Breaking News Live: असम में जान गंवाने वाले पुलिस के जवान के परिजनों के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी
Breaking News Live: जम्मू-कश्मीर के देर शाम जम्मू में सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने कहा कि देर शाम जम्मू में सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. मामले की पुष्टि के लिए मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
मुख्य बातें
Breaking News Live: जम्मू-कश्मीर के देर शाम जम्मू में सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने कहा कि देर शाम जम्मू में सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. मामले की पुष्टि के लिए मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
लाइव अपडेट
असम में जान गंवाने वाले पुलिस के जवान के परिजनों के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि असम पुलिस के जवान जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है, उनके आश्रित परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इससे करीब 400 परिवार लाभान्वित होंगे. 162 नए पुलिस स्टेशनों के निर्माण के लिए 525 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
कोर्ट में पेश करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई पंजाब पुलिस
दिल्ली कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब कोर्ट में पेश करने के लिए पंजाब पुलिस को ट्रांजिट रिमांड दे दी है. उसे पंजाब पुलिस की मुक्तसर साहिब पुलिस ने आज एक अन्य प्राथमिकी में एक होटल के मालिक को आपराधिक रूप से डराने और धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया.
जम्मू-कश्मीर की शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि शोपियां के वाथो इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
इंडोनेशियाई पुलिस थाने के बाहर विस्फोट, कई घायल
इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में बुधवार को एक पुलिस थाने के बाहर एक व्यक्ति ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले मुस्लिम राष्ट्र में आत्मघाती हमलों की कड़ी में यह नया मामला है. बांडुंग के पुलिस प्रमुख अश्विन सिपयुंग ने कहा कि एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल से अस्ताना अन्यार पुलिस थाने में प्रवेश करने की कोशिश की और जहां पुलिस अधिकारी सुबह की सभा के लिए कतार में खड़े थे, वहां उसने खुद को उड़ा लिया. विस्फोट में तीन अधिकारी घायल हो गए.
मध्य प्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरा बच्चा, राहत-बचाव कार्य जारी
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है. बैतूल की एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि बच्चे को बचान के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मशीनें लगातार खुदाई कर रही हैं. हमने 45 फीट खुदाई का लक्ष्य रखा है. बच्चे की हालत स्थिर है. हम कैमरे के जरिए उसकी निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन 4-5 घंटे और जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि खेत मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम एलएसी में एकतरफा बदलाव नहीं करेंगे बर्दाश्त
कूटनीतिक तौर पर हम चीनियों के साथ स्पष्ट हैं कि हम एलएसी में एकतरफा बदलाव की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर वे ऐसा करना जारी रखते हैं और ऐसी ताकतें बनाते हैं जो सीमा क्षेत्र में गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं तो हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं और यह असामान्यता पिछले कुछ वर्षों में स्पष्ट है.
मवेशी तस्करी मामले में 2 दिसंबर को 1.58 करोड़ रुपये मूल्य की 32 संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया
प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में मवेशी तस्करी मामले में 2 दिसंबर को 1.58 करोड़ रुपये मूल्य की 32 संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. ईडी के अधिकारियों ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए यह बताया कि ये संपत्तियां सहगल हुसैन और उनके परिवार के सदस्यों की हैं.
संसद पहुंचे पीएम मोदी, कुछ ही देर में शीतकालीन सत्र होगा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन सत्र के लिए संसद भवन पहुंच चुके है. मोदी मोदी ने कहा कि आज शीतकालीन सत्र का पहला दिन है. जी-20 के अध्यक्षता पर पीएम मोदी ने बात करते हुए कहा कि भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ाता जा रहा है. ऐसे समय जी-20 की मेजबानी भारत के लिए बड़ा अवसर है.
This #G20Summit isn't just a diplomatic event, it's an opportunity to display India's capability before the world. Such a large country, mother of democracy, such diversity, such capability-it's an opportunity for world to know India &for India to show its capability to world: PM pic.twitter.com/SE0KSmIPoc
— ANI (@ANI) December 7, 2022
Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, 16 नए बिल पेश करने की तैयारी में सरकार
कुछ ही देर में शीतकालीन सत्र होगा शुरू, तृणमूल कांग्रेस लेगी हिस्सा
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज होगी. साथ ही तृणमूल कांग्रेस आज संसद में विपक्ष की बैठक में भी हिस्सा ले रही है. बता दें कि कुछ ही देर में शीतकालीन सत्र शुरू होगा.
तृणमूल आज संसद में विपक्ष की बैठक में भी हिस्सा ले रही है। कुछ ही देर में शीतकालीन सत्र शुरू होगा।#WinterSession
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2022
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान के दारा स्टेशन से शुरू
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान के दारा स्टेशन से शुरू हुई.
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumed from Dara Station, Rajasthan today. pic.twitter.com/QNhnGIhlue
— ANI (@ANI) December 7, 2022
विश्व कप के लिए पाकिस्तान नेत्रहीन क्रिकेट टीम के 34 खिलाड़ियों के नामों को मंजूरी
गृह मंत्रालय (एमएचए) ने जांच के बाद भारत में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान नेत्रहीन क्रिकेट टीम के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों के नामों को मंजूरी दे दी है. गृह मंत्रालय वीजा जारी नहीं करता है. यह विदेशी उच्चायोग का फैसला है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
दिल्ली एम्स सहित कई प्रमुख सरकारी अस्पतालों में डेटाबेस के कथित उल्लंघन पर चर्चा की मांग
सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर दिया है और दिल्ली एम्स सहित देश भर के कई प्रमुख सरकारी अस्पतालों में डेटाबेस के कथित उल्लंघन पर चर्चा की मांग की है.
CPI MP Binoy Viswam has given the suspension of Business Notice under Rule 267 in Rajya Sabha and demanded discussion over the reported breach of databases at several prominent government hospitals across the country, including Delhi AIIMS.
— ANI (@ANI) December 7, 2022
शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद को संबोधित करेंगे विदेश मंत्री
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद को संबोधित करेंगे. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में "भारत की विदेश नीति में नवीनतम विकास पर" एक बयान देंगे.
EAM Dr S Jaishankar to address the Parliament today, on the first day of the Winter Session
— ANI (@ANI) December 7, 2022
(File pic) pic.twitter.com/X7XDyhbvu7
सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई देने के बाद तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के देर शाम जम्मू में सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने कहा कि देर शाम जम्मू में सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. मामले की पुष्टि के लिए मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर | देर शाम जम्मू में सिधरा ब्रिज चेकिंग प्वाइंट के पास धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। मामले की पुष्टि के लिए मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है: चंदन कोहली, एसएसपी जम्मू (06.12)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2022