Breaking News: पंजाब पुलिस ने भूपी गैंग के शूटर अंकित राणा को हरियाणा के बरवाला से किया गिरफ्तार
असम के AIUDF अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने अपने कल के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. असम के एक कार मैकेनिक ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के लिए एक कार मॉडफाई किया है. न्यूज अजेंसी एएनआई से बातचीत के क्रम में कार मैकेनिक नुरुल हक ने बताया कि मैंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के लिए एक मारुति स्विफ्ट को लेम्बोर्गिनी के एक मॉडल में संशोधित किया है.
मुख्य बातें
असम के AIUDF अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने अपने कल के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. असम के एक कार मैकेनिक ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के लिए एक कार मॉडफाई किया है. न्यूज अजेंसी एएनआई से बातचीत के क्रम में कार मैकेनिक नुरुल हक ने बताया कि मैंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के लिए एक मारुति स्विफ्ट को लेम्बोर्गिनी के एक मॉडल में संशोधित किया है.
लाइव अपडेट
पंजाब पुलिस ने भूपी गैंग के शूटर अंकित राणा को हरियाणा के बरवाला से किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने भूपी राणा गैंग के मुख्य शूटर अंकित राणा को हरियाणा के बरवाला से गिरफ्तार किया है. वह जीरकपुर और पंचकूला में रंगदारी का रैकेट चला रहा था. उसके पास से एक .32 बोर की पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
केसी वेणुगोपाल ने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबराई है भाजपा
राहुल गांधी की 'जय सिया राम' टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान कई मुद्दों पर बात करते हैं, अब जबकि 'भारत जोड़ो' नागरिकों के बीच इतना लोकप्रिय हो गया है कि बीजेपी घबरा गई है और उन पर हमला करने के लिए निराधार बातें कह रही है.
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने उपन्यास पढ़ने की मांगी इजाजत
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने तिहाड़ प्रशासन से पढ़ने के लिए उपन्यास और साहित्य की किताबें मुहैया कराने की मांग की है. प्रशासन जल्द ही उन्हें किताबें उपलब्ध कराएगा.
नवी मुंबई में अवैध बाल गृह से बचाए गए 45 बच्चे
एनसीपीसीआर के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट किया, "नवी मुंबई में बेथेल गॉस्पेल चर्च द्वारा चलाए जा रहे अवैध बाल गृह से 45 बच्चों को बचाया गया है, जिसे एनसीपीसीआर द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर उसे बुलडोजर से ढहा दिया गया.
महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप का हल्का झटका
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न तीन बजकर 27 मिनट पर यह भूकंप आया. उन्होंने बताया कि इस भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पालघर के दहानु तालुका में नवंबर, 2018 से कई बार अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आये हैं.
पांच से 12 दिसंबर तक 29 शाखाओं से चुनावी बॉन्ड जारी करेगा एसबीआई
वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को बिक्री के 24वें चरण में, 5 से 12 दिसंबर तक अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के माध्यम से चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है.
दिल्ली दंगा 2020 मामले में उमर खालिदऔर खालिद सैफी बरी
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने फरवरी 2020 में दंगा-संबंधी मामले में उमर खालिद और खालिद सैफी को बरी कर दिया.
छात्रा यौन शोषण मामले में हैदराबाद विश्वविद्यालय ने हिंदी विभाग के प्रोफेसर को किया सस्पेंड
छात्रा का कथित यौन शोषण मामले में हैदराबाद विश्वविद्यालय ने कहा कि दो दिसंबर को हिंदी विभाग के प्रोफेसर रवि रंजन और एक छात्र के बीच हुई घटना की निंदा करता है. उसने कहा कि आपराधिक शिकायत और प्राथमिकी के आधार पर प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
'किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं', AIUDF अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल
असम के AIUDF अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने अपने कल के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मैं केवल इतना चाहता हूं कि सरकार अल्पसंख्यकों के साथ न्याय करे और उन्हें शिक्षा और रोजगार दे.
Assam | If my words hurt anyone's sentiments, I take back my words. I had no intention to hurt anyone's sentiments. I only want that the govt should do justice to minorities & give them education & employment: AIUDF President & MP Badruddin Ajmal, on his yesterday's statement https://t.co/OepSvZD32d pic.twitter.com/zLauIUgu1l
— ANI (@ANI) December 3, 2022
ED ने PMLA, 2002 के तहत मुंबई और नागपुर में 17 परिसरों की तलाशी ली
ED ने PMLA, 2002 के तहत मुंबई और नागपुर में 17 परिसरों की तलाशी ली है, जिसमें इंडोनेशियाई मूल के सुपारी की तस्करी में शामिल विभिन्न व्यक्तियों के कार्यालय और आवासीय परिसर शामिल हैं, जिनकी तस्करी ज्यादातर भारत-म्यांमार सीमा के माध्यम से की जाती है.
ED has searched 17 premises across Mumbai and Nagpur under PMLA, 2002, covering office and residential premises of various persons involved in the smuggling of betel nuts of Indonesian origin, smuggled mostly via India-Myanmar Border.
— ANI (@ANI) December 3, 2022
गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मारकर हत्या, गोलीकांड के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी
सीकर जिले के पीपराली रोड पर हुई फायरिंग में अज्ञात लोगों ने गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मारकर हत्या कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हत्याकांड के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है.
टीएमसी बूथ अध्यक्ष के आवास पर बम विस्फोट में दो की मौत, मृतकों की पहचान बाकी
पश्चिम बंगाल में एक घर में बम विस्फोट से दो TMC कार्यकर्ताओं की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि आवास पर बम बनाया जा रहा था. पूर्व मेदिनीपुर सीमा के भूपति नगर थाने के अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में कल रात विस्फोट हुआ. जानकारी हो कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज कोंटाई में जनसभा करने वाले हैं. घटना की जानकारी देते हुए ओसी (प्रभारी अधिकारी) भूपति नगर काजल दत्ता ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर में टीएमसी बूथ अध्यक्ष के आवास पर धमाका हुआ है. मौके से दो शव बरामद किए गए हैं और उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
Blast at the residence of TMC booth president in Purba Medinipur | Two bodies recovered from the spot & they are yet to be identified: OC (Officer-in-Charge) Bhupati Nagar Kajal Datta
— ANI (@ANI) December 3, 2022
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के महुदिया से शुरू हुई
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह मध्य प्रदेश के महुदिया से शुरू हुई. पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और कंप्यूटर बाबा के नाम से मशहूर नामदेव दास त्यागी भी आज यात्रा में शामिल हुए.
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumed from Mahudiya in Madhya Pradesh this morning. Senior party leader Kamal Nath and Namdev Das Tyagi, popularly known as Computer Baba, also joined the yatra today.
— ANI (@ANI) December 3, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/sZKOMObhK0
बीएसएफ के जवानों ने बरामद किए 7.5 केजी हेरोइन, 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन और 9 mm गोला बारूद
पंजाब में बीएसएफ के जवानों ने 3 पैकेट बरामद किए, जिसमें 7.5 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन, 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन और 9 एमएम गोला बारूद के 50 राउंड थे, जो पाकिस्तान से चुरीवाला चुस्ती, फाजिल्का के पास एक ड्रोन द्वारा ले जाए गए थे। पीआरओ बीएसएफ ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने फायरिंग कर इसे रोकने की कोशिश की थी.
Punjab | BSF troops recovered 3 packets, containing 7.5 kgs of suspected heroin, 1 pistol, 2 magazines & 50 rounds of 9mm ammunition, that were carried by a drone entering from Pakistan in the area near Churiwala Chusti, Fazilka. They had tried to intercept it by firing: PRO BSF pic.twitter.com/sDrR0mMjjF
— ANI (@ANI) December 3, 2022
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा के लिए मैकेनिक ने मॉडफाई किया कार
असम के एक कार मैकेनिक ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के लिए एक कार मॉडफाई किया है. न्यूज अजेंसी एएनआई से बातचीत के क्रम में कार मैकेनिक नुरुल हक ने बताया कि मैंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के लिए एक मारुति स्विफ्ट को लेम्बोर्गिनी के एक मॉडल में संशोधित किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसे संशोधित करने में मुझे 4 महीने लगे है. आगे उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कारों को संशोधित करने पर काम करना चाहता था, मैंने पहले लगभग 18 वर्षों तक एक गैरेज में काम किया है. अंत में उसने बताया कि यह संशोधित की गयी कार को वह राज्य के मुख्यमंत्री को उपहार के तौर पर देना चाहते है.
Assam | I have modified a Maruti Swift into a model of Lamborghini for Assam CM Himanta Biswa Sarma. This took me 4 months to modify this. I always wanted to work on modifying cars, I have earlier worked in a garage for around 18 years: Nurul Haque, Car Mechanic
— ANI (@ANI) December 3, 2022
(02.12) pic.twitter.com/sKXkBZxDpj