Breaking News: छत्तीसगढ़ में मालवाहक वाहन पलटने से दो की मौत, 30 से अधिक घायल
महाराष्ट्र विकलांग कल्याण का एक स्वतंत्र विभाग रखने वाला पहला राज्य बन गया है. इससे कई प्रश्नों का समाधान एक ही जगह हो जाएगा. इस मौके पर प्रहार क्रांति संगठन, मुंबई के अध्यक्ष बी काणे ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे सरकार ने विकलांग लोगों की आसानी के लिए एक अच्छा कदम उठाया है.
मुख्य बातें
महाराष्ट्र विकलांग कल्याण का एक स्वतंत्र विभाग रखने वाला पहला राज्य बन गया है. इससे कई प्रश्नों का समाधान एक ही जगह हो जाएगा. इस मौके पर प्रहार क्रांति संगठन, मुंबई के अध्यक्ष बी काणे ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे सरकार ने विकलांग लोगों की आसानी के लिए एक अच्छा कदम उठाया है.
लाइव अपडेट
छत्तीसगढ़ में मालवाहक वाहन पलटने से दो की मौत, 30 से अधिक घायल
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ के पोंडगांव में मालवाहक वाहन पलटने से दो लोगों की मौत. जबकि हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
हैदराबाद के तेलंगाना में एनएच 44 पर पेद्दासपुर गांव में आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है हादसा तेज गति से वाहन चलाने व चालक की लापरवाही से हुआ. शमशाद पुलिस इंस्पेक्टर ए श्रीधर कुमार ने बताया, वाहन को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच जारी है.
शुभेंदु अधिकारी ने भूपतिनगर बम विस्फोट मामले की NIA जांच के लिए गृह मंत्री शाह को लिखी चिट्ठी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर भूपतिनगर बम विस्फोट की एनआईए जांच की मांग की है.
Tweet
मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी, गुजरात चुनाव में जीत का मांगा आर्शीवाद
गुजरात विधानसभा चुनाव के दुसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.
Tweet
बीजेपी महासचिवों की बैठक, पार्टी मुख्यालय पहुंचे जेपी नड्डा
बीजेपी महासचिवों के साथ बैठक के लिए के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद
पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक ड्रोन से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, EVM वितरण केंद्र पर इकट्ठा हुए मतदान दल
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान कल होने है. ऐसे में गांधीनगर में एक ईवीएम वितरण केंद्र पर मतदान दल इकट्ठा हुए है.
Polling parties gather at an EVM distribution centre in Gandhinagar ahead of the second phase of #GujaratAssemblyPolls tomorrow. pic.twitter.com/2T5VLOwpGF
— ANI (@ANI) December 4, 2022
भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के हिमालय में रॉक संगीत कार्यक्रम का आयोजन, Video
उत्तराखंड के औली में हाल ही में आयोजित युद्ध अभ्यास के 18वें संस्करण के दौरान भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के हिमालय में रॉक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी मुख्य गिटार पर थे.
#WATCH | Indian Army and US Army's spontaneous rock concerts in the Himalayas with senior American officer on lead guitar during the 18th edition of Yudh Abhyas held recently in Auli, Uttarakhand
— ANI (@ANI) December 4, 2022
(Source: US Army's 11th Airborne Division) pic.twitter.com/A3mevRWzvd
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संगठन में जवाबेदही पर दिया जोर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबेदही पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि महासचिव एवं प्रभारी पहले खुद की जिम्मेदारी और संगठन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें.
30 वर्षीय व्यक्ति की मौत में 3 महिला समेत 6 लोग शामिल, मृतक की पहचान बाकी
कर्नाटक बेंगलुरु के हेमंत मेडिकल के पास 5वें क्रॉस केपी अग्रहारा में देर रात एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की अधिक जानकारी देते हुए पश्चिम बेंगलुरु डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बारगी ने बताया कि इस घटना में 3 पुरुष और 3 महिलाओं समेत 6 लोग शामिल थे. मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. शव को विक्टोरिया अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
Karnataka | A 30-year-old man was killed late night at 5th cross KP Agrahara near Hemanth medicals, Bengaluru. 6 people incl 3 men & 3 women were involved in this. Deceased identity is not known yet. The body was shifted to Victoria hospital: Laxman B Nimbaragi,DCP West Bengaluru pic.twitter.com/PtEtzuzJgf
— ANI (@ANI) December 4, 2022
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नए मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 4,529 हुई है.
नौसेना प्रमुख ने सेनाध्यक्षों के साथ नौसेना दिवस के अवसर पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान, IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू के साथ नौसेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Navy Chief Admiral R Hari Kumar along with CDS General Anil Chauhan, IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari & Vice Army chief Lt General BS Raju, pay homage to the martyrs at National War Memorial on the occasion of #NavyDay. pic.twitter.com/bhM0GqHBmY
— ANI (@ANI) December 4, 2022
विकलांग कल्याण का एक स्वतंत्र विभाग रखने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र
महाराष्ट्र विकलांग कल्याण का एक स्वतंत्र विभाग रखने वाला पहला राज्य बन गया है. इससे कई प्रश्नों का समाधान एक ही जगह हो जाएगा. इस मौके पर प्रहार क्रांति संगठन, मुंबई के अध्यक्ष बी काणे ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे सरकार ने विकलांग लोगों की आसानी के लिए एक अच्छा कदम उठाया है.
Maharashtra has become first state to have an independent department of disabled welfare. With this many queries will be solved in one place. CM Eknath Shinde govt has taken a good step for the ease of disabled people: B Kane, president Prahar Kranti Organisation, Mumbai (3.12) pic.twitter.com/0chrfTD8kd
— ANI (@ANI) December 3, 2022