लाइव अपडेट
वित्तीय दिवालियापन के लिए एक नुस्खा
देश के कुछ राज्य सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना के लिए जोर दिए जाने को लेकर योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि यह कदम बेतुका है और वित्तीय दिवालियापन के लिए एक नुस्खा है.
Tweet
बीजेपी का हल्ला बोल
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय और किसानों ने नगरपालिका मास्टर प्लान और टीआरएस सरकार के खिलाफ कामारेड्डी में कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कामारेड्डी एसपी बी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा है कि यहां होने वाले अवैध कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बांदी संजय को गिरफ्तार किया गया था, हम उन्हें जिले से बाहर भेजेंगे.
Tweet
खिलौनों की दुकानों पर छापेमारी
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और अन्य प्रमुख हवाई अड्डों और मॉल में खिलौनों की दुकानों पर छापेमारी की है. घटिया खिलौनों की जांच के लिए इस महीने छापेमारी जारी रहेगी.
Tweet
सातवें आरोपी को तीन दिन की पुलिस कस्टडी
दिल्ली के कंझावला मौत मामले में सातवें आरोपी को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. सातवें आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था.
Tweet
2022-23 में जीडीपी 7 फीसदी रहने का अनुमान
2022-23 में स्थिर कीमतों पर वास्तविक जीडीपी 157.60 लाख करोड़ रुपये अनुमानित है, जबकि 2021-22 के लिए अनंतिम अनुमान 147.36 लाख करोड़ रुपये था. यानी 2022-23 में वास्तविक जीडीपी में वृद्धि 7 फीसदी अनुमानित है. जबकि 2021-22 में यह 8.7 फीसदी था.
Tweet
टीएमसी ने जारी की पलही सूची
मेघालय में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. वहीं, चुनाव को लेकर बीजेपी ने बी कमर कसी हुई है. कई वरिष्ठ बीजेपी नेता लगातार मेघायर का दौरा कर रहे है.
Tweet
सोनिया की हालत में सुधार
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत अभी स्थिर है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में वो एक वायरल श्वसन संक्रमण के लिए भर्ती है. शुक्रवार को अस्पताल ने हेल्थ अपडेट जारी करते हुए कहा कि वो धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.
Tweet
हथियारों और गोला-बारूद के साथ 3 गिरफ़्तार
असम में पुलिस और CRPF के संयुक्त अभियान में 3 लोगों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ़्तार किया गया है. इनकी पहचान फजल अली, बबली हुसैन और अनुवर हुसैन के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 1 पिस्टल, 8 राउंड कारतूस सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं.
Tweet
SC ने समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने के संबंध में लंबित सभी याचिकाओं को अपने पास स्थानांतरित किया
उच्चतम न्यायालय ने समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने के संबंध में विभिन्न उच्च न्यायालयों के समक्ष लंबित सभी याचिकाओं को अपने पास स्थानांतरित किया.
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव से पहले हंगामा, आपस में भिड़े आप-बीजेपी के पार्षद
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव से पहले हंगामा शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मनोनीत सदस्यों की शपथ को लेकर पीठासीन अधिकारी के फैसला पर हंगामा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद आपस में भीड़ गए.
#WATCH | Delhi: BJP and AAP councillors clash with each other and raise slogans against each other ahead of Delhi Mayor polls at Civic Centre. pic.twitter.com/ETtvXq1vwM
— ANI (@ANI) January 6, 2023
भारत सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में महिला शांति सैनिकों की एक पलटन तैनात करेगा
संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने ट्वीट किया, "भारत अबेई में संयुक्त राष्ट्र मिशन में हमारी बटालियन के हिस्से के रूप में शांति सैनिकों की पूरी महिला टुकड़ी तैनात कर रहा है. यह हाल के वर्षों में महिला शांति सैनिकों की अकेली सबसे बड़ी तैनाती है. टीम को शुभकामनाएं."
"India is deploying an all women’s platoon of peacekeepers as part of our battalion to the UN Mission in Abyei. This is the single largest deployment of women peacekeepers in recent years. Good wishes to the team," tweets Ruchira Kamboj, Ambassador of India to the United Nations pic.twitter.com/vioIIi6kYy
— ANI (@ANI) January 6, 2023
दिल्ली के मंडोली जेल में मोबाइल फोन बरामद, पांच अधिकारी निलंबित
दिल्ली स्थित मंडोली जेल में कई मोबाइल फोन बरामद होने के बाद दिल्ली कारागार विभाग ने दो उपाधीक्षकों, एक सहायक अधीक्षक, एक प्रमुख वार्डर और एक अन्य वार्डर को निलंबित कर दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जेल अधिकारियों के अनुसार, मंडोली जेल से मोबाइल फोन बरामद होने के बाद उपाधीक्षक प्रदीप शर्मा तथा धर्मेंद्र मौर्य, सहायक अधीक्षक सन्नी चंद्रा, प्रमुख वार्डर लोकेश धामा और वार्डर हंसराज मीणा को निलंबित कर दिया गया.
Delhi | Five jail officials suspended after recovery of mobile phones in Mandoli jail. In the last fortnight, 117 mobile phones were recovered by jail staff during the search operations conducted in all jails: Prison officials
— ANI (@ANI) January 6, 2023
कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' हरियाणा के सनौली पानीपत रोड से शुरू
कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' हरियाणा के सनौली पानीपत रोड से शुरू हुई.
Congress party's 'Bharat Jodo Yatra' resumes from Sanoli Panipat road in Haryana pic.twitter.com/sBbKIWI0lF
— ANI (@ANI) January 6, 2023
भारतीय तट रक्षक अमृत महोत्सव पर सैन्य टैटू और आदिवासी नृत्य का आयोजन
भारतीय तट रक्षक अमृत महोत्सव और नेताजी सुभाष चंद्र बोस (पराक्रम दिवस) की 125वीं जयंती मनाने के लिए 23 और 24 जनवरी को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सैन्य टैटू और आदिवासी नृत्य का आयोजन कर रहे हैं. यह जानकारी भारतीय तट रक्षक की ओर से दी गयी है.
Indian Coast Guard is conducting military tattoo & tribal dance in Delhi's Jawahar Lal Nehru Stadium on January 23rd & 24th to celebrate Amrit Mahotsav & 125th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose (Parakram Divas): Indian Coast Guard pic.twitter.com/raF4uhwNSl
— ANI (@ANI) January 6, 2023
कंझावला मौत मामले में छठे आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कंझावला मौत मामले में छठे आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जिस कार के नीचे मृतक महिला को घसीटा गया था वह कार आशुतोष की ही थी.
#UPDATE | Kanjhawala death case | Ashutosh, the sixth accused has been arrested by Delhi Police. Ashutosh's car was the one under which the deceased woman was dragged. https://t.co/dY75iGTi2W
— ANI (@ANI) January 6, 2023
'बलात्कारियों के बाल काटकर बाजार में उनकी सामूहिक परेड करवाता', उदयपुर में बोले गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर मेरे हाथ में होता तो मैं गैंगस्टरों और बलात्कारियों के बाल काट देता और बाजार में उनकी सामूहिक परेड करवाता ताकि जनता देख सके कि बलात्कारी कौन है. इसे देखकर रेपिस्ट भूल जाएंगे कि रेप कैसे किया जाता है.
Rajasthan | If it was in my hands, I would have cut the hair of gangsters and rapists and conducted their mass parade in the market so that the public could see who the rapist was. Seeing this, rapists would forget how to rape: Rajasthan CM Ashok Gehlot in Udaipur (05.01) pic.twitter.com/rDFkroRkME
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 6, 2023