Breaking News मुंबई की अदालत ने संजय राउत की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ाई

Breaking News Live Updates: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार की ओर से एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के GNCDT की आबकारी नीति संबंधित एक मामले की चल रही जांच में एक अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से मुलाकात की. विदेश मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2024 3:25 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live Updates: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार की ओर से एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के GNCDT की आबकारी नीति संबंधित एक मामले की चल रही जांच में एक अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से मुलाकात की. विदेश मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

लाइव अपडेट

मुंबई की अदालत ने संजय राउत की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ाई

मुंबई की एक विशेष अदालत ने धनशोधन के एक मामले के सिलसिले में जेल में बंद शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत सोमवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी. धन शोधन के इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है. राउत को हिरासत की अवधि सोमवार को खत्म होने पर विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में पेश किया गया. राउत की जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने उनकी हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी. ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) अनिल सिंह ने सोमवार को अदालत में राउत की जमानत याचिका के खिलाफ दलीलें दीं.

कीव में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन में और उसके भीतर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. उनसे अनुरोध है कि दूतावास को यूक्रेन में उनकी उपस्थिति की स्थिति के बारे में सूचित रखें.

आप के नेता सत्येंद्र जैन को अदालत से मिली राहत, हाईकोर्ट ने सारी कार्यवाही बंद की

दिल्ली हाईकोर्ट ने आप नेता सत्येंद्र जैन को बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधन अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्यवाही को चुनौती देने वाली याचिका की अनुमति देकर राहत प्रदान की. हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ एक्ट के तहत सभी कार्यवाही बंद कर दी है.

दिल्ली में आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने शुरू की दो दिवसीय भूख हड़ताल

दिल्ली के आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायक संघ (डीएसएडब्ल्यूएचयू) के सदस्यों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय के बाहर दो दिन की भूख हड़ताल सोमवार से शुरू कर दी. वे उनकी बर्खास्तगी के खिलाफ भूख हड़ताल कर रही हैं. संघ के अनुसार, वे चाहती हैं कि विभाग दिल्ली हाईकोर्ट में स्वीकार करे कि उनकी बर्खास्तगी गलत है. संघ की एक सदस्य ने कहा कि हमारे साथ एक बैठक के दौरान, महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्वीकार किया था कि बर्खास्तगी गलत थी. हम चाहते हैं कि विभाग अदालत में स्वीकार करे कि यह गलत तरीके से की गई थी.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को बड़ी राहत, इलाज के लिए अदालत ने दी इजाजत

महाराष्ट्र के पूर्व एचएम अनिल देशमुख को बड़ी राहत मिली है. सोमवार को पीएमएलए की विशेष अदालत ने उनके इलाज की अनुमति दे दी है. इस आदेश के बाद अब उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया जाएगा. ईडी ने अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और फिलहाल, वे आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

चुनाव आयोग के खिलाफ उद्धव ठाकरे दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निर्वाचन आयोग द्वारा पार्टी के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में ठाकरे की ओर से आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग ने बिना किसी सुनवाई-सबूत के पार्टी के चुनाव चिह्न को फ्रीज करने का फैसला लिया है.

Ben S. Bernanke, डगलस डायमंड और फिलिप डायविग को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल

साल 2022 के लिए अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. इस साल बेन एस बर्नान्के, डगलस डब्ल्यू डायमंड और फिलिप एस डायविग को संयुक्त रूप से अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है. इन तीनों अर्थशास्त्रियों को बैंक और आर्थिक संकट में शोध को लेकर यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.

प्रयागराज में 16-19 अक्टूबर तक होगी आरएसएस की बैठक

प्रयागराज में आगामी 16-19 तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक होगी. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक बयान में बताया कि इस बैठक में संघ की वार्षिक योजना की समीक्षा होगी. इसके साथ ही, संगठन के कार्य विस्तार का जायजा लिया जाएगा तथा विजय दशमी उत्सव पर सरसंघचालक मोहन भागवत के संबोधन में उल्लेखित महत्वपूर्ण विषयों के अनुपालन पर भी चर्चा होगी.

'रूस हमें धरती से मिटाने की कोशिश कर रहा है', जेलेंस्की का बयान

रूस का यूक्रेन की राजधानी पर ताबड़तोड़ हमले किए गए. इन हमलों में मिली जानकारी के अनुसार 8 लोगों की मौत और 254 लोगों के घायल होने की खबर है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि रूस हमें धरती से मिटाने की कोशिश कर रहा है.

शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत बढ़ी

पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ी दी गयी है.

AAP पर बीजेपी ने जमकर बोला हमला, कहा- 'आम आदमी पार्टी की मंशा हुई उजागर'

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के लिए किया है इससे स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी किस प्रकार की पार्टी है. किस प्रकार की इनकी मंशा है, उसे उजागर करता है?

देश भर में कई हमला, 8 की मौत, 24 घायल: राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि आज देश भर में कई हमलों में कई लोग मारे गए और घायल हुए. यूक्रेन के कीव में आज कई हमलों के बाद राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि आज देश भर में कई हमलों में कई लोग मारे गए और घायल हुए है.

मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार में एक दिवसीय राजकीय शोक

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार की ओर से एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है. यह शोक 10 अक्टूबर को राज्य में रहेगा.

ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से मिले विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से मुलाकात की. विदेश मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया. हमारा बढ़ता रक्षा और सुरक्षा सहयोग एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक सुनिश्चित करता है.

पीएम मोदी ने 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात दौरे पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया है. बता दें उन्हें आज अहमदाबाद भी जाना है.

गुरुग्राम से सैफई ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार उनका पार्थिव शरीर गुरुग्राम से सैफई ले जाया जाएगा. हालांकि समय अभी तय नहीं है.

मुलायम सिंह यादव का निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था. मेदांता डॉक्टरों का एक पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था.

गुजरात को पीएम मोदी की सौगात, विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भरूच और जामनगर में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद अहमदाबाद में पीएम मोदी मोदी शैक्षणिक संकुल का भी उद्घाटन करेंगे.

अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन चलाया है. अनंतनाग मुठभेड़ में ताजा जानकारी के अनुसार दो आतंकवादी को मार गिराया गया. बता दें कि सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के तंगपावा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है.

लाहौरी गेट इमारत गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत

दिल्ली पुलिस से मिली ताजा जानकारी के अनुसार लाहौरी गेट इमारत गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए, 336, 337, 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अभिषेक बोइनपल्ली को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के GNCDT की आबकारी नीति संबंधित एक मामले की चल रही जांच में एक अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है. बता दें कि उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, सर्च ऑपरेशन जारी 

जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. बता दें कि ऑपरेशन जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के तंगपावा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं. आगे के विवरण का पालन करेंगे.

तुमकुर जिले के पोचकट्टे से फिर शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की दुबारा शुरुआत सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को तुमकुर जिले के पोचकट्टे से शुरू की. बता दें कि हर दिन इस यात्रा के तहत करीब 23 से 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version