Breaking News: दिल्ली में कक्षा 9 और 12 के छात्रों के लिए रेमेडियल क्लास सस्पेंड
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार सुबह होगा. सूत्रों ने बताया कि यह समारोह आज सुबह शिमला के राजभवन में होगा. इससे पहले शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पार्टी आलाकमान को 10 लोगों की सूची सौंपी गई है और हिमाचल प्रदेश सरकार पहली कैबिनेट बैठक के बाद जल्द ही राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी.
मुख्य बातें
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार सुबह होगा. सूत्रों ने बताया कि यह समारोह आज सुबह शिमला के राजभवन में होगा. इससे पहले शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पार्टी आलाकमान को 10 लोगों की सूची सौंपी गई है और हिमाचल प्रदेश सरकार पहली कैबिनेट बैठक के बाद जल्द ही राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी.
लाइव अपडेट
दिल्ली सरकार ने स्कूलों में कक्षा 9 और 12 के छात्रों के लिए रेमेडियल क्लास सस्पेंड किया
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 और 12 के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश/अवकाश के दौरान रेमेडियल क्लास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कक्षा 10 और 12 के लिए प्रायोगिक परीक्षा/परियोजना मूल्यांकन/आंतरिक मूल्यांकन कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को बताया कांतिकारी
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को क्रांतिकारी बताया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी का व्यक्तित्व युवाओं के लिए ज्ञान का प्रतीक बन गया है. देश ने इससे पहले ऐसी कोई यात्रा नहीं देखी. उनका लक्ष्य अच्छा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर पर की आरती
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा में हैं. जहां उन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर पर आरती की.
चीन में सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल
पूर्वी चीन के जियांक्सी प्रांत में रविवार को एक ट्रक ने शवयात्रा में शामिल लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सरकारी मीडिया ने यहां एक संक्षिप्त खबर दी कि यह बड़ा सड़क हादसा नानचांग काउंटी में हुआ है तथा घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को पीएम मोदी 13 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नदी में चलने वाला क्रूज जहाज एमवी गंगा विलास शुक्रवार को वाराणसी से अपने पहले सफर पर रवाना होगा. इस दौरान वह 3,200 किलोमीटर से अधिक लंबा सफर तय करेगा. यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल पर पहुंचेगा.
रंगों की राजनीति पर बोले अनुराग ठाकुर, हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं
रंगों की राजनीति के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम पासपोर्ट का रंग नहीं, खून के रिश्ते मानते हैं. दुनिया के किसी भी देश में कोई भी भारतीय किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय का हो वह भारतीय है. वह हमारे परिवार का हिस्सा है. इसलिए हम एक होकर देश के लिए काम कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले- जल्द ही मंत्रिमंडल का और विस्तार होगा
हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधायकों ने कार्य को सुचारू रूप से चलाया. जो उंगली उठाते थे उनके पास कहने को कुछ नहीं था इसलिए उंगली उठाते थे. आज हमने ईमानदार स्वच्छ छवि के लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी है. जल्द ही मंत्रिमंडल का और विस्तार होगा.
11 जनवरी को वाशिंगटन में होगी भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक
भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (TPF) की बैठक वाशिंगटन में 11 जनवरी को होगी. वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. टीपीएफ दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के मुद्दों को सुलझाने का मंच है. टीपीएफ के पांच केंद्रित समूह कृषि, निवेश, नवोन्मेषण तथा रचनात्मकता (बौद्धिक संपदा अधिकार), सेवाएं और शुल्क तथा गैर-शुल्क बाधाएं है.
डर, नफरत, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ है भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र के पास मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को हर जगह जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा डर, नफरत, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ है.
हिमाचल प्रदेश में 3 रुपये महंगा हुआ डीजल, सुक्खू सरकार ने बढ़ाया VAT
हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैट लगभग 3 रुपये बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब 83.02 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर कीमत 86.05 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि, पेट्रोल पर वैट भी लगभग 0.55 पैसे कम किया गया है, जो सस्ता होकर अब 95.07 पर बिक रहा है.
शहबाज सरकार को फिर होना पड़ा शर्मिंदा, IMF ने PAK पीएम के दावे को बताया झूठ
पाकिस्तान की शहबाज सरकार की कई बार अपने गलत दावों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती हो चुकी है. एक बार फिर पाक सरकार को शर्मिंदा होना पड़ा है. इस बार आईएमएफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने पाक पीएम को कॉल किया था.
जोशीमठ में जमीन धंसने के मामले में PMO आज करेगा हाई लेवल मीटिंग
जोशीमठ में जमीन धंसने के मामले में आज पीएमओ हाई लेवल मीटिंग करेगा. इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, कैबिनेट सचिव, एनडीएमए और उत्तराखंड सरकार के अधिकारी जोशीमठ संकट पर हो रही इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इधर, ज्योतिर्मठ प्रशासन ने कहा है कि जोशीमठ में स्थिति गंभीर बनी हुई है, क्योंकि इमारतों और संरचनाओं में दरारें पड़ना जारी हैं. हमारे गणित की इमारत में दरारें आ गई हैं. विकास अब विनाश का कारण बन गया है. क्योंकि, पनबिजली परियोजनाओं, सुरंगों ने हमारे शहर को प्रभावित किया है.
महाराष्ट्र के हिंगोली में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट किया कि भूकंप के झटके सुबह साढ़े चार बजे महसूस किए गए और भूकंप जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में केंद्रित था.
युवा देश की सबसे अधिक उत्पादक और गौरवशाली संपत्ति: अनुराग ठाकुर
इंदौर में आयोजित युवा भारतीय प्रवासी दिवस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा देश की सबसे अधिक उत्पादक और गौरवशाली संपत्ति है. युवाओं में ऊर्जा है, नवप्रवर्तन का जुनून है. हम रोजाना युवा पीढ़ी की प्रेरक कहानियों से रूबरू होते हैं जो कुछ नवोन्मेषी लाते हैं और क्रियान्वित करते हैं.
भारत में कोरोना के 163 नए मामले, उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 2,423 हुई
भारत में कोविड-19 के 163 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,423 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ दर्ज की गई. संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,720 हो गई है. इसमें दो मरीज केरल से हैं, जिनकी कोविड-19 से मृत्यु की पुष्टि के बाद इसे आंकड़े में शामिल किया गया है.
हिमाचलप्रदेश मंत्रिपरिषद विस्तार: सोलन सीट से 3 बार के विधायक धनीराम शांडिल ने शपथ ली
हिमाचल प्रदेश में आज सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया गया. सोलन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक धनीराम शांडिल ने शपथ ली. इसके साथ ही शिल्लाई से विधायक हर्षवर्धन चौहान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जगत सिंह नेगी और जुब्बल कोटखाई से विधायक रोहित ठाकुर ने शपथ ली.
सुक्खू सरकार का कुछ देर में मंत्रिमंडल विस्तार, ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
हिमाचल प्रदेश में आज यानि 8 जनवरी को सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होगा. कांगड़ा से चंद्र कुमार, सोलन से धनीराम शांडिल, सिरमौर से हर्षवर्द्धन चौहान, शिमला से रोहित ठाकुर और किन्नौर से जगत सिंह नेगी को मंत्री बनाया जाना लगभग तय है.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घने कोहरे के बीच कांग्रेस समर्थकों ने शर्ट उतारकर डांस किया
हरियाणा के करनाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घने कोहरे के बीच कांग्रेस समर्थकों ने शर्ट उतारकर डांस किया. बताते चलें कि राहुल गांधी ने करनाल से कुरुक्षेत्र के लिए सुबह करीब सात बजे यात्रा शुरू की है.
कड़ाके की ठंड के बीच हवाईअड्डे पर दृश्यता बहुत कम, कई विमान में हुई देरी
राष्ट्रीय राजधानी में भीषण कोहरे और ठंड के कारण कई विमान में देरी हुई. दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों का कहना है कि कड़ाके की ठंड के बीच हवाईअड्डे पर दृश्यता बहुत कम है.
नवीन पटनायक ने सिंधिया के साथ भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए सीधी उड़ान सेवा का किया उद्घाटन
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ओडिशा हॉकी विश्व कप से पहले भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन किया, जो 13 जनवरी से शुरू होगा.
Odisha CM Naveen Patnaik along with Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia (via video-conferencing)& Union Minister Dharmendra Pradhan inaugurated direct flight services from Bhubaneswar to Rourkela ahead of Odisha Hockey World Cup which will begin on January 13 (7.1) pic.twitter.com/ICyAPvA2c8
— ANI (@ANI) January 8, 2023
आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी, दो आतंकवादी ढेर, इलाके की घेराबंदी की गयी
धांगरी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है. व्हाइट नाइट कॉर्प्स के अधिकारियों ने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि बालाकोट में सीमा बाड़ पर तैनात सतर्क सैनिकों ने अब तक दो आतंकवादियों का पता लगाया और उन्हें मार गिराया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और कार्रवाई जारी है.
Operations to nab terrorists involved in the Dhangri attack continue. Alert troops deployed on the border fence in Balakot detected and neutralised two terrorists so far. The area has been cordoned off and operations are in progress: White Knight Corps
— ANI (@ANI) January 8, 2023
पूर्वी चीन में सड़क दुर्घटना में 17 की मौत, 22 अन्य लोग घायल
एएफपी समाचार एजेंसी ने सरकारी मीडिया के हवाले से बताया गया कि पूर्वी चीन में सड़क दुर्घटना में 17 की मौत हो गयी है और 22 अन्य लोग घायल हो गए है.
"17 killed, 22 injured in road traffic accident in eastern China," reports AFP News Agency citing state media
— ANI (@ANI) January 8, 2023
दिल्ली में व्यक्ति ने दोस्त की हत्या की, शव को किया आग के हवाले
उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में कथित तौर पर दोस्त की हत्या करने और उसका शव जलाने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान वजीराबाद के रहने वाले मुनीशद्दीन के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि मुनीशद्दीन का मृतक की पत्नी के साथ कथित तौर पर संबंध था.
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज, राजभवन में होगा कार्यक्रम
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार सुबह होगा. सूत्रों ने बताया कि यह समारोह आज सुबह शिमला के राजभवन में होगा. इससे पहले शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पार्टी आलाकमान को 10 लोगों की सूची सौंपी गई है और हिमाचल प्रदेश सरकार पहली कैबिनेट बैठक के बाद जल्द ही राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी.
Himachal Pradesh cabinet to be expanded today
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/C11vNMCkDU#HimachalPradesh #Himachal #HimachalCM #HimachalCabinet #SukhvindersinghSukhu pic.twitter.com/ZczoYxPFew