Breaking: आप ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
Breaking News: तमिलनाडु में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में राज्य के कम से कम 26 जिलों ने चेन्नई सहित स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद हैं.
मुख्य बातें
Breaking News: तमिलनाडु में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में राज्य के कम से कम 26 जिलों ने चेन्नई सहित स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद हैं.
लाइव अपडेट
आप ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
आम आदमी पार्टी (आप) ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की. पार्टी ने 250 वार्ड के चुनाव के लिए शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती दी थी कि वह लोगों को वे पांच चीजें बताएं, जो उसने पिछले 15 साल में एमसीडी में की हैं.
पीएफआई की छात्र शाखा के फरार नेता को बेंगलुरु से किया गया गिरफ्तार
असम पुलिस ने शनिवार को कहा कि प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई)' की छात्र शाखा के एक फरार नेता को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. उसने कहा कि कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के नेता अमीर हमजा को शुक्रवार रात को बेंगलुरु के बेलंदूर में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व वाली असम पुलिस की एक टीम ने पकड़ा, जहां वह त्रिपुरा के कुछ परिवारों के साथ छिपा हुआ था. पुलिस ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने हमजा की तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड दी है और उसे गुवाहाटी लाया जा रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप, एक हफ्ते में दूसरी बार हिली धरती
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली में करीब 54 सेकंड तक धरती हिलती रही. एक सप्ताह में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप आया.
फगवाड़ा में सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने मारपीट के विरोध में की हड़ताल
ट्रेन की चपेट में आकर घायल होने के बाद यहां स्थित सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक किशोर के दम तोड़ देने पर उसके रिश्तेदारों द्वारा एक चिकित्सक से मारपीट करने के बाद शनिवार को चिकित्सक और चिकित्सा सेवा से जुड़े अन्य कर्मी हड़ताल पर चले गए. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उनकी हड़ताल के बाद भोलाथ, सुलतानपुर लोधी और कपूरथला समेत आसपास के क्षेत्रों के सिविल अस्पतालों के चिकित्सकों ने भी फगवाड़ा के अपने साथियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कुछ देर तक काम रोक दिया.
जेल से रिहा की गई राजीव गांधी हत्याकांड की प्रमुख दोषी नलिनी श्रीहरण
वेल्लोर (तमिलनाडु) : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के छह दोषियों में से एक नलिनी श्रीहरन वेल्लोर जेल से रिहा कर दी गई है.
तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में भद्राचलम रोड-सत्तुपल्ली रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में भद्राचलम रोड और सत्तुपल्ली के बीच लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से बनी नई रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित की
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कंबोडिया के नोमपेन्ह में ऐतिहासिक राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया
वीपी जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया कि कंबोडिया की अपनी यात्रा के दौरान नोमपेन्ह में ऐतिहासिक राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा करके बेहद खुशी हुई. भारत और कंबोडिया के बीच पुराने समय से घनिष्ठ सभ्यतागत संबंधों को दर्शाने वाली खमेर कला के अद्भुत कार्यों को देखकर खुशी हुई. वहीं, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि नोमपेन्ह में राष्ट्रीय संग्रहालय के दौरे पर उपराष्ट्रपति के साथ गए. बाली-सुग्रीव और गरुड़ हमारे ऐतिहासिक जुड़ाव के ऐसे मजबूत अनुस्मारक हैं.
'जो लोग सत्ता में आए, राज्य को पीछे धकेल दिया', तेलंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
तेलंगाना के बेगमपेट में पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुख की बात है कि जो लोग तेलंगाना के नाम पर आगे बढ़े, सत्ता में आए, राज्य को पीछे धकेल दिया. तेलंगाना की सरकार और नेता हमेशा राज्य की क्षमता और उसके लोगों की प्रतिभा के साथ अन्याय करते हैं.
It's sad that those who prospered in the name of Telangana, went ahead, came to power, pushed the state back. Telangana's Government and leaders always do injustice to the state's capability and the talent of its people: PM Narendra Modi in Begumpet, Telangana pic.twitter.com/CDdGCaM4SU
— ANI (@ANI) November 12, 2022
ठाणे क्राइम ब्रांच ने 8 करोड़ के नकली नोटों के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र में ठाणे क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 ने 2000 रुपये के नकली भारतीय नोटों को 8 करोड़ रुपये के अंकित मूल्य के साथ जब्त किया. दोनों पालघर निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है.
सिंगापुर सेना और भारतीय सेना के बीच आर्मी टू आर्मी स्टाफ वार्ता सिंगापुर में आयोजित
सिंगापुर सेना और भारतीय सेना के बीच 14वीं आर्मी टू आर्मी स्टाफ वार्ता (AAST) सिंगापुर में 9-11 नवंबर तक आयोजित की गई. AAST ने संयुक्त अभ्यास और द्विपक्षीय प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया और दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया. इसकी जानकारी भारतीय सेना के अधिकारियों ने दी है.
14th Army to Army Staff Talks (AAST) between Singapore Army and Indian Army were conducted in Singapore from Nov 9-11. AAST focused on joint exercises, and bilateral training & prepared a roadmap to enhance Defence Cooperation between both Armies: Indian Army pic.twitter.com/1gGExv2JhN
— ANI (@ANI) November 12, 2022
पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम में 10,500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद हैं.
Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of projects worth over Rs 10,500 crores in Vishakhapatnam, Andhra Pradesh.
— ANI (@ANI) November 12, 2022
Union Minister Ashwini Vaishnaw and CM YS Jagan Mohan Reddy also present. pic.twitter.com/aCtEXWBuRc
कोरोना के एक दिन में 833 नये मामले आये सामने
कोरोना के एक दिन में 833 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,65,643 हो गयी है. साथ ही मृतकों की संख्या 5,30,528 है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में लड़ने के लिए 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की.
BJP releases a list of 6 candidates to contest the upcoming Gujarat #AssemblyPolls2022 pic.twitter.com/ELQyIGkYSL
— ANI (@ANI) November 12, 2022
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कंबोडिया के पीएम हुन सेन के बीच बैठक
कंबोडिया में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कंबोडिया के पीएम हुन सेन के बीच बैठक हुई. इस दौरान मानव संसाधन, डी-माइनिंग और विकास परियोजनाओं सहित द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा की गयी. नेताओं ने संस्कृति, वन्य जीवन और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में 4 समझौता ज्ञापनों/समझौतों का आदान-प्रदान देखा है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गयी है.
A meeting was held between VP Jagdeep Dhankhar & Cambodian PM Hun Sen, in Cambodia
— ANI (@ANI) November 12, 2022
Wide-ranging discussions on bilateral ties including human resource, de-mining & development projects. Leaders witnessed exchange of 4 MoUs/agreements in areas of culture, wildlife & health: MEA pic.twitter.com/qlvMIXId1q
एमसीडी चुनाव के लिए देर रात तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक देर रात तक चली है. दिल्ली के AICC प्रभारी अजय कुमार, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे सहित वरिष्ठ नेता लगभग 4 बजे रवाना हुए है.
#WATCH | Delhi: Congress screening committee meeting for MCD polls lasted till late at night; senior leaders including AICC in-charge of Delhi Ajoy Kumar, Delhi Congress Chief Anil Chaudhry & screening committee chairman Avinash Pandey leave around 4am pic.twitter.com/bCUl8NIvry
— ANI (@ANI) November 11, 2022
तमिलनाडु के 26 जिलों ने चेन्नई सहित स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित
तमिलनाडु में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में राज्य के कम से कम 26 जिलों ने चेन्नई सहित स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है.
Tamil Nadu | At least 26 districts of the state have declared holiday for school as well as college students including those in Chennai
— ANI (@ANI) November 12, 2022