लाइव अपडेट
सीआरपीएफ की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला
जम्मू और कश्मीर के एमके चौक श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में सीआरपीएफ के एक वाहन पर ग्रेनेड फेंकने का प्रयास किया गया था. लेकिन निशाना चूक गया और एक स्थानीय लड़के को छर्रे लगने से मामूली चोट आई. श्रीनगर पुलिस ने कहा कि अपराधी को पकड़ने के लिए क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया.
Tweet
आतंकी हमले में दो की मौत
जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला हुआ है. आजतक न्यूज के मुताबिक हमले में दो लोगों की मौत हुई है. कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
हादसे में 8 लोगों की मौत
एक पिकअप बैन, बाइक और ट्रक के बीच हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में घायल 9 लोगों को सीकर के श्री कल्याण अस्पताल रेफर किया गया है.
Tweet
जनरल मनोज पांडे ने जवानों की दी शुभकामनाएं
नये साल 2023 के मौके पर जनरल मनोज पांडे ने सीओएएस ने कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों का दौरा किया. इलाके में तैनात सैनिकों से मुलाकात की. उन्होंने सभी रैंकों और उनके परिवारों को नए साल की शुभकामनाएं दीं.
Tweet
आग लगने से 3 की मौत
महाराष्ट्र के सोलापुर के शिराले गांव स्थित पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में चार लोग घायल हो गए है.
Tweet
मानेसर की कंपनी में भीषण आग
गुरुग्राम स्थित आईएमटी मानेसर की कंपनी में भीषण आग लगी है. आजतक की खबर के मुताबिक मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में लग गई हैं.
हादसे में एक की मौत, 14 घायल
जिंदल कंपनी की एक पॉली फिल्म फैक्ट्री के रिएक्टर प्लांट में विस्फोट हो गया है. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 14 से अधिक लोग घायल हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.
Tweet
दर्ज किए गए बयान
रूसी पर्यटकों की मौत का मामले में ओडिशा के डीएसपी क्राइम ब्रांच सरोजकांत मोहंती ने कहा है कि हमने होटल कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिए हैं. इस मामले में जांच चल रही है और यह कुछ दिन और चलेगी. किसी भी बात की पुष्टि करने से पहले हमें बयानों का विश्लेषण करना होगा.
Tweet
चीन से ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए कोविड जांच अनिवार्य होगी
चीन, हांगकांग और मकाउ के यात्रियों को ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की उड़ान भरने से पहले कोविड जांच की रिपोर्ट पेश करनी होगी, जो दो दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. रिपोर्ट में यात्रियों के कोरोना वायरस से संक्रमित न होने की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें विमान में सवार होने की अनुमति दी जाएगी.
राजपोरा इलाके में सुरक्षाकर्मियों के साथ हथियार छीनने की घटना, इलाके की घेराबंदी की गयी
जम्मू और कश्मीर में पुलिस का कहना है कि पुलवामा के राजपोरा इलाके से सुरक्षाकर्मियों के साथ हथियार छीनने की घटना सामने आई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
J&K | Incident of weapon snatching with security personnel reported from Rajpora area of Pulwama, say police. Area cordoned off.
— ANI (@ANI) January 1, 2023
Details awaited. pic.twitter.com/zAfzcN0Ydd
महाराष्ट्र के नासिक में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, देखें तस्वीर
महाराष्ट्र के नासिक जिले की इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस मामले की अधिक जानकारी के लिए प्रतीक्षा है.
Maharashtra | Massive fire breaks out in a factory located in Mundegaon village of Igatpuri tehsil in Nashik district
— ANI (@ANI) January 1, 2023
Details awaited. pic.twitter.com/jQhSHqZCX7
हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज
चंडीगढ़ पुलिस ने एक महिला कोच की शिकायत पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सिंह के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.
स्टडी टूर पर गए बच्चों से भरी बस खाई में गिरी, एक छात्र की मौत, 40 अन्य घायल
केरल के इडुक्की में एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. हादसा रविवार तड़के उस समय हुआ जब तिरुवनंतपुरम से करीब 320 किलोमीटर दूर तिरूर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अपने अध्ययन दौरे से लौट रहे थे.
पीएम मोदी ने दी नए साल की बधाई, लिखा- 'आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए साल की शुभकामनाएं दीं और नए साल के आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "आपका 2023 शानदार हो! यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो. सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले."
Have a great 2023! May it be filled with hope, happiness and lots of success. May everyone be blessed with wonderful health.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2023
वडनगर में पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की याद में प्रार्थना सभा आज
गुजरात के वडनगर में आज पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी की याद में प्रार्थना सभा होगी. 30 दिसंबर, 2022 को 100 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.
Prayer meet in memory of PM Modi's mother Heeraben Modi to be held in Gujarat's Vadnagar today
— ANI (@ANI) January 1, 2023
She passed away on December 30, 2022, at the age of 100 pic.twitter.com/MF6Y2WBzvd