लाइव अपडेट
भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति स्टेशन
भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गोंड महारानी रानी कमलापति कर दिया गया है. स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने राजधानी भोपाल में जमकर जश्न मनाया. आतिशबाजी भी की.
केरल में कोरोना से 23 मौतें, 6468 नये मामले सामने आये
केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो गयी. 6468 नये केस दर्ज किये गये हैं. राज्य में अभी 68,630 एक्टिव केस हैं.
मुंबई में बम धमाके की साजिश, सुरक्षा कड़ी की गयी
मुंबई में बम से हमले की साजिश की सूचना मिली है. बांद्रा रेलवे पुलिस स्टेशन को टेलीफोन पर इसकी सूचना मिली. फोन करने वाले से संपर्क किया गया. स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद ने शनिवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में भड़की हिंसा, इस शहर में तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवा ठप
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में भड़की हिंसा के बीच पुलिस ने तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में हुई मुठभेड़: 26 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला स्थित ग्यारापट्टी जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शनिवार को 26 नक्सली मारे गये. तीन जवान घायल हुए हैं. गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने यह जानकारी दी है.
ममता बनर्जी ने TMC सांसद महुआ मोईत्रा को गोवा का प्रभार सौंपा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा को पार्टी की गोवा इकाई का प्रभार सौंपा है. महुआ मोईत्रा कृष्णनगर लोकसभा से टीएमसी की सांसद हैं.
आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास
गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास, इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. आजमगढ़ समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव का लोकसभा क्षेत्र है.
Tweet
तेजी से फैल रहा जीका वायरस
यूपी के कानपुर में तेजी से फैल रहा जीका वायरस, मरीजों की संख्या बढ़ी. कानपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, पहले जीका वायरस के 108 मरीज़ थे, कल 13 मरीज़ और आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है.
Tweet
मुझे गुजराती से ज्यादा हिंदी भाषा पसंद- अमित शाह
मुझे गुजराती से ज्यादा हिंदी भाषा पसंद, बोले अमित शाह- अपनी राजभाषा को मजबूत करने की जरूरत.
Tweet
वायु प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आज आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के मुख्य सचिव हिस्सा लेंगे.
Tweet
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि, वायु प्रदूषण एक गंभीर स्थिति है. वहीं, कोर्ट ने सरकार से पूछा कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं.
Tweet
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,850 नए मामले
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,850 नए मामले, 555 लोगों की हुई मौत.
Tweet
दिल्ली समेत नोएडा गाजियाबाद में भी छाया धुंध
दिल्ली समेत नोएडा गाजियाबाद में भी धुंध, गंभीर श्रेणी में हवा की गुणवत्ता
राजभाषा सम्मेलन में शिरकत करेंगे अमित शाह
वाराणसी में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में शिरकत करेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
अमेरिकी और चीनी राष्ट्रपति के बीच हो सकती है बैठक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हो सकती है वर्चुअल मीटिंग. 15 नवंबर को हो सकती है बातचीत.
आठ बजे से शुरू होगी छठे चरण की काउंटिंग
बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतगणना आज है. सुबह आठ बजे से होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. वोटों की गिनती के लिए मतगणना कर्मी पहुंच चुके है. मतगणना प्रारंभ होने के एक घंटे के बाद सुबह नौ बजे तक पहला परिणाम आने की संभावना है.
नियोजित शिक्षकों के मूल वेतन में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी
राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश के प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षक- पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया. यह बढ़ोतरी एक अप्रैल, 2021 से मानी जायेगी.
सरायकेला से 1 करोड़ का इनामी नक्सली गिरफ्तार
एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा (पिता : ज्योतिंद्र नाथ सान्याल) को पत्नी शीला मरांडी के साथ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं. प्रशांत बोस को देश में नक्सलियों का सबसे बड़ा विचारक माना जाता है. इनका काम एक से दूसरे राज्य में घूमकर माओवादियों की विचारधारा को बढ़ाना है.
Posted by: Pritish Sahay