Breaking News: अल-कायदा का सदस्य कोलकाता से गिरफ्तार, 14 नवंबर तक पुलिस हिरासत में
Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में एक बड़ी रैली की. टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा. इधर अमृतसर में शिवेसना नेता सुधीर सूरी की हत्या मामले की जांच एसआईटी करेगी.
मुख्य बातें
Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में एक बड़ी रैली की. टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा. इधर अमृतसर में शिवेसना नेता सुधीर सूरी की हत्या मामले की जांच एसआईटी करेगी.
लाइव अपडेट
तंजानिया विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19
न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से खबर है कि तंजानिया विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है. मालूम हो दर्जनों यात्रियों को लेकर जा रही विमान रविवार को तंजानिया के लेक विक्टोरिया मे क्रैश कर गया.
अल-कायदा का सदस्य कोलकाता से गिरफ्तार, 14 नवंबर तक पुलिस हिरासत में
एसटीएफ कोलकाता ने बताया, मोनिरुद्दीन खान नाम के एक व्यक्ति, जिसकी उम्र 20 है, को अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम का सदस्य होने और संगठन को मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसे कलकत्ता की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
Tweet
महाराष्ट्र के ठाणे में दिवा डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दिवा डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की खबर मिल रही है. ठाणे नगर निगम ने बताया, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
दिल्ली NCR में गैर BS6 इंजन वाली गाड़ियों और ट्रकों की एंट्री पर कोई रोक नहीं, हटायी गयी पाबंदी
दिल्ली-एनसीआर में गैर-बीएस 6 इंजन वाले हल्के डीजल वाहनों के चलने और राष्ट्रीय राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटाई गई.
SIT करेगी सुधीर सूरी हत्या की जांच, आरोपी संदीप सनी पर बड़ा खुलासा
शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हत्या पर अमृतसर के सीपी ने कहा, आरोपी संदीप सनी को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी होने के बाद उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया. इस मामले की जांच आगे एसआईटी करेगी.
सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
पाकिस्तान ने करो या मरो मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बता दें कि आज के पहले मुकाबले में नीदरलैंड ने अविश्वसनीय तरीके से साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल से बाहर हो गया और भारत क्वालफाइ कर गया.
हवा की गुणवत्ता गंभीर होने के कारण लगाई गयी रोक
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता गंभीर होने के कारण निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाई गयी है. जानकारी हो कि NCR में GRAP-3 के लागू होने के बाद, निजी निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उद्योगों को विनियमित किया जा रहा है और नियमों की अवहेलना करने पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. नियम तोड़ने वालों को नोटिस जारी किया जा रहा है. ये जानकारी शहर के एडीएम ने दी.
Ghaziabad, UP | Construction activities banned as air quality turns severe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2022
Post implementation of GRAP-3 in NCR,private construction activities are banned. Industries being regulated&Rs15 lakhs fine to be levied for disobeying rules.Notices being issued to rule-breakers:ADM City pic.twitter.com/Q3sM8ZebnD
नहीं रहे हिंदी के प्रख्यात विद्वान मैनेजर पांडेय, 81 साल की उम्र में हुआ निधन
हिन्दी के प्रख्यात विद्वान और शिक्षाविद मैनेजर पांडेय का निधन हो गया. जानकारी हो कि बीते कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे. हालांकि दो सप्ताह पहले उन्हें घर लाया गया था. बता दें कि मैनेजर पांडेय ने रविवार सुबह 8.30 बजे आखिरी सांस ली.
हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्पपत्र
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. मौके पर सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
BJP national president JP Nadda releases the party's manifesto for #HimachalPradeshElections in Shimla.
— ANI (@ANI) November 6, 2022
CM Jairam Thakur, state party chief Suresh Kashyap, Union Minister Anurag Thakur and others present. pic.twitter.com/NKE4gXQ8Uh
उत्तराखंड के टिहरी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता
उत्तराखंड के टिहरी में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह करीब 8:33 बजे (IST) रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया. ये जानकारी NCS (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) ने दी है.
An earthquake with a magnitude of 4.5 on the Richter Scale hit Tehri, Uttarakhand today at 8:33 am (IST): National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/qCjZJKTrBc
— ANI (@ANI) November 6, 2022
तेलंगाना के अल्लादुर्ग से अभियान के 60वें दिन की शुरुआत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चली आ रही भारत जोड़ो यात्रा अभी तेलंगाना में है. राहुल गांधी ने आज से दिन की इस अभियान की शुरुआत पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तेलंगाना के अल्लादुर्ग से की. इस दौरान भारी संख्या में उनके साथ कार्यकर्ता मौजूद है.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders & workers resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Alladurg, Telangana
— ANI (@ANI) November 6, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/By2N5Od4kg
दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट, AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में लगातार आ रही गिरावट चिंता का सबब बनी हुई है. बता दें कि ताजा मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 349 पर (बहुत खराब) श्रेणी में है. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 304 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में है. साथ ही बता दें कि दिल्ली का समग्र एक्यूआई वर्तमान में 'बहुत खराब' श्रेणी में 339 पर है.
Air quality continues to dip in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) November 6, 2022
Air Quality Index (AQI) presently at 349 in Noida (UP) in 'Very Poor' category, 304 in Gurugram (Haryana) in 'Very Poor' category.
Delhi's overall AQI currently in 'Very Poor' category at 339 pic.twitter.com/M2fKfjLuiC
वलसाड में चुनावी रैली, सामूहिक विवाह में भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे. यहां पीएम मोदी वलसाड में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम मोदी एक सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 552 लड़कियों के सामूहिक विवाह का कार्यक्रम है.