लाइव अपडेट
राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा पर बीएसफ और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी
राजस्थान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा पर शुक्रवार देर शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि भारत में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने सीमा पार के अपने समकक्षों के साथ एक फ्लैग मीटिंग बुलाई है, जिसके शनिवार को अनूपगढ़ सेक्टर में होने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि समझा जा रहा है कि भारत की तरफ कुछ स्थानीय लोगों की आवाजाही के कारण पहले पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई जिसका बीएसएफ के जवानों ने भी जवाब दिया. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के मोर्चे पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी का यह बिरला मामला है. अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा गुजरात, पंजाब और जम्मू से भी गुजरती है.
पदयात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर जगमोहन रेड्डी की बहन एस शर्मिला का अनशन शुरू
वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) ने शुक्रवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगमोहन रेड्डी की बहन और उनकी पाटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी ने अपनी राज्यव्यापी पदयात्रा जारी रखने की कथित अनुमति नहीं मिलने के विरोध में हैदराबाद में पार्टी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया.
11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और एम्स का उद्घाटन करेंगे.
दो नव निर्वाचित पार्षद समेत दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष 'आप' में शामिल
एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के महज दो दिनों के बाद कांग्रेस की दो नव निर्वाचित पार्षद और पार्टी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष अली मेहदी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए.
जनसंख्या नियंत्रण के प्रावधान वाला गैर सरकारी बिल लोकसभा में पेश
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण करने के प्रावधान वाला एक गैर-सरकारी विधेयक शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया. गोरखपुर से लोकसभा सदस्य ने गैर सरकारी कामकाज के तहत सदन में ‘जनसंख्या नियंत्रण विधेयक, 2019’ पेश किया. इसके अलावा कई अन्य गैर सरकारी विधेयक लोकसभा में पेश किए गए. जनता दल (यूनाइटेड) के आलोक कुमार सुमन ने दवाओं की कीमत निर्धारित करने वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया. द्रमुक की टी सुमथि ने निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों और विधवाओं के लिए आवासीय सुविधा के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक पेश किया.
राज्यसभा में पेश किया गया समान नागरिक संहिता विधेयक
विपक्षी सदस्यों ने निजी सदस्यों के विधायी कार्य के दौरान राज्यसभा में भाजपा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा द्वारा भारत में समान नागरिक संहिता विधेयक, 2020 पेश किए जाने का विरोध कियाण्
राजीव शुक्ला एवं भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिभा सिंह के साथ की बैठक
हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला और पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और अन्य नेताओं के साथ शिमला के एक होटल में बैठक की.
श्रद्धा के पिता ने कहा-पुलिस ने अगर मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती
श्रद्धा के पिता ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा-पुलिस ने अगर मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती. पुलिस के रवैये की वजह से मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
चक्रवाती तूफान मैंडूस के प्रभाव से चेन्नई में बारिश
चक्रवाती तूफान मैंडूस खतरनाक रूप लेता जा रहा है और इसके प्रभाव से चेन्नई में बारिश हो रही है. अगले कुछ घंटों में इसके और भी जोर पकड़ने की आशंका है.
आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उनकी पेशी हुई.
गैस सिलेंडर विस्फोट में चार लोगों की मौत, महिलाओं और बच्चों सहित 60 शादी के मेहमान घायल
राजस्थान के जोधपुर के भुंगरा गांव में गुरुवार को हुए गैस सिलेंडर विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और महिलाओं और बच्चों सहित 60 शादी के मेहमान घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पानी के टैंकरों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. ताजा जानकारी यह है कि राहत और बचाव कार्य जारी है.
Rajasthan: 4 killed, over 60 wedding guests injured in gas cylinder explosion in Jodhpur
— ANI Digital (@ani_digital) December 9, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/HNzQlJfHn4#Jodhpur #Rajasthan #CylinderExplosion pic.twitter.com/9w2XfRBeFz