लाइव अपडेट
श्रीनगर के नौहट्टा में मुठभेड़, एक पुलिस कर्मी घायल
श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है. जिसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गये. घायल जवान का नाम सरफराज अहमद है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी घायल हुआ है. तलाश अभी जारी है.
महाराष्ट्र में सुरंग के अंदर कार में आग लगी, बाल-बाल बचे चार यात्री
महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार को एक सुरंग के भीतर एक कार में आग लग गई, जिसमें सवार चार यात्री बाल-बाल बचे गए. शहर के कर्वेनगर इलाके के चार लोग कार में सतारा की ओर जा रहे थे. जब उन्होंने इंजन से धुआं निकलता देखा तो वे तुरंत बाहर निकले और सड़क किनारे खड़े हो गए. इसके बाद कार में आग लग गई.
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट विस्तार, सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने पास रखा ये विभाग
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने कैबिनेट विस्तार किया है. जिसमें शहरी विकास, पर्यावरण, अल्पसंख्यक, परिवहन, आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिली है. जबकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त मंत्रालय को मिली है.
स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला क्षेत्र के पास सुरक्षा कड़ी, ड्रोन से नजर
स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला क्षेत्र के पास सुरक्षा कड़ी की गयी है. यहां ड्रोन की मदद से सुरक्षा पुख्ता की जा रही है. प्रवेंद्र कुमार (TBRL,DRDO) ने कहा कि ये ड्रोन डिटेक्टशन सिस्टम है. आसपास 4 किलोमीटर के इलाके में जो भी संदिग्ध गतिविधी वाला ड्रोन देखा जाएगा उसे हम यहां से डिस्ट्रॉय कर सकते हैं.
अनुब्रत मंडल का कमांड अस्पताल में मेडिकल चेकअप
TMC के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल, जिन्हें CBI ने मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था, उनको कमांड अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद कोलकाता में CBI मुख्यालय लाया गया. वो 20 अगस्त तक CBI की हिरासत में है.
Tweet
राकेश झुनझुनवाला के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ : अकासा एयरलाइन
अकासा एयरलाइन के संस्थापक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर अकासा एयरलाइन ने बयान जारी करके कहा है कि आज सुबह राकेश झुनझुनवाला के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. अकासा एयर एक महान एयरलाइन चलाने का प्रयास करके राकेश झुनझुनवाला की विरासत, मूल्यों और हम में विश्वास का सम्मान करेगी.
महाराष्ट्र के बीड में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत
महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार सुबह कार और टैंपो की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे मांजरसुंभा-पाटोदा राजमार्ग पर हुई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार केज तहसील के जीवाचिवड़ी गांव का रहने वाला एक परिवार विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कार से पुणे जा रहा था, इसी दौरान उनकी कार और एक टैंपो के बीच टक्कर हो गई.
मध्य प्रदेश में दुकान पर तिरंगा लगाते समय करंट लगने से एक की मौत
मध्य प्रदेश के खरगोन में दुकान पर तिरंगा लगाते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.
राकेश झुनझुनवाला का अंतिम संस्कार आज
राकेश झुनझुनवाला का अंतिम संस्कार बाणगंगा श्मशान घाट पर रविवार शाम 5:30 बजे किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर गोलीबारी, उड़ानें रोकी गईं
ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा एयरपोर्ट पर गोलीबारी की खबर आ रही है. यहां उड़ानें रोक दी गईं हैं जबकि टर्मिनल भी बंद कर दिया गया है.
एक दिन में कोविड-19 के 14,092 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की संख्या 4,42,53,464 हुई जबकि मृतकों की संख्या 5,27,037 पर पहुंची.
राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन रविवार सुबह हो गया. वे 62 साल के थे. उन्होंने मुंबई में रविवार को अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह बहुत लम्बे समय से बीमार थे. झुनझुनवाला आखिरी बार आकासा एयर (Akasa Air) के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर नजर आये थे. राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है.
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया. वे 2-3 सप्ताह पहले अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे.
खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली समेत कई राज्यों को सूचना भेजी
15 अगस्त पर मल्टी टेरर अलर्ट का अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली समेत कई राज्यों को सूचना भेजी है.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में पूर्व विधायक विनायक मेटे की मौत
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पूर्व विधायक विनायक मेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. फौरन उन्हें नवी मुंबई के कामोठे इलाके में स्थित MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यरुशलम में एक बस पर हमला, आठ इजराइली घायल
यरुशलम की ओल्ड सिटी में रविवार तड़के एक बंदूकधारी ने एक बस पर गोलियां चला दी, जिसमें आठ इजराइली नागरिक घायल हो गए. ऐसा संदेह है कि हमलावर फलस्तीनी है. यह हमला गाजा में इजराइल और आतंकवादियों के बीच हिंसा के एक सप्ताह बाद हुआ है.
पूर्व विधायक विनायक मेटे का रोड एक्सीडेंट में निधन
महाराष्ट्र के रायगड के पूर्व विधायक विनायक मेटे का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है. उनके निधन पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
7.5 किमी की दौड़ का आयोजन
रक्षा मंत्रालय के तहत DHQ सुरक्षा सैनिकों ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 7.5 किमी की दौड़ का आयोजन किया.
DMK में शामिल होने का कोई निर्णय नहीं
तमिलनाडु के मंत्री पलानीवेल त्यागराजन की कार पर कथित तौर पर चप्पल फेंकने के आरोप में भाजपा के 5 की गिरफ्तारी पर भाजपा मदुरई जिला अध्यक्ष श्रावनन ने कहा कि मैंने DMK में शामिल होने का कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन DMK में शामिल होने में कुछ भी गलत नहीं है.
कुलगाम में ग्रेनेड से हमला
जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने देर रात हमला किया. जानकारी के अनुसार शनिवार रात आतंकियों ने कुलगाम के कैमोह में ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया. हमले के बाद सुरक्षाबल पहुंचे, तब तक आतंकी भाग चुके थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.