Breaking News: बैंक कर्मचारी करेंगे दो दिनों की हड़ताल, मांगों पर सुनवाई नहीं होने का विरोध
Breaking News: चंडीगढ़ पुलिस ने कल एक गिरोह के दो सदस्यों बंधन शर्मा और अमन सोनकर को गिरफ्तार किया और अंबाला जिले में उनके कब्जे से पांच कारतूस के साथ सात अवैध देशी पिस्तौल बरामद किए. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता शरद यादव को दिल्ली के छतरपुर स्थित उनके आवास पर परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दिया.
मुख्य बातें
Breaking News: चंडीगढ़ पुलिस ने कल एक गिरोह के दो सदस्यों बंधन शर्मा और अमन सोनकर को गिरफ्तार किया और अंबाला जिले में उनके कब्जे से पांच कारतूस के साथ सात अवैध देशी पिस्तौल बरामद किए. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता शरद यादव को दिल्ली के छतरपुर स्थित उनके आवास पर परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दिया.
लाइव अपडेट
बैंक कर्मचारि करेंगे दो दिनों की हड़ताल
बैंक कर्मचारी संगठनों का संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कई मांगों को लेकर 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. मंच ने शुक्रवार को बयान में कहा कि मुंबई में बृहस्पतिवार को हुई बैठक के दौरान भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की ओर से मांगों पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने के कारण हमने 30 और 31 जनवरी को हड़ताल करने का फैसला किया है. (भाषा)
आरोपीयों ने पी रखी थी शराब
कंझावला मौत मामले में चौंकाने वाली बात सामने आयी है. आरोपियों की एफएसएल रोहिणी की ब्लड सैंपल रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कार में सवार चारों आरोपियों ने शराब का सेवन किया था. बता दें FSL ने आज रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी थी.
Tweet
एलजी के कई आदेश अवैध- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उपराज्यपाल के कई आदेश अवैध है. बता दें, आज यानी शुक्रवार को एलजी वीके सक्सेना से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई.
पीड़ित परिजनों से अमित शाह ने की फोन पर बात
जम्मू और कश्मीर में ढांगरी हमले के पीड़ित परिजनों से गृहमंत्री अमित शाह ने बात की. अमित शाह ने कहा कि खराब मौसम के कारण वो उनसे मिलने नहीं जा सके. वहीं हमले के पीड़ितों की मां सरोज बाला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमारे साथ फोन पर बातचीत की. उन्होंने अपनी अगली यात्रा पर हमसे मिलने का आश्वासन दिया. पीड़िता ने कहा कि मैंने अपने दोनों बेटों को ढांगरी हमले में खो दिया और मैंने उनसे आग्रह किया कि वे हमें न्याय दें और उनके हत्यारों को कड़ा जवाब दें.
Tweet
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के दफ्तर के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन कर रहे है.
एफएसएल रोहिणी ने सौंपी आरोपियों की ब्लड सैंपल
कंझावला मौत मामले में एफएसएल रोहिणी ने आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी. इससे यह पता चलेगा कि उन्होंने उस रात शराब पी थी या नहीं. एफएसएल ने क्राइम सीन रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी है. एफएसएल आज शाम 5 बजे तक मृतक की विसरा रिपोर्ट सौंपेगी.
Tweet
राम लला की मूर्ति खड़ी होनी चाहिए, बोले चंपत राय
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि विद्वानों का विचार है कि राम लला की मूर्ति खड़ी होनी चाहिए. ये लगभग 5.5 फीट का होगा. राम के जीवन के 100 प्रसंग पत्थरों में उभारे जाएंगे. चारो ओर बनने वाले परकोटा की खुदाई शुरू हो गई है..चार कोने पर चार मंदिर होंगे. उन्होंने कहा कि पिलर, बीम के ऊपर छत का काम लगभग अक्टूबर में खत्म हो जाएगा. 2023 में ग्राउंड फ्लोर का काम हो जाएगा. खंभों और दीवारों पर करीब 7000 मूर्तियां बननी है उसके लिए मूर्तिकार ढूंढने का काम किया जा रहा है.
जोशीमठ पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा
जोशीमठ पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो भी क्षेत्र प्रभावित हैं वहां से लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है. अंतरिम राहत के रूप में डेढ़ लाख रुपए की सहायता देना कल से प्रारंभ कर दिया गया है. अभी किसी के घर को तोड़ा नहीं जा रहा है बल्कि केवल घर खाली कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वहां पर सर्वे करने वाली टीम काम कर रही है. वहां 60% से अधिक चीजें सामान्य रूप से चल रही हैं. हम पुनर्वास की कार्रवाई पूरी तैयारी के साथ कर रहे हैं.
अमित शाह जम्मू पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू पहुंच चुके हैं. राजौरी में आतंकी हमले के शिकार परिवारों से वे आज मुलाकात करने वाले हैं.
एकनाथ शिंदे ने नासिक-शिर्डी हाईवे बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया, 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक-शिर्डी हाईवे पर हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है, मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
कंझावाला मौत मामले में गृह मंत्रालय ने आरोपियों पर धारा 302 लगाने का निर्देश- सूत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंझावाला मौत मामले में गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किया गया है. मंत्रालय ने जारी निर्देश में दिल्ली पुलिस को कहा गया है कि इस घटना में हत्या से संबंधित धाराएं लगाए जाएं. गृह मंत्रालय ने आरोपियों पर धारा 302 लगाने का निर्देश दिया गया है.
शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेजा
एक 21 वर्षीय महिला ने बृजेश पाल (22) पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि डिंडोशी थाने में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी को कल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेजा है.
A man, Brijesh Pal (22) has been arrested after a 21-year-old woman accused him of raping her on the promise of marrying her. Case registered at Dindoshi PS. The accused was arrested yesterday and was presented in court, the court sent the accused to police custody: Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 13, 2023
उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गयी तीव्रता
उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. साथ ही बता दें कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गयी है.
शरद यादव को दिल्ली के छतरपुर स्थित उनके आवास पर परिवार के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता शरद यादव को दिल्ली के छतरपुर स्थित उनके आवास पर परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दिया. जानकारी हो कि बीती रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया.
हरियाणा पुलिस को मिली सफलता, सात अवैध देशी पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार
चंडीगढ़ पुलिस ने कल एक गिरोह के दो सदस्यों बंधन शर्मा और अमन सोनकर को गिरफ्तार किया और अंबाला जिले में उनके कब्जे से पांच कारतूस के साथ सात अवैध देशी पिस्तौल बरामद किए. हरियाणा पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सीआईए की टीम ने दोनों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया था.
Chandigarh | Police arrested two members yesterday namely Bandhan Sharma & Aman Sonkar of a gang and seized seven illegal country-made pistols along with five cartridges from their possession in Ambala district. Both were arrested in separate cases by the CIA team: Haryana Police
— ANI (@ANI) January 13, 2023