लाइव अपडेट
मुंबई पुलिस ने 10 और शिवसैनिकों को किया गिरफ्तार
अमरावती की सांसद नवनीत राणा और रवि राणा के आवास के बाहर हंगामा करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कल मामला दर्ज होने के बाद खार पुलिस ने शिवसेना के 10 और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 16 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है,तलाश जारी है. पुलिस कल सबको कोर्ट में पेश करेगी
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1083 नए केस आए सामने, एक की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए 812 मरीज ठीक हुए. पिछले 24 घंटों में 1 मृत्यु दर्ज हुई. सक्रिय मामले 3,975 और सकारात्मकता दर 4.48 फीसदी पहुंची है.
पश्चिम बंगाल के मालदा में बम धमाके में 5 बच्चे घायल, आम के बगीचे में रखा हुआ था बम
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार को खेलते समय बच्चों ने बम को उठा लिया. इससे हुए बम विस्फोट में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना मालदा के कालियाचक के गोलापगंज चौकी के गोपालनगर गांव में घटी है. बम विस्फोट की आवाज से पूरा इलाका दहल गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बम आम के बगीचे में रखा हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड मिला. उन्होंने कहा कि वह इसे सभी भारतीयों को समर्पित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लता दीदी उम्र से बड़ी थीं और कर्म से भी बड़ी थीं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शुरू हुई तिरंगा यात्रा, हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही राष्ट्रीय झंडा लेकर निकले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हनुमान जयंती के निकाले गए शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद रविवार को जहांगीरपुरी इलाके में तिरंगा यात्रा शुरू हुई. इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम दोनों ही समुदायों के लोग राष्ट्रीय झंडा लेकर निकले.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में शामिल हुए. इससे पहले महान गायिका को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा एक मजबूत और समृद्ध भारत का सपना देखा और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया.
पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी फंसे हैं: आईजीपी कश्मीर विजय कुमार
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पाहू इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी फंसे हैं.
बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद र
लद्दाख के करगिल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता
लद्दाख के कारगिल में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर 2:53 बजे महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की 4.2 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है.
केजरीवाल के साथ भगवंत मान 25 को दिल्ली सरकार के स्कूलों व मोहल्ला क्लीनिकों का करेंगे दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 25 अप्रैल को दिल्ली सरकार के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करेंगे. इस दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री तथा दोनों राज्यों के टॉप अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
होगी कड़ी कार्रवाई
हुबली हिंसा पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि, जिस तरह से बड़ी भीड़ ने थानों पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है, वो साजिश लग रही है. घटना के पीछे अपराधियों और संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Tweet
14 दिन की न्यायिक हिरासत
बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की हॉलिडे एंड संडे कोर्ट ने अमरावती से सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. कोर्ट ने पुलिस रिमांड की मांग को खारिज कर दिया है.
जम्मू कश्मीर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी ने कहा कि, जम्मू कश्मीर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए राज्य में तेजी से काम चल रहा है. इन प्रयासों से यहां के नौजवानों को रोजगार मिलेगा. आज अनेक परिवारों को उनके गांव में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले हैं.
Tweet
जम्मू-कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे गए हैं. यहां आज पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिला्यास करेंगे.
लोगों की बढ़ रही इतिहास में दिलचस्पी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का आज 88वें एपिसोड में देश को संबोधित कर रहे हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की इतिहास में दिलचस्पी बढ़ रही है.
क्यों बीजेपी को आ रहा गुस्सा- संजय राउत
मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया को लेकर कहा है कि, वो INS विक्रांत मामले में आरोपी हैं. उन्होंने देश और जनता को गुमराह किया है. अगर जनता ने ऐसे लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है तो भाजपा को इससे दुख नहीं होना चाहिए. ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी.
Tweet
थोड़ी देर में जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी थोड़ी देर में जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर वो जम्मू कश्मीर को विकास कार्यों की सौगात देंगे. पीएम मोदी अपने दौरे में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
भारत में कोरोना वायरस के 2,593 नए मामले
बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 2,593 नए मामले सामने आये हैं. इसकी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 15,873 हो गई है. बता दें, देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है.
Tweet
जेल की दीवार के पास मिले विस्फोटक
चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल की दीवार के पास मिले विस्फोटक मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दिए हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी कैदी को जेल से छुड़ाने के लिए इस विस्फोटक को लाया गया था.
पीएम के दौरे से पहले ब्लास्ट
पीएम मोदी के दौरे से पहले जहशत फैलाने की कोशिश, पीएम के रैली स्थल से 12 किमी दूर खेत में ब्लास्ट. हालांकि, पीएम मोदी के दौरे के लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. सीमाओं पर विशेष निगरानी की जा रही है.
Tweet
पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर दौरा
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आज यानी रविवार को पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे. अपने दौरे में पीएम मोदी करीब 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें इस केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के हमेशा एक-दूसरे से जोड़ने वाला बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी शामिल है. बता दें, धारा 370 हटने के बाद ये पीएम मोदी का पहला जम्मू कश्मीर दौरा है.
मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक
कुलगाम मुठभेड़ मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों की पहचान हो गई है. दोनों पाकिस्तान के नागरिक हैं. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, उनकी पहचान पाकिस्तान निवासी सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है. दोनों को कुलगाम-शोपियां जिलों के क्षेत्रों में वर्ष 2018 से आतंकवादी और सक्रिय वर्गीकृत किया गया था.
Tweet