लाइव अपडेट
15 नवंबर को होगी अमेरिकी और चीनी राष्ट्रपति की मुलाकात
15 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वर्चुअली मुलाकात होगी.
देश में कोरोना की 111 करोड़ वैक्सीन लगी
देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 111 करोड़ डोज लग चुकी है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी है. 30 नवंबर तक देश के 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का एक डोज देने का टारगेट है.
यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को उम्रकैद
सामूहिक बलात्कार के एक मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है.
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में मस्जिद में विस्फोट
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में मस्जिद में विस्फोट की सूचना मिली है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार इस विस्फोट में अबतक 12 लोगों के घायल होने की सूचना है.
सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी के खिलाफ प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर में डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी के खिलाफ किया प्रदर्शन
Tweet
जिन लोगों ने संघर्ष किया उन्हें मिले मौका
सोनिया गांधी से मिले सचिन पायलट, कहा- जिन लोगों ने संघर्ष किया उन्हें मिले मौका
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में 15 नवंबर तक टली सुनवाई
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में 15 नवंबर तक टली सुनवाई
एनसीबी के सामने पेश होंगे आर्यन खान
मुंबई ड्रग्स केस में आज एनसीबी के सामने पेश होंगे आर्यन खान.
24 घंटों में कोरोना के 12,516 नए मामले
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12,516 नए मामले सामने आए, 501 लोगों की हुई मौत.
Tweet
कर्नाटक में रेल हादसा
कर्नाटक में आज तड़के बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया. आज कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के 5 डिब्बे बेंगलुरू मंडल के टोपपुरू-सिवदी के बीच अचानक बोल्डर गिरने से पटरी से उतर गए. ट्रेन के यात्री सुरक्षित हैं, किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है.
Tweet
फिदायीन हमले को अंजाम देने की फिराक में था आतंकी रियाज
श्रीनगर मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकी की हुई पहचान हो गई है. आतंकी का नाम आमिर रियाज था. वो प्रतिबंधित आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवतुल हिंद का सदस्य था. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, वो लेथपोरा आतंकी हमले के एक आरोपी का रिश्तेदार था. उसे फिदायीन हमले को अंजाम देने का काम सौंपा गया था.
Tweet
कबाड़ बाजार के गोदामों में लगी भीषण आग
मुंबई के मंडला कबाड़ बाजार के गोदामों में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची. आग बुझाने का काम जारी.
Tweet
वाराणसी का दौरा करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के वाराणसी का दौरा करेंगे.
Tweet
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
दिल्ली में छाई धुएं और धुंध की मोटी परत, देश की राजधानी में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
Tweet
मानहानि के मुकदमे पर आज बॉम्बे हाइकोर्ट में सुनवाई
बॉम्बे हाई कोर्ट आज यानी शुक्रवार को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई करेगा. बता दें, समीर वानखेड़े के पिता ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के ट्वीट और बयानों के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. गौरतलब है कि आर्यन खान ड्रग केस के सिलसिले में मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाये हैं.
कोयला कंपनियों से झारखंड को मिलेंगे हजारों करोड़
झारखंड में कोयला कंपनियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही जमीन के एवज में राज्य सरकार को हजारों करोड़ रुपये मिल सकते हैं. नीति आयोग ने राज्य सरकार और कोल कंपनियों के अधिकारियों की संयुक्त कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद बकाया राशि दिलाने का भरोसा दिलाया है. हालांकि, आयोग ने यह साफ कर दिया है कि कोयला कंपनियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही जमीन के बदले व्यवसायिक कार्य के लिए तय राशि नहीं दी जायेगी.
88 सेकेंड्री और 108 एलिमेंट्री स्कूलों में सर्वे आज
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से देश भर के स्कूलों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे शुक्रवार को होगा. इस दौरान पटना जिले के कुल 196 सरकारी व निजी स्कूलों में सर्वे किया जायेगा. डीपीओ सर्व शिक्षा मनोज कुमार ने बताया कि सारे स्कूल सुबह सात बजे खोल दिये जायेंगे. साढ़े सात बजे सेंटर पर ऑब्जर्वर पहुंच जायेंगे.
Posted by: Pritish Sahay