Breaking News: दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से 517 मामले, पॉजिटिविटी रेट 4.21 फीसदी

Breaking News Latest Updates: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद देर रात पुलिस ने पूछताछ के लिए 15 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, दिल्ली हिंसा को लेकर यूपी में भी अलर्ट.अमेरिका के साउथ कैरोलिना मॉल में फायरिंग. ताजा खबरों के लिए प्रभात खबर के साथ बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 10:29 AM

मुख्य बातें

Breaking News Latest Updates: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद देर रात पुलिस ने पूछताछ के लिए 15 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, दिल्ली हिंसा को लेकर यूपी में भी अलर्ट.अमेरिका के साउथ कैरोलिना मॉल में फायरिंग. ताजा खबरों के लिए प्रभात खबर के साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से 517 मामले, पॉजिटिविटी रेट 4.21 फीसदी

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 517 नए मामले सामने आए और 261 मरीज ठीक हुए. पिछले 24 घंटों में किसी की भी मृत्यु दर्ज नहीं हुई. वहीं, सक्रिय मामले 1518 है.

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार,अब तक 21 उपद्रवी अरेस्ट

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने कहा कि वह पहले जहांगीरपुरी थाने के तहत डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था. अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 2 नाबालिगों को पकड़ा गया है.

कोलंबो के मुख्य समुद्र तट गॉल फेस पर लोगों ने की पीएम के खिलाफ नारेबाजी

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच राजधानी कोलंबो के मुख्य समुद्र तट गॉल फेस पर लोग जमा हुए और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के खिलाफ नारेबाजी की.

सोनीपत के कुंडली इलाके में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

हरियाणा के सोनीपत के कुंडली इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. हरियाणा के विशेष अनुरोध पर दिल्ली दमकल सेवा ने भी अपने दमकल कर्मियों को ऑपरेशन के लिए भेजा है. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.

जहांगीरपुरी हिंसा मामला: एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए 2 आरोपी, 14 न्यायिक हिरासत में

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में रोहिणी कोर्ट ने अंसार और असलम नाम के दो आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शेष 12 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रोहिणी अदालत में दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी अंसार और असलम को 15 अप्रैल को शोभायात्रा के बारे में पता चला और फिर उन्होंने यह साजिश रची. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि हमें सीसीटीवी फुटेज को देखना होगा और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान करनी होगी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दिल्ली दौरा स्थगित

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 अप्रैल को होने वाला दौरा स्थगित कर दिया गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके दौरे की नई तारीख दो-तीन दिनों में तय की जाएगी. मान का दौरा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 14 अप्रैल को मान के दौरे की घोषणा की थी.

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा

ओडिशा में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों रोगियों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा हो गई. पिछले 24 घंटे में 19 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जबकि केवल 10 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

मणिपुर-पश्चिम बंगाल स्थित अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़

दिल्ली DCP स्पेशल सेल राजीव रंजन ने बताया कि कि मणिपुर-पश्चिम बंगाल स्थित अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सिंडिकेट के प्रमुख में से एक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 20 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद किए गए हैं. ये ड्रग्स पूर्वोत्तर,पश्चिम बंगाल,बिहार,यूपी और दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई की जाती थी.

बंगाल में शिक्षा नियुक्ति जांच पर बोले केंद्रीय मंत्री, नहीं होनी चाहिए कोई लापरवाही

बंगाल में शिक्षा नियुक्ति जांच पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा कि भविष्य की पीढ़ी को बनाने के लिए शिक्षक नियुक्ति में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को सजा भी मिलती है. लापरवाही की चिंता राज्य सरकार को करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक भविष्य आधारित मसौदा है, जिसे भारत को 21वीं सदी में जानकारी आधारित अर्थव्यवस्था बनाने का माध्यम माना जाता है.

अपराधियों की गिरफ्तारी जारी

उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार को हुई हिंसा को लेकर एसएसपी योगेन्द्र सिंह ने कहा है कि, भगवानपुर थाना क्षेत्र में कल देर शाम हनुमान जयंती जुलूस के दौरान कुछ लोगों के द्वारा पथराव किया गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. मामले में एपआरआई दर्ज कर अपराधियों की गिरफ़्तारी जारी है.

मध्य प्रदेश में दंगाई नहीं चलेगी- विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि, खरगोन में दंगाईयों को हमने खत्म कर दिया है. सरकार मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कह दिया है कि मध्य प्रदेश में दंगाई नहीं चलेगी. हम केवल दंगाईयों को ही नहीं समाप्त करेंगे बल्कि ऐसी मानसिकता को भी खत्म करेंगे.

अब्दुल मतीन शेखानी फरार

PFI के मुंब्रा अध्यक्ष अब्दुल मतीन शेखानी फरार हैं. पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं. वहीं, मुंब्रा पुलिस ने बताया कि अब्दुल मतीन शेखानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

पुलिस स्टेशन पर भीड़ ने किया पथराव

हुबली के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर भीड़ ने पथराव किया है. पुलिस आयुक्त लाभूराम ने बताया, पथराव में एक इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. स्थिति नियंत्रण में है.

फायरिंग करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है.

कोरोना वायरस के 1,150 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,150 नए मामले सामने आए. वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,558 है.

हिरासत में 15 संदिग्ध

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गये जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. लेकिन हमने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस के दो शीर्ष अधिकारियों से बात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, मामले में देर पुलिस ने 15 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है, और उनसे पूछताछ कर रही है.

Posted by: Pitish Sahay

Next Article

Exit mobile version