Breaking News: मध्य प्रदेश के सिवनी और अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
मध्य प्रदेश के सिवनी और अफगानिस्तान में लगे भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. जबकि मध्य प्रदेश के सिवनी में आज रात 8:02 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी.
An earthquake of Magnitude 5.3 on the Richter Scale hit Afghanistan: National Centre for Seismology pic.twitter.com/gOnCbyZs24
— ANI (@ANI) March 13, 2024
झारखंड के एक मजदूर की तमिलनाडु में मौत
तमिलनाडु के ऊटी में निर्माण कार्य के दौरान भूस्खलन में झारखंड के दो मजदूर फंस गये. दोनों को बचा लिया गया, लेकिन बाद में अस्पताल ले जाते समय एक मजदूर की रास्ते में मौत हो गई.
#WATCH | Tamil Nadu: Two labourers from Jharkhand got trapped in a landslide during construction work in Ooty. Both were rescued, however one of them died on the way to the hospital. pic.twitter.com/u43MKn7tXg
— ANI (@ANI) March 13, 2024
Maharashtra Cabinet has decided to rename 8 Mumbai railway station names which were British Era names. Also, the cabinet has approved to construct a sea link between Uttan (Bhayander) and Virar (Palghar)
— ANI (@ANI) March 13, 2024
महाराष्ट्र कैबिनेट ने 8 मुंबई रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला किया है जो ब्रिटिश काल के नाम थे. इसके साथ ही कैबिनेट ने उत्तान (भायंदर) और विरार (पालघर) के बीच समुद्री लिंक बनाने को भी मंजूरी दे दी है.
#WATCH | Former Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "...I announce today that I am resigning from the post of MLA from Karnal Assembly seat. Now from today, our CM Nayab Saini will take over the responsibility of Karnal Assembly..." pic.twitter.com/UGstOJV3oG
— ANI (@ANI) March 13, 2024
खट्टर ने दिया विधायक पद से इस्तीफा
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि आज से प्रदेश के नये सीएम नायब सिंह सैनी करनाल विधानसबा सीट की जिम्मेदारी संभालेंगे.
#WATCH | Former Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "...I announce today that I am resigning from the post of MLA from Karnal Assembly seat. Now from today, our CM Nayab Saini will take over the responsibility of Karnal Assembly..." pic.twitter.com/UGstOJV3oG
— ANI (@ANI) March 13, 2024
खट्टर ने दिया विधायक पद से इस्तीफा
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि आज से प्रदेश के नये सीएम नायब सिंह सैनी करनाल विधानसबा सीट की जिम्मेदारी संभालेंगे.
नाबालिग लड़की की हत्या की कोशिश के जुर्म में शख्स को सात साल की सजा
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की द्वारा प्रेम प्रस्ताव को ठुकराये जाने पर उसकी हत्या की कोशिश के मामले में 27 वर्षीय व्यक्ति को सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. शेष न्यायाधीश (पॉक्सो) वीवी वीरकर ने मंगलवार को अपने आदेश में दोषी पर 26,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. वर्ष 2018 में हुई घटना के संबंध में उसे भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया गया.
सुप्रीम कोर्ट को SBI ने सौंपा चुनाव बॉन्ड का पूरा ब्योरा
चुनावी बॉन्ड मामले को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. तय तारीख के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट को एसबीआई ने पूरा ब्योरा दे दिया है.
चीन में रेस्तरां में विस्फोट, एक की मौत 22 जख्मी
उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत में एक रेस्तरां में बुधवार को गैस रिसाव के कारण विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 22 अन्य जख्मी हो गए. सरकारी मीडिया के मुताबिक विस्फोट के कारण इमारत और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अपनी एक खबर में बताया कि संदेह है कि यानजिआओ टाउनशिप में चिकन की दुकान पर गैस रिसाव से विस्फोट हुआ है. यानजिआओ बीजिंग के बाहरी क्षेत्र में स्थित है.
स्विमिंग पूल में पेयजल का नहीं होगा इस्तेमाल, बेंगलुरू जल बोर्ड का फैसला
राजधानी में पानी की किल्लत के बीच बेंगलुरू जल बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. अब शहर के स्विमिंग पूल में पीने लायक पानी का इस्तेमाल नहीं होने वाला है. इस आदेश का पालन नहीं करने वालों पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.
Bengaluru water crisis | Bangalore Water Supply and Sewerage Board prohibits the use of drinking water in swimming pools. Violation will attract a penalty of Rs 5,000.karnataka
— ANI (@ANI) March 13, 2024