Breaking News: पीएम मोदी मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता
Breaking News पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जेड-प्लस श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गयी है जिसमें केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. आंध्र प्रदेश के चित्तूर में टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए टीडीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. घटना के दौरान मंडल पार्टी की महिला अध्यक्ष भी घायल हो गई. शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता सांसद राहुल शेवाले ने शिवसेना (ठाकरे) के मुखपत्र 'सामना' को उनके 29 दिसंबर 2022 के लेख के लिए कानूनी नोटिस भेजा है.
मुख्य बातें
Breaking News पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जेड-प्लस श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गयी है जिसमें केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. आंध्र प्रदेश के चित्तूर में टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए टीडीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. घटना के दौरान मंडल पार्टी की महिला अध्यक्ष भी घायल हो गई. शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता सांसद राहुल शेवाले ने शिवसेना (ठाकरे) के मुखपत्र ‘सामना’ को उनके 29 दिसंबर 2022 के लेख के लिए कानूनी नोटिस भेजा है.
लाइव अपडेट
पीएम मोदी मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता
पीएम मोदी 6 और 7 जनवरी को दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. जिसमें एमएसएमई, बुनियादी ढांचे और निवेश, अनुपालन को कम करने, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास सहित 6 विषयों पर चर्चा होगी.
कांग्रेस ने माणिकराव ठाकरे को तेलंगाना का AICC प्रभारी नियुक्त किया
कांग्रेस ने माणिकराव ठाकरे को तेलंगाना का AICC प्रभारी और मनिकम टैगोर को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया.
Tweet
शिंदे गुट के नेता ने मुखपत्र 'सामना' को भेजा कानूनी नोटिस
शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता सांसद राहुल शेवाले ने शिवसेना (ठाकरे) के मुखपत्र 'सामना' को उनके 29 दिसंबर 2022 के लेख के लिए कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि शेवाले का कराची में रियल एस्टेट और होटल व्यवसाय है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को केंद्र ने दी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जेड-प्लस श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गयी है जिसमें केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के सशस्त्र कमांडो उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
अफगानिस्तान के काबुल में कई धमाकों की खबर
अफगानिस्तान के काबुल में कई धमाकों की खबर सामने आ रही है. अफगानिस्तान के टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार धमाकों के बारे में सुरक्षा अधिकारियों ने अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं की है. विस्तृत खबर की अभी प्रतिक्षा है.
टीडीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, एक महिला घायल, हालत गंभीर
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए टीडीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. घटना के दौरान मंडल पार्टी की महिला अध्यक्ष भी घायल हो गई, हालत गंभीर है.
जम्मू और कश्मीर में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा पुलिस ने करनाह थाना के ताड़ इलाके से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल दो लोग मशकूर अहमद मलिक और अमजद मीर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लगभग दो किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, प्रियंका गांधी वाड्रा भी साथ में मौजूद
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुधवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी बेटी और पार्टी की सबसे पुरानी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ अस्पताल गईं.
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल कुलदीप ने विजय चौक के पास खुद को लगा ली आग
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल कुलदीप ने विजय चौक के पास खुद को आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया. उसके बाद घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि उसके गले और सीने पर जलन के निशान थे.
Delhi Police head constable Kuldeep set himself on fire near Vijay Chowk. He was rescued by the policemen present on the spot, the injured head constable was sent to the hospital. He had burns on his neck and chest.
— ANI (@ANI) January 4, 2023
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 175 नए मामले आए सामने
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई. जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 2,570 रह गई है.
दिल्ली के पांडव नगर में 19 साल की लड़की को कार में खींचने की कोशिश
दिल्ली के पांडव नगर में एक शख्स ने 19 साल की लड़की को कार में खींचने की कोशिश की. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है. अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जब उसने कार में बैठने से मना किया तो युवक ने उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. इस दौरान बच्ची घायल हो गई. जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.
A man tried to drag a 19-year-old girl inside a car in Delhi's Pandav Nagar. When she refused to get inside the car, the youth threatened to throw acid at her. The girl was injured during this. After which she was given first aid. Case registered, probe underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 4, 2023
महाराष्ट्र : पालघर तट के पास अरब सागर में नौका पलटी, सभी 15 यात्री सुरक्षित
महाराष्ट्र में पालघर तट के पास अरब सागर में एक चट्टान से टकराने के बाद मछली पकड़ने वाली एक नौका पलट गई. हालांकि इस नौका में सवार सभी 15 लोगों को दूसरी नौकाओं पर सवार मछुआरों ने बचा लिया. जिले के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
आदर्शनगर में युवती पर चाकू से हमला, दोस्ती ना करने से था नाराज
दिल्ली के आदर्शनगर में एक युवती पर चाकू से हमला किया गया है. पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 2 जनवरी को आदर्श नगर इलाके में एक लड़की को छुरा घोंपने के आरोप में 22 वर्षीय सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया. दोनों दोस्त थे और किसी विवाद के कारण उसने उसे 3-4 बार चाकू मार दिया. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है.
#WATCH | A 22-year-old youth namely Sukhvinder arrested for stabbing a girl in Adarsh Nagar area on Jan 2. Both were friends &due to some dispute, he stabbed her 3-4 times.The girl is admitted to a hospital&her condition is stable: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 4, 2023
(CCTV visuals confirmed by police) pic.twitter.com/VLMvdmWGuH
रिमांड खत्म, रोहिणी कोर्ट में आज होगी आरोपियों की पेशी,
सुल्तानपुरी में एक हिट-एंड-रन दुर्घटना में 20 वर्षीय अंजलि सिंह की मौत के कुछ दिनों बाद आरोपियों के परिवारों ने कहा कि वे इस बात से अनजान थे. सभी पांचों आरोपी दीपक खन्ना, अमित खन्ना, मनोज मित्तल, कृष्ण और मिथुन को गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. बता दें कि सभी आरोपियों की रिमांड आज खत्म हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंझावला कांड के आरोपियों की आज रोहिणी कोर्ट में सुनवाई होनी है.
DMK के दो पदाधिकारियों प्रवीण और एककंबरम को चेन्नई पुलिस ने किया गिरफ्तार
DMK के दो पदाधिकारियों प्रवीण और एककंबरम को चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि TNPHW अधिनियम के धारा 353,354 आईपीसी आर/डब्ल्यू 4 के तहत मामला दर्ज हुआ है. जानकारी हो कि आरोप है कि DMK की जनसभा के दौरान दो DMK पदाधिकारियों ने कथित तौर पर चेन्नई पुलिस के एक सिपाही को परेशान किया है.
#UPDATE | DMK's two functionaries Praveen and Ekkambaram arrested by Chennai Police and sent to judicial custody. Case registered u/s 353,354 IPC r/w 4 of TNPHW ACT: Police Officials
— ANI (@ANI) January 4, 2023
Two DMK functionaries allegedly harassed a Chennai police constable during DMK public meeting
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मविकला से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मविकला से शुरू हुई. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद है.
#WATCH | Congress's Bharat Jodo Yatra resumes from Mavikala, Baghpat District in Uttar Pradesh pic.twitter.com/aRIkLyaGqM
— ANI (@ANI) January 4, 2023
त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब कुमार देब के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने किया पुजारियों पर हमला
त्रिपुरा में गोमती जिले के उदयपुर में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के पैतृक घर के बाहर मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने पुजारियों पर हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब पुजारियों का एक समूह देब के उदयपुर के जामजुरी इलाके के राजनगर स्थित आवास पर पहुंचा. पुजारी बुधवार को देब के पिता के वार्षिक श्राद्ध समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद के आवास पर यज्ञ करने आए थे.
जगदीश यादव हत्याकांड मामले में निलंबित BJP नेता के अवैध होटल को ढहाया
मध्य प्रदेश के जगदीश यादव हत्याकांड को लेकर सागर में लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने निलंबित भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता के अवैध होटल को ढहा दिया. कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा, "किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. केवल इमारत को तोड़ा गया है."
#WATCH | MP | Police razed illegal hotel of suspended BJP leader Mishri Chand Gupta after public protest over Jagdish Yadav murder case in Sagar
— ANI (@ANI) January 4, 2023
"There has been no loss of any kind. Only the building was demolished," said Collector Deepak Arya (03.01) pic.twitter.com/VsAbVhRGi8