Breaking News Live: ईडी निदेशक के तौर पर संजय मिश्रा के सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
उत्तरी अफगानिस्तान में बम विस्फोट की सूचना है. जानकारी हो कि उत्तरी अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में बम विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 10 छात्रों की मौत की सूचना है. यह जानकारी तालिबान के एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में कहा है.
मुख्य बातें
उत्तरी अफगानिस्तान में बम विस्फोट की सूचना है. जानकारी हो कि उत्तरी अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में बम विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 10 छात्रों की मौत की सूचना है. यह जानकारी तालिबान के एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में कहा है.
लाइव अपडेट
ईडी निदेशक के तौर पर संजय मिश्रा के सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा को दिए गए कार्यकाल के तीसरे विस्तार को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. याचिका में कहा गया है कि ईडी निदेशक के कार्यकाल का विस्तार हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नष्ट कर रहा है.
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन, मैनुअल जारी किया जा रहा पास
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने जानकारी दी है कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन होने की वजह से भीड़ सामान्य से थोड़ी ज्यादा है. भीड़ को अच्छी तरह से प्रबंधित किया जा रहा है और कोई अराजकता नहीं है, क्योंकि मैनुअल पास जारी किए जा रहे हैं.
शशि थरूर को बरी किये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची पुलिस
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर को बरी किये जाने के खिलाफ दिल्ली पुलिस हाईकोर्ट पहुंच गयी है. गौरतलब है कि इस मामले में शशि थरूर को बरी कर दिया गया है.
अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक बने CAC के सदस्य
BCCI ने आज अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का सदस्य नियुक्त किया है.
MCD चुनाव में आप का खाता भी नहीं खुलेगा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भी वहीं करेगी जैसा उत्तराखंड की जनता ने किया था.
त्रिपुरा से 386 किलोग्राम गांजा जब्त, वाहन चालक ललन रॉय भी पकड़ा गया
21 सेक्टर असम राइफल्स की राधानगर बटालियन ने 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का 386 किलोग्राम गांजा जब्त किया और मुंगियाकामी पीएस, धलाई जिला, त्रिपुरा के तहत मुंगियाकामी में वाहन के साथ ललन रॉय नामक एक चालक को पकड़ा. इसकी जानकारी पीआरओ असम राइफल्स पूर्वी की ओर से ही दी गयी है.
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने शशि थरूर को जारी किया नोटिस
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आरोपमुक्त किए जाने के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दिल्ली उच्च न्यायालय ने शशि थरूर को दिल्ली पुलिस द्वारा पुनरीक्षण याचिका दायर करने में 'देरी की माफ़ी' की मांग वाली एक अर्जी पर नोटिस जारी किया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई 7 फरवरी, 2023 को तय की.
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हो गया है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर), सागर प्रीत हुड्डा ने दी.
#UPDATE | Shraddha murder case: Narco test of the accused Aaftab has been completed: Sagar Preet Hooda, Special CP (Law & Order), Delhi Police https://t.co/ERudyWcFkr
— ANI (@ANI) December 1, 2022
जिस सर्वर को हैक किया गया था उसे जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) भेजा गया
दिल्ली पुलिस के सूत्रों से एएनआई को मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एम्स सर्वर हैकिंग मामला में जिस सर्वर को हैक किया गया था उसे जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) भेजा गया है. सीएफएसएल की दिल्ली और अहमदाबाद की टीमें इसकी जांच कर रही हैं. अभी तक हैकिंग के सोर्स का पता नहीं चला है.
Delhi AIIMS server hacking case | The server which was hacked has been sent to Central Forensic Science Lab (CFSL) for investigation. CFSL's Delhi and Ahmedabad teams are probing it. So far the source of hacking has not been detected: Delhi Police sources
— ANI (@ANI) December 1, 2022
श्रद्धा हत्याकांड मामला: आरोपी आफताब को नार्को टेस्ट के लिए रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल लाया गया
श्रद्धा हत्याकांड मामले के आरोपी आफताब को नार्को टेस्ट के लिए तिहाड़ जेल से रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल लाया गया है.
Shraddha murder case | Accused Aftaab brought to Ambedkar hospital in Rohini from Tihar jail for Narco test. pic.twitter.com/rgFU3EWpgd
— ANI (@ANI) December 1, 2022
उज्जैन में आरडी मेडिकल कॉलेज से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू हुई
मध्य प्रदेश के उज्जैन में आरडी मेडिकल कॉलेज से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू हुई. इस दौरान वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बुजुर्ग से काफी देर तक बातचीत कर रहे है.
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from RD Medical College in Ujjain, Madhya Pradesh.
— ANI (@ANI) December 1, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/F7h259PG50
उत्तरी अफगानिस्तान के धार्मिक स्कूल में बम विस्फोट, 10 छात्रों की मौत की सूचना
उत्तरी अफगानिस्तान में बम विस्फोट की सूचना है. जानकारी हो कि उत्तरी अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में बम विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 10 छात्रों की मौत की सूचना है. यह जानकारी तालिबान के एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में कहा है.
A bomb blast hit a religious school in northern Afghanistan, killing at least 10 students, a Taliban official said, reports The Associated Press (30.11)
— ANI (@ANI) November 30, 2022