्टर जनरल इसकी कमान संभालेंगे. सीआरपीएफ ने इसके लिए एक अलग वीआईपी सेक्टर हेडक्वॉर्टर और रेंज के साथ एक ट्रेनिंग सेंटर की मांग की है. बता दें कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर विवाद हो चुका है.
घरेलू विमान सेवाओं के लिए गाइडलाइंस जारी
25 मई को देश में घरेलू विमान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी यानी डॉमिस्टिक एयर ट्रैवल को खोल दिया जाएगा. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फाइनल एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के तहत गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इसमें बताया गया है कि 25 मई से घरेलू यात्रियों को किन-किन नियमों का पालन करना होगा.
Tweet
मंदिर निर्माण के दौरान मिली देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर को समतलीकरण करने का कार्य चल रहा है। इस दौरान जेसीबी मशीन के द्वारा जब खुदाई की गई तो कई देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां और पुरावशेष वहां से प्राप्त हुए हैं. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने इन मूर्तियों की तस्वीरें भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की है. इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है.
Tweet
भारत में कोरोना से मौत का ग्राफ
भारत में कोरोना से मौत का ग्राफ देखें तो पिछले 9 दिनों में इसकी रफ्तार सबसे तेज रही है. 10 से 19 मई के बीच 1,223 लोग जान गंवा चुके हैं. इसके पहले 1 मई से 10 मई के बीच दस दिनों में 1,013 लोगों की मौत हुई थी. पूरे देश में मरने वालों की संख्या 3435 हो गई है.
कोरोना से एक दिन में 132 मौतें
देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा तेजी से बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1,12,359 है जबकि 45,300 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 ने 3,435 लोगों की जान ले ली है. पिछले 24 घंटे में देश में 5,609 नए मामले सामने आए जबकि 132 लोगों की मौत हुई है.
नेपाल में भूकंप
नेपाल के भक्तपुर जिले के अनंतलिंगेश्वर में 3.4 तीव्रता की भूकंप. कोई जान माल के नुकान की खबर नहीं
Tweet
बाराबंकी में एक साथ आए कोरोना के 94 मामले
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में बुधवार एक साथ 94 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के अचानक इतने मामले आने से बाराबंकी के जिला अधिकारी समेत सीएमओ के हाथ-पांव फूल गए. बाराबंकी में कोरोना वायरस के इतने ज्यादा मामले एक साथ सामने आने से भविष्य को लेकर भी चिंता बढ़ गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 4 हजार 925 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 123 लोग दम तोड़ चुके हैं.
एक जून से चलेंगी यात्री ट्रेनें
रेलवे ने बुधवार को उन 100 जोड़ी यात्री ट्रेन की सूची जारी की जिनका परिचालन एक जून से होगा. इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इससे पहले जारी एक बयान में रेलवे ने कहा था कि ये ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी. किंतु बुधवार को उसने कहा कि इन ट्रेनों में एसी और गैर एसी, दोनों तरह के कोच होंगी जो पूरी तरह आरक्षित होंगी. इन ट्रेनों में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं होगा। इन ट्रेनों का किराया सामान्य होगा. इनके लिए आरक्षण 21 मई को सुबह दस बजे से शुरू होगा. रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए ई टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप से ही जारी किए गये जाएंगे
बिहार से एक जून से चलेंगी 44 ट्रेनें, आज से शुरू होगी बुकिंग, जानें ट्रेनों की लिस्ट
घरेलू हवाई यात्रा से प्रतिबंध हटा
गृह मंत्रालय ने बुधवार को घरेलू हवाई यात्रा को लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित गतिविधियों की सूची से हटा दिया, जिसके साथ ही नियमित वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन का रास्ता साफ हो गया. केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत गठित राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष की हैसियत से इस संबंध में आदेश जारी किया. भारत में 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से सभी निर्धारित वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर रोक लगी है. आदेश में यह भी कहा कि हवाई अड्डों के संचालन और यात्रियों की हवाई यात्रा के लिए विस्तृत दिशा निर्देश नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किए जाएंगे.
तिरुपति के पवित्र लड्डू होंगे उपलब्ध
लॉकडाउन से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के पवित्र लड्डू चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में रियायती दाम पर पर उपलब्ध होंगे. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने कहा कि श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती मांग के कारण यह फैसला लिया गया.