18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: दिल्ली सदर बाजार में इमारत की सीढ़ी गिरने से एक व्यक्ति घायल

गुवाहाटी में असम राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सर्दियों के दौरान जानवरों को गर्म रखने के लिए हीटर लगाए हैं. चिड़ियाघर कर्मचारी आर डेका ने बातचीत के क्रम में बताया कि हमने यहां जानवरों के लिए हीटर की व्यवस्था की है और अन्य निवारक उपाय किए हैं ताकि वे ठंड से पीड़ित न हों. 26 नवंबर को एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने का मामले के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.

लाइव अपडेट

दिल्ली सदर बाजार में इमारत की सीढ़ी गिरने से एक व्यक्ति घायल

दिल्ली सदर बाजार में आज एक इमारत की सीढ़ी गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने बताया, प्रथम दृष्टया यह पानी की पाइप में विस्फोट होने से लग रहा है. कोई आग या किसी रसायन की गंध नहीं आ रही है. पुलिस ने बताया, क्राइम और और एफएसएल की टीमें साइट पर जा रही हैं. DCP नॉर्थ, दिल्ली ने बताया, 6:15 बजे के करीब थाना सदर बजार में एक दुकान में ब्लास्ट की तरह कुछ हुआ है. FSL और क्राइम टीमें मौके पर बुलाई गई हैं, वे जांच करेंगे. हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है उसका इलाज जारी है, वे खतरे से बाहर है.

गृह मंत्रालय ने हिजबुल संचालक डॉ आसिफ मकबूल डार UAPA के तहत आतंकवादी घोषित किया

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने हिजबुल मुजाहिदीन के संचालक डॉ आसिफ मकबूल डार को यूएपीए 1967 के तहत एक 'आतंकवादी' के रूप में नामित किया है. जम्मू और कश्मीर का निवासी डार वर्तमान समय में सऊदी अरब में रहता है.

कंझावला मामला: अदालत ने आरोपी अंकुश खन्ना को जमानत दी

कंझावला मामले में आरोपियों का कथित तौर पर बचाव करने वाले अंकुश खन्ना को कोर्ट ने शनिवार को जमानत दे दी. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने वाले खन्ना को यह देखते हुए जमानत दे दी कि उसके खिलाफ लगे आरोप जमानती हैं. न्यायाधीश ने कहा कि जांच अधिकारी (आईओ) के अनुसार, खन्ना ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि आरोपी दीपक वाहन चला रहा था. हालांकि, अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी अमित गाड़ी चला रहा था.

हैदराबाद में निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल

हैदराबाद में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि हादसे में एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया, यह घटना कुकटपल्ली थाना क्षेत्र के शांति नगर की है.

चेतन शर्मा फिर बने चयन सिमित के अध्यक्ष

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को एक बार फिर से चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. बीसीसीआई ने नयी चयन समिति का ऐलान करते हुए पूर्व क्रिकेटर पर एक बार फिर से इस पद के लिए भरोसा जताया है. नयी चयन समिति में कुछ और नाम शामिल हैं, जिसमें पूर्व क्रिकेटर शिव सुंदर दास और सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ हैं.

डॉ बलबीर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली, पटियाला ग्रामीण से हैं आप विधायक

पटियाला ग्रामीण से आप विधायक बलबीर सिंह ने चंडीगढ़ के राजभवन में पंजाब कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली.

एयर इंडिया के यात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिन का न्यायिक हिरासत

26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने का मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आरोपित शंकर मिश्रा को मेडिकल जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल लाया गया

26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया में सहयात्री के ऊपर पेशाब करने वाले आरोपित शंकर मिश्रा को मेडिकल जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल लाया गया. उसे दिल्ली पुलिस ने कल रात बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था.

एयर इंडिया के सीईओ ने विमान में पेशाब करने की घटना के लिए माफी मांगी

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने नवंबर में न्यूयॉर्क से आई एक उड़ान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने की घटना के लिए शनिवार को माफी मांगी और कहा कि चालक दल के चार सदस्यों तथा एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा एअरलाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा कर रही है.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री फ़ौजा सिंह सरारी ने दिया इस्तीफा

पंजाब से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां कैबिनेट मंत्री फ़ौजा सिंह सरारी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है.

आईजीआई थाने ले जाया जा रहा है पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा

26 नवंबर को एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को आईजीआई थाने ले जाया जा रहा है. उसे दिल्ली पुलिस ने कल रात बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था. डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी शंकर मिश्रा को बीती रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. वह थाना संजय नगर क्षेत्र के होमस्टे में रह रहा था. जांच की जा रही है. कुछ क्रू मेंबर्स और सह-यात्रियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

MCD चुनाव को लेकर LG आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन

MCD चुनाव को लेकर LG आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. बता दें कि दिल्ली में एलजी के आवास का घेराव करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शुरुआत में जुटे और वहां आप नेता आतिशी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद है.

पुलिस कांस्टेबल को चाकू मारने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

कर्नाटक में कल हुबली ग्रामीण पुलिस थाने के भंडीवाड़ चौकी पर एक पुलिस कांस्टेबल को चाकू मारने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह जानकारी हुबली ग्रामीण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डी. उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के साथ उसका झगड़ा हुआ और इसके कारण उसने कांस्टेबल को चाकू मार दिया.

सहयात्री पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार, बेंगलुरु में छिपा था आरोपी

26 नवंबर को एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने का मामले के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.

गृह मंत्रालय ने अरबाज़ अहमद मीर को एक आतंकवादी के रूप में किया नामित

गृह मंत्रालय ने कल अरबाज़ अहमद मीर को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत एक आतंकवादी के रूप में नामित किया. जम्मू-कश्मीर से संबंधित, मीर वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित है और सीमा पार से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लिए काम कर रहा है. मीर टारगेट किलिंग में शामिल है और जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शिक्षिका रजनी बाला की हत्या में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में उभरा है. वह कश्मीर घाटी में आतंकवाद के समन्वय में भी शामिल है और सीमा पार से अवैध हथियार, गोला-बारूद या विस्फोटक ले जाकर आतंकवादियों का समर्थन करता है.

सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, दुबई टेनिस चैम्पियनशिप होगा आखिरी टूर्नामेंट

दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में दुबई में होने वाला टेनिस चैम्पियनशिप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा.

सर्दियों के दौरान जानवरों को गर्म रखने के लिए चिड़ियाघर में लगाए गए हीटर

गुवाहाटी में असम राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सर्दियों के दौरान जानवरों को गर्म रखने के लिए हीटर लगाए हैं. चिड़ियाघर कर्मचारी आर डेका ने बातचीत के क्रम में बताया कि हमने यहां जानवरों के लिए हीटर की व्यवस्था की है और अन्य निवारक उपाय किए हैं ताकि वे ठंड से पीड़ित न हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें