Breaking News: स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कोरोना स्क्रीनिंग सुविधा का लिया जायजा
राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने दी. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है.
मुख्य बातें
राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने दी. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है.
लाइव अपडेट
कैबिनेट विस्तार पर होगी बातचीत
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा है कि आगामी राज्य विधान सभा सत्र से संबंधित अन्य मामलों पर चर्चा की है और कैबिनेट विस्तार के बारे में कुछ नहीं किया है. विधानसभा सत्र खत्म होते ही कैबिनेट विस्तार पर होगी बातचीत.
Tweet
कोरोना वायरस के परीक्षण और स्क्रीनिंग सुविधा की समीक्षा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना वायरस के परीक्षण और स्क्रीनिंग सुविधा की समीक्षा की.
Tweet
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली के कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगी विस्तृत रिपोर्ट. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने को कहा गया है.
Tweet
नोटबंदी को जनता का समर्थन- हिमंता
नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने होहल्ला मचाया था, लेकिन 2016 के बाद से कई चुनावी जनादेशों ने ऐतिहासिक फैसले को जनता का समर्थन साबित किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लगी है, नक्सली हिंसा में कमी आई है, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिला है और अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे सही ठहराया है.
Tweet
पीएम मोदी ने मन्नथु पद्मनाभन को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन्नथु पद्मनाभन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने सामाजिक सुधारों, ग्रामीण विकास और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को भी याद किया.
Tweet
सीएम मान के घर के पास मिला बम
चंडीगढ़: पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर के पास मिलने की सूचना है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है.
Tweet
आरटी-पीसीआर परीक्षण जरूरी
देश में कोरोना के संभावित खतरे को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय गंभीर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों के लिए यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर परीक्षण जरूरी है.
Tweet
आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड
दिल्ली में साल के पहले दिन कार से घसीटकर लड़की की मौत मामले में दिल्ली की रोहिणी अदालत ने पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी मुकर्रर की है. कोर्ट ने आरोपी मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
Tweet
जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, 12 पिस्टल व 50 जिंदा कारतूस भी किया बरामद
सीआईए की टीम रूपनगर पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर 12 पिस्टल व 50 जिंदा कारतूस बरामद किया है. ये हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी का रैकेट संचालित कर रहे थे. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है. यह जानकारी डीजीपी पंजाब पुलिस ने दी है.
CIA Team Rupnagar Police has arrested 6 members of Gangster Jaggu Bhagwanpuria Gang and recovered 12 pistols and 50 live cartridges. They were operating a weapon and drug smuggling racket. FIR is registered and further investigation is ongoing: DGP Punjab Police pic.twitter.com/h6qv0aj1NP
— ANI (@ANI) January 2, 2023
नोटबंदी के फैसला सही, कोई गड़बड़ी नहीं', SC ने याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी पर दायर याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि नोटबंदी की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं है, इसलिए यह फैसला सही है.
राजौरी के धांगरी चौक पर IED ब्लास्ट, कई लोग घायल, कुछ देर पहले हो रहा था प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के धांगरी चौक पर IED ब्लास्ट हुआ है. बता दें कि बीते रविवार को हुए टारगेट किलिंग के बाद इस घटना के विरोध में प्रदर्शन की जा रही थी. उसी वक्त यह घटना हुई है. घटना बहुत बड़ा बताया जा रहा है. इस बम धमाके में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. बता दें कि घटनास्थल पर सेना के जवान और एम्बुलेंस पहुंच चुके है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. जिसमें कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल है.
J&K | Two people injured in a suspected explosion in Rajouri's Upper Dangri village; rushed to hospital. Further details awaited.
— ANI (@ANI) January 2, 2023
Yesterday, four civilians were killed by terrorists in the same village. pic.twitter.com/GsZH0g59yO
महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर आज से हड़ताल पर, 7वें वेतन आयोग के अनुसार डीए की मांग
महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर आज से हड़ताल पर है. रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि उनकी कई मांगों में वरिष्ठ रेजिडेंट के लिए नए पद सृजित करना, 7वें वेतन आयोग के अनुसार डीए, सरकार द्वारा कोविड सेवा बकाया का भुगतान नहीं करना शामिल है. तस्वीरें मुंबई के नायर अस्पताल की है.
राजौरी में टारगेट किलिंग के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बुलाया बंद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते रविवार को गोलीबारी हुई. आतंकवादियों के इस टारगेट किलिंग में चार लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने आज राजौरी बंद का आह्वान किया है. राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव के दृश्य जहां कल आतंकवादियों ने 4 नागरिकों को मार डाला था.
Jammu and Kashmir | Visuals from Rajouri's upper Dangri village where 4 civilians were killed by terrorists yesterday pic.twitter.com/gcGYx6mjlk
— ANI (@ANI) January 2, 2023
राजस्थान के पाली में ट्रेन के 8 डिब्बे तड़के सुबह हुई बेपटरी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
राजस्थान के पाली में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने दी. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है.