Breaking News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में किसानों ने परियोजना के खिलाफ रैली निकाली
Breaking News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में कहा कि पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं, हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गयी हैं. पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है.
मुख्य बातें
Breaking News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में कहा कि पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं, हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गयी हैं. पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है.
लाइव अपडेट
महाराष्ट्र के रायगढ़ में किसानों ने परियोजना के खिलाफ रैली निकाली
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में किसानों ने मुराद और रोहा तालुका में प्रस्तावित ‘बल्क ड्रग पार्क' के खिलाफ मंगलवार को रैली निकाली. एक अधिकारी ने बताया कि अलीबाग कस्बे के प्रवेश द्वार से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली गई रैली में करीब 2,000 लोगों ने हिस्सा लिया. किसानों के संगठन ‘शेतकारी समिति' द्वारा आयोजित रैली को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. रैली को संबोधित करते हुए भाजपा की दक्षिण रायगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष महेश मोहिते ने कहा कि किसान शुरुआत से ही ‘बल्क ड्रग पार्क' परियोजना का विरोध कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के जालना के इस्पात संयंत्र में विस्फोट, छह मजदूर जख्मी
महाराष्ट्र के जालना जिले में स्टील रॉड निर्माण संयंत्र में मंगलवार को बॉयलर फटने से कम से कम छह मज़दूर जख्मी हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन घायलों की हालत नाज़ुक है. उन्होंने बताया कि जालना के पास महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित गीताई स्टील कंपनी में एक बॉयलर फट गया और गर्म पिघला हुआ लोहा श्रमिकों पर गिर गया. जालना के पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे ने कहा कि चार जख्मी श्रमिकों को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो को औरंगाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के वक्त मज़दूर भट्टी पर काम कर रहे थे. घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश (उप्र) के बलिया निवासी विवेक कुमार राजभर (28) व अजय कुमार, जालना के रहने वाले अजिंक्य बालासाहेब काकड़े (21), बिहार के गोपालगंज निवासी माहेश्वरी पांडे (30), बिहार के मिर्जापुर के संतोष मेवालाल (38) और उप्र के पचखोरा के परविंदर सिंगसन (21) के तौर पर हुई है.
एनसीबी मुंबई ने 1.431 किलोग्राम मेफेड्रोन किया जब्त, चार गिरफ्तार
महाराष्ट्र : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई ने एक सप्ताह के भीतर बैक-टू-बैक ऑपरेशन में 1.431 किलोग्राम मेफेड्रोन को जब्त कर लिया है और अंतर-राज्यीय ड्रग सिंडिकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
राजस्थान में महिलाओं को स्मार्टफोन देगी अशोक गहलोत सरकार
राजस्थान : अशोक गहलोत सरकार की राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि उनकी सरकार राजस्थान में महिलाओं को स्मार्टफोन देगी, उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा. इसे दिसंबर में लागू कर दिया जाएगा. स्मार्टफोन में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी होगी जो राज्य को आगे बढ़ने में मदद करेगी.
गुजरात पुल हादसे पर शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को भेजा शोक संदेश
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुजरात के मोरबी शहर में पुल गिरने से 135 लोगों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे शोक संदेश में कहा कि यह समाचार सुनकर ‘स्तब्ध' हूं. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति चिनफिंग ने अपने संदेश में हादसे पर स्तब्धता जताई है. एजेंसी के मुताबिक, चीन की सरकार और जनता की ओर से चिनफिंग ने लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है और उनके परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की है. इसी दिन चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा. चीन के स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को मोरबी में हुए हादसे को लेकर शोक संदेश भेजा है. वांग ने हादसे में हुई मौतों को लेकर संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों व घायलों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है.
अमरावती के पिंपलविहिर में एसटी की बस में आग
महाराष्ट्र: अमरावती के पिंपलविहिर में आज एक राज्य परिवहन (एसटी) की बस में आग लग गई. बस में सवार सभी 35 यात्री सुरक्षित हैं.
गुजरात के मोरबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी पहुंच गए हैं. वहां पर वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने सेना के दक्षिण कमांड की संभाली कमान
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को सेना के दक्षिणी कमांड के 50वें कमांडर के रूप में कमान संभाली. पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने वीर शहीदों को याद करने के लिए एक समारोह में पुणे के युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
करसोग में बोले गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस में मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है क्या?
करसोग में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के भीतर मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है क्या? हिमाचल में भी मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई पड़ता है क्या? अगर मां-बेटे को भी पार्टी चलानी है, तो मेरे युवा साथियों आपकी जगह कहां रहेगी.
SC ने EVM में उम्मीदवार के नाम के आगे चुनाव चिन्ह न लगाने की मांग वाली याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने EVM में उम्मीदवार के नाम के आगे चुनाव चिन्ह न लगाने की मांग वाली याचिका खारिज की.
अक्टूबर महीने में ग्रॉस जीएसटी राजस्व 1.51 लाख करोड़ रुपये
सरकार ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन में शानदार बढ़ोतरी हुई है. उसके मुताबिक अक्टूबर में 1.51 लाख करोड़ रुपये का माल और सेवा कर (जीएसटी) वसूल किया गया. इसमें केंद्रीय माल और सेवा कर या CGST 26,039 करोड़ रुपये आया है. जबकि राज्य वस्तु और सेवा कर (SGST) 33,396 करोड़ रुपये था.
गृह मंत्रालय (MHA) ने स्क्रैप के निपटान से 1.40 करोड़ रुपये कमाए
गृह मंत्रालय (MHA) ने 2 से 31 अक्टूबर 2022 तक आयोजित विशेष अभियान 2.0 के दौरान स्क्रैप के निपटान से 1.40 करोड़ रुपये कमाए और 90,525 वर्ग फुट जगह मुक्त की. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने ही दी है.
भारी बारिश की वजह से तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज 1 नवंबर को बंद रहेंगे
आईएमडी द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर तमिलनाडु के नागापट्टिनम और तिरुवरुर जिलों में स्कूल और कॉलेज आज यानि 1 नवंबर को बंद रहेंगे. साथ ही मयिलादुथुराई जिले में भी आज स्कूल बंद रहेंगे.
भारत जोड़ो यात्रा 55वें दिन की शुरुआत तेलंगाना के मठ मंदिर से हुई शुरू
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार सुबह तेलंगाना के मठ मंदिर से शुरू हुई. यह यात्रा का 55वां दिन है.
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumed from Matha Temple in Telangana this morning. This is day 55 of the Yatra.
— ANI (@ANI) November 1, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/51eEhd3rXr
पुणे में इमारत की ऊपरी मंजिल पर स्थित रेस्तरां में लगी आग
महाराष्ट्र के पुणे शहर के लुल्लानगर इलाके में एक इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां में आग लग गयी. मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां और तीन पानी के टैंकर मौजूद हैं.
#WATCH | Maharashtra: Fire breaks out in a restaurant situated on the top floor of a building in Lullanagar area of Pune city. Three fire tenders and three water tankers present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/Iznv9i5lla
— ANI (@ANI) November 1, 2022
मोरबी ब्रिज हादसा पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, न्यायिक आयोग नियुक्त करने की मांग
सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में मोरबी ब्रिज हादसे पर जांच शुरू करने के लिए एक सेवानिवृत्त शीर्ष अदालत के न्यायाधीश की देखरेख में एक न्यायिक आयोग को तुरंत नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गयी है.
A plea filed in Supreme Court seeking direction to immediately appoint a judicial commission under the supervision of a retired top court judge to initiate a probe on the #MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/7UiWZdmCGu
— ANI (@ANI) November 1, 2022
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार गिरावट
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) वर्तमान में 'गंभीर' श्रेणी में नोएडा (यूपी) में 444, 'गंभीर' श्रेणी में धीरपुर (दिल्ली) में 594 और गुरुग्राम (हरियाणा) में 'बहुत खराब' श्रेणी में 391 है. दिल्ली का समग्र एक्यूआई आज सुबह 385 (बहुत खराब श्रेणी) पर है.
Air quality continues to dip in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) November 1, 2022
Air Quality Index (AQI) presently at 444 in Noida (UP) in 'Severe' category, 594 in Dhirpur (Delhi) in 'Severe' category & 391 in Gurugram (Haryana) in 'Very Poor' category.
Delhi's overall AQI this morning at 385 (Very Poor category). pic.twitter.com/Ywr8A84eNI
115 रुपये कम हुए एलपीजी सिलिन्डर के दाम, पेट्रोल के दाम में कमी का निर्णय वापस
1 नवंबर से एलपीजी सिलिन्डर के दाम सस्ते हुए है. बता दें कि LPG कमर्शियल सिलिन्डर के दाम में 115.50 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, एलपीजी सिलिन्डर में राहत देने के बाद पेट्रोल के दाम में होने वाली 40 पैसे की कमी के फैसले को वापस ले लिया है.
पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं: हरियाणा CM
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में कहा कि पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं, हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गयी हैं. पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है.
In comparison to Punjab, there are not even 10% cases of stubble burning in Haryana. Last year there were 2,561 incidents of stubble burning, which has decreased to 1,925 this year while 13,873 incidents have taken place in Punjab this year: Haryana CM Manohar Lal Khattar (31.10) pic.twitter.com/zJdLLJQd4s
— ANI (@ANI) November 1, 2022