Breaking News: गलती से भारतीय सीमा में आया पाकिस्तानी नागरिक, बीएसएफ ने पाक रेजर्स को सौंपा

Breaking News: रूसी सेना ने यूक्रेन पर 24 घंटे में 84 मिसाइलें दागी है. इस हमले में ग्यारह लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं, तुर्की में आज से राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा, जर्मनी के हैम्बर्ग में अंधाधुंध फायरिंग में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इधर, गुजरात विधानसभा में आज बीजेपी विधायक बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे. जबकि, सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में डोडा में एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.

By Samir Kumar | March 10, 2023 9:54 PM

मुख्य बातें

Breaking News: रूसी सेना ने यूक्रेन पर 24 घंटे में 84 मिसाइलें दागी है. इस हमले में ग्यारह लोगों की मौत होने की खबर है. वहीं, तुर्की में आज से राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा, जर्मनी के हैम्बर्ग में अंधाधुंध फायरिंग में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इधर, गुजरात विधानसभा में आज बीजेपी विधायक बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे. जबकि, सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में डोडा में एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.

लाइव अपडेट

भारत पहुंच गया पाकिस्तानी नागरिक

पंजाब के रास्ते गलती से एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को सीमा बाड़ से आगे पकड़ा, जबकि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर फिरोजपुर के तहत भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. वह अनजाने में पार कर गया था. शख्स के पास निजी सामान के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है. बाद में उन्हें मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया.

टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी को ईडी ने कियागिरफ्तार

बंगाल में एसएससी घोटाला मामले में ईडी ने टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी से लंबी पूछताछ की. वहीं, पूछताछ के बाद ईडी ने शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया. (टीवी न्यूज)

H3N2 वायरस को लेकर सरकार अलर्ट

H3N2 वायरस को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है. वायरस को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने समीक्षा बैठक की है. बता दें, मंत्रालय ने इस वायरस से दो लोगों के मौत की पुष्टि की है. (आजतक)

टीवी सीरियल के सेट पर आग

मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में एक टीवी सीरियल के सेट पर आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास जारी है. राहत की बात यही है कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

सोमनाथ भारती बने दिल्ली जल बोर्ड के नये उपाध्यक्ष

दिल्ली सरकार ने आज यानी शुक्रवार को सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड का नया उपाध्यक्ष बनाया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज के पास थी, लेकिन उनके मंत्री बनने से यह पद खाली हो गया था.

7 दिनों तक ईडी की रिमांड पर सिसोदिया

आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने 17 मार्च तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद 7 दिनों तक सिसोदिया ईडी की रिमांड पर रहेंगे. इस दौरान ईडी सिसोदिया से पूछताछ करेगी.

एच3एन2 वायरस मामलों में मार्च तक गिरावट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एच3एन2 वायरस पर कहा है कि मंत्रालय आईडीएसपी नेटवर्क के जरिए राज्यों में मामलों की निगरानी और ट्रैकिंग कर रहा है. मौसमी इन्फ्लुएंजा के H3N2 मामलों की कड़ी निगरानी की जा रही है. विभाग ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर आईसीएमआर ने सलाह जारी कर दी है. वहीं, विभाग ने कहा है कि मार्च के अंत तक मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों में गिरावट की उम्मीद है.

एच3एन2 वायरस से दो मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मौसमी इन्फ्लुएंजा पर कड़ी नजर रख रहा है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अबतक इसके मरीज कर्नाटक और हरियाणा में सामने आये है. इस दो राज्यों में एच3एन2 वायरस से एक-एक मौत हुई है.

एक दिवसीय भूख हड़ताल समाप्त

बीआरएस एमएलसी के कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर अपनी एक दिवसीय भूख हड़ताल समाप्त की. उनके एक दिवसीय भूख हड़ताल को कई दलों का समर्थन मिला.

सुकन्या को ईडी का समन

पशु तस्करी केस में ईडी ने पूछताछ के लिए TMC नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को समन भेजा है.

पीएम मोदी 12 मार्च को कर्नाटक का करेंगे दौरा, अपनी यात्रा के दौरान करेंगे रोड शो!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. इस साल पीएम छठी बार कर्नाटक जाएंगे. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान एक रोड शो करेंगे. साथ ही विकास से जुड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे.

सीबीआई के समक्ष पेश हुए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद अविनाश रेड्डी

आंध्र प्रदेश के कडप्पा से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य वाई एस अविनाश रेड्डी 2019 में राज्य के पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में शुक्रवार को यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों के सामने पेश हुए. अविनाश रेड्डी तीसरी बार केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश हुए, जो विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले की जांच कर रही है.

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के सामने मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के सामने मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया.

बीजेपी ने कर्नाटक में चुनाव अभियान समिति और प्रबंधन समिति का गठन किया

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में प्रदेश चुनाव अभियान समिति का गठन किया. पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को सौंपी है.

कोविड-19 के बाद भारत में H3N2 वायरस का कहर, अब तक 6 लोगों की मौत

कोविड-19 के बाद भारत में H3N2 वायरस का कहर जारी है. देश में इसके संक्रमण से अब तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इन सबके बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,30,779 लोगों की जान जा चुकी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,55,439 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

पंजाब विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बजट पेश

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य विधानसभा में 2023-24 के लिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बजट का प्रस्ताव रखा.

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर NCP विधायकों ने कद्दू लेकर सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायकों ने कद्दू लेकर शिंदे सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सचिवालय में अपने विभाग स्वास्थ्य, जल और उद्योग एवं शहरी विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाला.

बजट के बाद वेबिनार में बोले पीएम मोदी, सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है

महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर बजट के बाद वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सहकारिता क्षेत्र में महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है. आने वाले वर्षों में 2 लाख से अधिक बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों-डेयरी सहकारी समितियों और मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना की जाएगी.

मुंबई के ठाणे में एक निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में ठाणे के मुंब्रा इलाके में स्थित एक निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. ठाणे नगर निगम की ओर से बताया गया कि आगजनी की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पद संभालने से पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज, बोले- पूरी करेंगे उम्मीदें

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने पद संभालने से पहले दिल्ली के कालकाजी मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों की उम्मीदें पूरी करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे.

पहले से ज्यादा ताकतवर हुए शी जिनपिंग! तीसरी बार लगी राष्ट्रपति बनने पर मुहर

नेशनल पीपल्स कांग्रेस की 14वीं बैठक में Xi Jinping के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई है जिससे उनकी ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी. शुक्रवार को उन्हें राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल दिया गया.

गुरदासपुर में बॉर्डर पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने 32 राउंड फायरिंग कर खदेड़ा

पंजाब के गुरदासपुर में बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया. जिसको BSF ने 32 राउंड फायरिंग कर खदेड़ दिया. इससे पहले गुरुवार को बीएसएफ ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया. वो जीरो लाइन को क्रास करके भारतीय सीमा में घुस रहा था. तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही.

नाइजीरिया के लागोस में ट्रेन से भिड़ी बस, हादसे में 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

नाइजीरिया के लागोस में गुरुवार को ट्रेन के यात्री बस से टकरा जाने से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग धायल हो गए. देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

जर्मनी के हैम्बर्ग में अंधाधुंध फायरिंग से कोहराम, गोलीबारी में 7 लोगों की मौत, 8 से ज्यादा घायल

जर्मनी शहर हैम्बर्ग के एक चर्च में रविवार को अचानक फायरिंग हो गई. घटना में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कम से कम सात लोगों की जान भी चली गई. जर्मनी पुलिस ने गुरुवार को बताया कि फायरिंग रात करीब 9:15 बजे हुई.

रूस ने यूक्रेन पर 24 घंटे में 84 मिसाइलें दागी, 11 लोगों की मौत

रूसी सेना ने 24 घंटे में यूक्रेन के कई शहरों में करीब 84 मिसाइलें दागी है, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए है. यूक्रेन के अधिकारियों यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version