Breaking News LIVE Updates: भाजपा ने जारी की यूपी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची
Breaking News Live Updates: बजट सत्र के दूसरे दिन आज केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश करेंगी आम बजट. झारखंड के 17 जिलों में खुलेंगे 1 से 12 तक की कक्षाएं. बिहार बोर्ट में इंटर की परीक्षा आज से शुरू. अपडेट खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.
मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: बजट सत्र के दूसरे दिन आज केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश करेंगी आम बजट. झारखंड के 17 जिलों में खुलेंगे 1 से 12 तक की कक्षाएं. बिहार बोर्ट में इंटर की परीक्षा आज से शुरू. अपडेट खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.
लाइव अपडेट
भाजपा ने जारी की यूपी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची
भाजपा ने जारी की यूपी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची,ब्रजेश पाठक को लखनऊ कैंट से टिकट.
राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत करेंगे
राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करेंगे.
बुली बाई एप केस की आरोपी श्वेता सिंह बेल के लिए मुंबई सेशन कोर्ट पहुंची
बुली बाई एप केस की मुख्य आरोपी श्वेता सिंह बेल के लिए मुंबई सेशन कोर्ट पहुंची है. उसकी जमानत याचिका पर दो फरवरी को सुनवाई होगी.
ये 100 साल के विश्वास का बजट- पीएम मोदी
बजट पर बोले पीएम मोदी ने कहा है की, ये 100 साल के विश्वास का बजट हौ जो 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है. अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा. यह बजट लोगों के लिए नई उम्मीदें और अवसर लेकर आया है. यह अधिक बुनियादी ढांचे, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक नौकरियों से भरा है.
Tweet
अमीरों का है बजट
इस साल का बजट सिर्फ अमीरों का बजट है, इसमें गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, पहले उन्होंने जो चीजें कही थीं, उसे दुबारा दोहराया है. उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स घटाया, ये अमीरों का बजट है.
Tweet
सपा ने की 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
यूपी चुनाव में सपा ने की 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
शेयर बाजार में भारी गिरावट
बजट आने के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स के साथ निफ्टी में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई है.
आज आम बजट पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश कर दिया है. बजट पेश करने के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित हो गया है.
नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे
गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत अगले तीन वर्षों में 100 नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे. 2022-23 में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का 25,000 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, 2022-23 से डिजिटल रुपया आएगा.
75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग
वित्त मंत्री ने कहा कि, देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट शुरू की जाएंगी.
शुरू की जाएगी ऑनलाइन बिल प्रणाली
वित्त मंत्री ने कहा कि, भुगतान में देरी को कम करने के लिए शुरू की जाएगी ऑनलाइन बिल प्रणाली. सभी केंद्रीय मंत्रालय इसका उपयोग करेंगे.
एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने की अपार संभावनाएं हैं. सभी हितधारकों के साथ एक एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, 2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट दिए जाएंगे.
ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, फसल का मूल्यांकन करने, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.
वन क्लास, वन टीवी चैनल का होगा विस्तार
बोली वित्त मंत्री पीएम ई-विद्या प्रोग्राम के तहत 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' का विस्तार होगा.
हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, केन्द्र सरकार हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी.
हवाई ईंधन हो गया महंगा
इधर बजट पेश हो रह है, वहां हवाई ईंधन हो गया महंगा. जी हां, बजट पेश होने से पहले सरकारी तेल कंपनियों ने आम लोगों को बड़ा झटका दिया है. कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में इजाफा कर दिया है. एटीएफ के दाम 8.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
आर्थिक वृद्धि 9.2 फीसदी रहने का अनुमान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि, आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है.
वित्त मंत्री पेश कर रही हैं आम बजट
वित्त मंत्री पेश कर रही हैं आम बजट
थोड़ी देश में पेश होगा आम बजट
थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. बीजट पेश करने से पहले कैबिनेट मीटिंग हो रही है. जिसमें पीएम मोदी पहुंच गए हैं. मंजूरी मिलने के बाद थोड़ी देश में पेश होगा आम बजट.
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.
Tweet
कोरोना वायरस के 1,67,059 नए मामले
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,67,059 नए मामले सामने आये हैं. लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं. बीते एक दिन में कोरोना से 1192 लोगों की मौत हो गई है. राहत की बात बस यही है कि कोविड से 2,54,076 लोग रिकवरी कर अपने घरों को लौट गए हैं.
Tweet
श्रीलंका नेवी ने 21 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
श्रीलंका नेवी ने 21 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया, 2 नावों को भी कब्जे में ले लिया है. (आजतक न्यूज)
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब
दिल्ली में प्रदूषण की मार, हवा की गुणवत्ता बहुत खराब, 321 पर पहुंचा AQI.
Tweet
लोकसभा में पेश होगा आम बजट
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी. बजट के बाद नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. बता दें, वित्त मंत्री आज सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी.
झारखंड में पाबंदियों में मिली छूट
झारखंड के 17 जिलों में कक्षा एक से और सात जिलों में कक्षा नौ से ऊपर के शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है. रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा जिले में कक्षा नौ व इससे ऊपर के शिक्षण संस्थान खुलेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सारेन की अध्यक्षता में सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह निर्णय लिया गया. आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्य सचिव के हस्ताक्षर के बाद अधिसूचना जारी होते ही आदेश प्रभावी होगा.
बिहार बोर्ट में इंटर की परीक्षा आज से शुरू
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षा आज यानी मंगलवार से शुरू हो रही है. परीक्षा14 फरवरी तक चलेगी. इसके लिए 38 जिलों में 1,471 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 13 लाख 45 हजार 939 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें छह लाख 97 हजार 421 छात्र और छह लाख 48 हजार 518 छात्राएं होंगी. पहले दिन पहली पाली में गणित (साइंस) और दूसरी पाली में हिंदी (आर्ट्स व वोकेशनल) की परीक्षा होगी.
Posted by: Pritish Sahay