Breaking News: टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के काफिले पर हमला, अज्ञात शख्स ने फेंका पत्थर
Breaking News: आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद सीएम चेहरे का ऐलान किया है. दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही चल जा रहा है. मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में है. वहीं, राजधानी से सटे गुरुग्रं में AQI का स्तर 539 पर चल गया है जो कि गंभीर श्रेणी में है. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के पास AQI 563 है जो कि 'गंभीर' श्रेणी में है.
मुख्य बातें
Breaking News: आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद सीएम चेहरे का ऐलान किया है. दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही चल जा रहा है. मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में है. वहीं, राजधानी से सटे गुरुग्रं में AQI का स्तर 539 पर चल गया है जो कि गंभीर श्रेणी में है. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के पास AQI 563 है जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में है.
लाइव अपडेट
चंद्रबाबू नायडू के काफिले पर हमला
आंध्र प्रदेश- टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू के काफिले पर एनटीआर जिले के नंदीगामा में हमला हुआ है. अज्ञात हमलावर ने काफिले पर पत्थर फेंका हैं. पत्थर से चंद्रबाबू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी घायल हुए हैं.
Tweet
पूर्व टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात
दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाडी आंद्रे अगासी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास में भेंट के दौरान अमेरिकी दिग्गज ने मुख्यमंत्री को अपने ‘आंद्रे अगासी फाउंडेशन' के बारे में बताया और राज्य में कार्य करने को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अगासी को एक पौधा भेंट किया. अगासी टेनिस के उन दिग्गजों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने कैरियर के दौरान चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते.
लाहौर के अस्पताल से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे इमरान खान, कहा- मुझे हमले के बारे में थी जानकारी
गुरुवार को पंजाब प्रांत के वजीराबाद में हकीकी आजादी रैली में हमले में घायल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को लाहौर के अस्पताल से मीडिया के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अस्पताल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मुझ पहले से हमले के बारे में जानकारी थी.
अनुराग ठाकुर ने कहा, जिसके पास कमल का चुनाव चिह्न है, वही भाजपा का प्रत्याशी है
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिसके पास यह 'कमल' का चुनाव चिह्न है, वही भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार है और बाकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ऐसे नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. कई लोगों की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है. भाजपा ने बागी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है और आगे भी करेंगे.
जबरन वसूली मामले में मुंबई पुलिस के निलंबित डीसीपी सौरभ त्रिपाठी को हाईकोर्ट से मिली राहत
अंगदिया जबरन वसूली का मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सौरभ त्रिपाठी को 9 नवंबर को पूछताछ के लिए जांच अधिकारियों के सामने पेश होने का भी आदेश दिया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस के निलंबित डीसीपी सौरभ त्रिपाठी को राहत दी है. उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि उन्हें 15 नवंबर तक गिरफ्तार न किया जाए. त्रिपाठी पिछले 6 महीने से फरार चल रहे हैं.
शिवसेना नेता की हत्या
पंजाब के अमृतसर में शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मंदिर के बाहर उनकी हत्या कर दी गई. बता दें, मंदिर के बाहर सुधीर धरने पर बैठे थे उसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई.
ईसूदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद सीएम चेहरे का ऐलान किया है. गुजरात में आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम पद का चेहरा ईसूदान गढ़वी होंगे. बता दें ईसूदान गढ़वी आम आदमी पार्टी के संयुक्त महासचिव है.
Isudhan Gadhvi to be AAP's CM face for Gujarat elections pic.twitter.com/Mt1Zm0qOQ0
— ANI (@ANI) November 4, 2022
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांगड़ा के ज्वाला देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के ज्वाला देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे.
दिल्ली डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला, संजय बेनीवाल लेंगे उनकी जगह
दिल्ली के डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला हो गया है. बता दें कि संजय बेनीवाल उनकी जगह लेंगे.
Delhi | DG Prison Sandeep Goyal transferred, Sanjay Beniwal to replace him. pic.twitter.com/3oUso9slIz
— ANI (@ANI) November 4, 2022
हिमाचल दौरे पर योगी आदित्यनाथ, कहा- आतंकवाद की अंतिम ताबूत में कील ठोकने का काम किया
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज हिमाचल दौरे पर है. हिमाचल के ज्वाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने कश्मीर को 370 दी लेकिन BJP की सरकार ने धारा 370 को समाप्त किया. 370 की समाप्ति के साथ ही आतंकवाद की अंतिम ताबूत में कील ठोकने का काम BJP ने किया, अब भारत में आतंकवाद की कोई जगह नहीं होगी.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक प्राथमिक स्कूल शनिवार से बंद रहेंगे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली में प्राथमिक स्कूल कल यानि शनिवार से बंद रहेंगे.
देशभर में कोरोना के कुल 1,216 नये मामले आए सामने
देशभर में बीते गुरुवार को कोरोना के कुल 1,216 नये मामले सामने आए है. इसके बाद देशभर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,58,365 तक पहुंची है साथ ही मृतको की संख्या 5,30,479 हुई.
MCD चुनाव के तारीखों का ऐलान शुक्रवार को संभव, शाम 4 बजे होगी घोषणा!
MCD चुनाव का ऐलान आज संभव है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार MCD चुनाव का ऐलान शुक्रवार शाम 4 बजे किया जा सकता है. राज्य चुनाव आयोग एनसीटी दिल्ली शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव के तारीखों का ऐलान करेगा.
कांग्रेस के विधायक जयमंगल सिंह और प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी
झारखंड के कांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर लगभग 30-35 के संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचें है. बेरमो से विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास के मुख्य द्वार बंद कर आवास के अंदर जांच पडताल कर रहे है. जानकारी हो कि अधिकारी सात रांची नंबर और एक जमशेदपुर नंबर के गाडी से पहुंचे है. साथ ही बेरमो के कोल व्यवसायी अजय सिंह के आवास की अधिकारी तलाश कर रहे है. मिली जानकारी के अनुसार लगभग सुबह 7:30 बजे अधिकारी पहुंचे है.
बस और कार की आपस में टक्कर, 11 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल में झाल्लर थाने के पास एक बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में मिली जानकारी के अनुसार 11 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही बताया जा रहा है एक व्यक्ति घायल भी है जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये तमाम जानकारी बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने दी.
Betul, Madhya Pradesh | 11 people died in a bus accident which collided with a car near Jhallar police station. One injured person has been admitted to a hospital: SP Betul Simala Prasad pic.twitter.com/aNPQmt5VIF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 4, 2022
विदेश सचिव विनय क्वात्रा की UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की है. इस बैठक के दौरान कई गंभीर विषयों पर उन्होंने चर्चा की. बता दें कि विदेश सचिव विनय क्वात्रा इस मुलाकात के लिए न्यूयॉर्क में मौजूद थे.
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गिर रही है लगातार
दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही चल जा रहा है. मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में है. वहीं, राजधानी से सटे गुरुग्रं में AQI का स्तर 539 पर चल गया है जो कि गंभीर श्रेणी में है. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के पास AQI 563 है जो कि 'गंभीर' श्रेणी में है. वहीं बात अगर दिल्ली का समग्र एक्यूआई की करें तो वर्तमान में यह 'गंभीर' श्रेणी में 472 है.
Air quality continues to dip in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) November 4, 2022
Air Quality Index (AQI) presently at 562 in Noida (UP) in 'Severe' category, 539 in Gurugram (Haryana) in 'Severe' category & 563 near Delhi University in 'Severe' category
Delhi's overall AQI currently in 'Severe' category at 472 pic.twitter.com/UTYhhj5kQx