Breaking News: कांग्रेस ने गुजरात चुनावों के लिए जारी की एक और सूची, 33 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
Breaking News: क्रिकेट के महासंग्राम का आज फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है. इस खिताबी जंग में पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की टीम होगी. पाकिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई वहीं इंग्लैंड की टीम ने इंडिया को 10 विकेटों से बुरी तरह हराया.
मुख्य बातें
Breaking News: क्रिकेट के महासंग्राम का आज फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है. इस खिताबी जंग में पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की टीम होगी. पाकिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई वहीं इंग्लैंड की टीम ने इंडिया को 10 विकेटों से बुरी तरह हराया.
लाइव अपडेट
कांग्रेस ने जारी की एक और सूची
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए एक और सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी ने 33 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. (टीवी न्यूज)
इस्तांबुल विस्फोट में मृतकों की संख्या हुई चार
इस्तांबुल विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. जबकि विस्फोट में 38 लोग घायल हुए है. बता दें, इस्तांबुल के केंद्र में इस्तिकलाल पैदल मार्ग पर एक विस्फोट हुआ था.
Tweet
ममता बनर्जी लें कड़ा फैसला- हिमंत बिस्व सरमा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टीएमसी नेता अखिल गिरी के बयान को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला हैं. सरमा ने कहा कि हर कोई सोचता है कि उसने जानबूझ कर बयान दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. असम में आदिवासियों ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. लेकिन कड़ा फैसला लेना पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है.
Tweet
राहुल गांधी ने कलाकारों के साथ बजाया ढोल
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के कलामनुरी में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कलाकारों के साथ ढोल बजाया.
Tweet
कल से शुरू हो रहा है 17वां जी-20 शिखर सम्मेलन
इंडोनेशिया के बाली में कल से शुरू होने वाले 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन की जोर शोर से तैयारी चल रही है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 14 से 16 नवंबर तक बाली (इंडोनेशिया) का दौरा करेंगे.
Tweet
टर्की के इस्तांबुल में ब्लास्ट
टर्की के इस्तांबुल में ब्लास्ट की खबर है. ब्लास्ट में कई लोगों के घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि इस्तिकलाल पैदल मार्ग पर विस्फोट हुआ है.
Tweet
विक्रम एस रॉकेट की रोकी गई उड़ान
देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस को प्रक्षेपण के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. खराब मौसम के कारण उसकी तय उड़ान रोक दी गई है. खराब मौसम के कारण भारत के पहले निजी तौर पर विकसित रॉकेट विक्रम-एस का उप-कक्षीय प्रक्षेपण तीन दिनों के लिए यानी 18 नवंबर तक रोक दिया गया है.
तेज गति ने ली बाइकर की जान
महाराष्ट्र के बांद्रा रिक्लेमेशन यू-ब्रिज से गिरकर एक 19 वर्षीय बाइकर की मौत हो गई. तेज गति के कारण वह ब्रिज पर नियंत्रण खो बैठा. बांद्रा पुलिस ने दुर्घटना के कारण मौत का मामला दर्ज किया है.
Tweet
कांग्रेस का आरोप
हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि रामपुर में मतदान अधिकारियों ने कथित तौर पर चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है. कांग्रेस नेता नंद लाल ने कहा कि, मतदान के बाद बिना सुरक्षा के एक निजी वाहन में मशीनों को ले जाया जा रहा था.
Tweet
गुजरात चुनाव में प्रचार करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर 22 नवंबर को गुजरात में चुनाव को लेकर पार्टी का प्रचार करेंगे. (आजतक)
दिल्ली: भारी मात्रा में हथियार बरामद
दिल्ली के भजनपुरा से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बागपत के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने पानीपत जिले में एक हत्या की थी और दिल्ली में छिपे हुए थे.
Tweet
घटना की तह तक जाने के सीएम गहलोत ने दिये निर्देश
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है. पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. डीजी पुलिस को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं.
Tweet
विधायक मधु श्रीवास्तव ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, टिकट ना मिलने से थे नाराज
गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता मधु श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने की वजह से वो पार्टी से नाराज चल रहे थे.
राष्ट्रपति के खिलाफ विवादित बयान पर भड़का लोगों का गुस्सा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मंत्री की विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी इस बयान का विरोध कर कर रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंत्री गिरी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति कोई ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है.
TMC नेता अखिल गिरी द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू पर टिप्पणी के खिलाफ BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने दर्ज कराई शिकायत
दिल्ली में बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने नंदीग्राम में डब्ल्यूबी मिन और टीएमसी नेता अखिल गिरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू पीएस में शिकायत दर्ज कराई. चटर्जी ने गिरि के खिलाफ आईपीसी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत तत्काल कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है.
Delhi | BJP MP Locket Chatterjee files a complaint with North Avenue PS against the derogatory remarks on President Droupadi Mumru by WB Min & TMC leader Akhil Giri in Nandigram.
— ANI (@ANI) November 13, 2022
Chatterjee has requested immediate action & FIR against Giri under sections of IPC and SC-ST Act. pic.twitter.com/DBxL6nvI0V
भारतीय नौसेना के 25 वर्षीय नाविक ने जहाज पर गोली मारकर की आत्महत्या!
मुंबई पुलिस का कहना है कि भारतीय नौसेना के एक 25 वर्षीय नाविक ने कल एक नौसैनिक जहाज पर अपनी प्रतिनियुक्ति के दौरान अपनी सर्विस राइफल का इस्तेमाल करते हुए खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज हो चुका है. जांच जारी है. भारतीय नौसेना का कहना है कि उसने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
A 25-year-old Indian Navy sailor died allegedly by suicide by shooting himself using his service rifle during his deputation on a naval ship yesterday, say Mumbai Police. Accidental Death Report filed, probe on. Indian Navy says it has ordered an investigation into the incident.
— ANI (@ANI) November 13, 2022
बीएल संतोष के नेतृत्व में आज यानि रविवार को भाजपा मुख्यालय में बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
दिल्ली में 2024 के चुनावों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के नेतृत्व में आज यानि रविवार को भाजपा मुख्यालय में एक बैठक होगी. सभी मोर्चा के प्रमुख मौजूद रहेंगे. गुजरात चुनाव और एमसीडी चुनावों में मोर्चा की भूमिका तय की जाएगी. इस दौरान पार्टी के महासचिव भी मौजूद रहेंगे.
Delhi | A meeting to be held at BJP HQ today under leadership of party's National Gen Secy (Org) BL Santhosh over 2024 elections. Chiefs of all morcha will be present. Role of morcha in Gujarat elections & MCD polls will be decided. Party's general secretaries to also be present.
— ANI (@ANI) November 13, 2022
पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 734 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 734 नए मामले सामने आए हैं.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कंबोडिया के नोम पेन्ह में 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया.
Vice President Jagdeep Dhankhar participates in the 17th East Asia Summit in Phnom Penh, Cambodia. pic.twitter.com/qf02qFPZhW
— ANI (@ANI) November 13, 2022
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर बहुत ही खराब श्रेणी में, देखें राजधानी की तस्वीर
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर गिरता ही जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 320 पर रहा जो कि बहुत ही खराब श्रेणी में है.
#WATCH | Air quality in Delhi continues to remain in 'Very poor' category with the overall AQI (Air Quality Index) at 320.
— ANI (@ANI) November 13, 2022
Visuals from the national capital this morning. pic.twitter.com/Jvi1aoTu0z
खिताबी जंग में आमने-सामने पाकिस्तान और इंग्लैंड, 1.30 बजे शुरू होगा मैच
क्रिकेट के महासंग्राम का आज फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है. इस खिताबी जंग में पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की टीम होगी. पाकिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई वहीं इंग्लैंड की टीम ने इंडिया को 10 विकेटों से बुरी तरह हराया.