लाइव अपडेट
धर्मगुरु यति नरसिंहानंद गिरफ्तार
हरिद्वार 'धर्म संसद' में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में धर्मगुरु यति नरसिंहानंद गिरफ्तार कर लिये गये हैं. वसीम रिजविक के बाद इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है.
Tweet
चरणजीत सिंह चन्नी से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान टालने की अपील की
चरणजीत सिंह चन्नी से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 14 फरवरी को होने वाल मतदान की तिथि को बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि रविदास जयंती को लेकर अनुसूचित जाति के लोग वाराणसी जायेंगे इसलिए तारीख को आगे बढ़ाया जाये.
विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दिया
भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है और अब कप्तान विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये यह घोषणा की है.
Tweet
22 जनवरी तक चुनावीराज्यों में रैलियों और रोड शो पर रोक
चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक मतदान वाले राज्यों में चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगायी है.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अलवर मामले का स्वत: संज्ञान लिया
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने अलवर मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और राजस्थान के मुख्य सचिव से 24 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है.
सोनू सूद की बहन को मोगा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दिया टिकट
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोनू सूद की बहन को मोगा विधानसभा सीट से टिकट दिया है.
अखिलेश यादव ने ली चुटकी
सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की बात पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि, कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे. मुझे इस बात की खुशी है कि बीजेपी ने उन्हें अपने घर भेज दिया.
Tweet
गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी
यूपी चुनाव में गोरखपुर शहर से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे सीएम योगी आोदित्यनाथ. वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि, सिराथू से चुनाव लड़ेंगे जिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
Tweet
स्टार्टअप नए भारत की रीढ़
पीएम मोदी ने स्टार्टअप को नए भारत की रीढ़ बताया है. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को अब से हर साल मनाया जाएगा नेशनल स्टार्टअप डे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, भारत के स्टार्टअप्स खुद को आसानी से दुनिया के दूसरे देशों तक पहुंचा सकते हैं. इसलिए आप अपने सपनों को सिर्फ लोकल ना रखें बल्कि ग्लोबल बनाएं.
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
बीएसपी प्रमुख मायावती ने विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है. शेष 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएगा.
इस बार सत्ता में आएगी बसपा
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि, मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी.
Tweet
अखिलेश ने दलितों का अपमान किया, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं- चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मेरी अखिलेश यादव से पिछले 6 महीनों में काफी मुलाकातें हुईं हैं. इस बीच सकारात्मक बातें भी हुई लेकिन अंत समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की ज़रूरत नहीं है. वह इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते. वह चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें.
भारत में ओमिक्रॉन के अबतक 6041 मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले आए हैं. वहीं 1,22,684 रिकवरी हुईं और 402 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. भारत में ओमिक्रॉन के अबतक 6041 मामले सामने आ चुके हैं.
बिहार के नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से 5 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि बिहार के नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की मृत्यु हुई है.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा -समाजवादी पार्टी से गठबंधन पक्का हो गया
चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन पक्का हो गया है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दूंगा.
बसपा कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा
बसपा अध्यक्ष मायावती का आज जन्मदिन है. यूपी चुनाव के लिए आज 100 उम्मीदवारों की घोषणा वह कर सकती हैं.
जम्मू-कश्मीर में 10 दिन में 10 गुना कोरोना के केस
जम्मू-कश्मीर में 10 दिन में 10 गुना कोरोना के केस बढ़े. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
झारखंड में कोविड के 3749 नये मामले, संक्रमण से तीन लोगों की मौत
झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3749 नये मामले आए हैं वहीं संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24घंटों में कोविड के राजधानी रांची में 1355 और जमशेदपुर में 472 नये मामले आए हैं. हालांकि, राज्य में जीनोम सिक्वेंसिंग की मशीन नहीं होने के कारण अबतक ओमिक्रॉन के मामलों की जानकारी नहीं मिली.
पटना में कोरोना से तीन मरीजों की मौत
पटना में एम्स मे शुक्रवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गयी. वही, 24 घंटे के अंदर पटना जिले में 2116 नये कोरोना के मरीज मिले है. इनमे जीरो से लेकर 10 के बीच 56 बच्चे शामिल है. इसके अलावा 11 से 18 साल के बीच कुल 118 किशोर एक दिन में कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि 19 से 30 साल के बीच 670 युवा भी कोरोना की चपेट में आये है. बुजुर्ग की संख्या 196 दर्ज की गयी है.
जगन्नाथ मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन
मकर संक्रांति के अवसर पर पुरी के जगन्नाथ मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. कोविड दिशानिर्देशों के चलते श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है, इस अवसर पर प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान गोरखनाथ जी को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई जा रही है। मुझे भी भगवान गोरखनाथ जी को पवित्र खिचड़ी चढ़ाने का सौभाग्य मिला है.
मुख्यमंत्री योगी ने खिचड़ी अर्पित की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी अर्पित की.
प्रधानमंत्री मोदी 150 से ज्यादा स्टार्टअप्स से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 150 से ज्यादा स्टार्टअप्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.
दिल्ली में प्रदूषण का लेबल खराब
दिल्ली में प्रदूषण का लेबल खराब स्थिति में है. राजधानी में हवा बेहद खराब हो गई है. यहां आज एक्यूआई 339 पर पहुंच गया है.
बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद
ओडिशा में सुरक्षाबलों ने जंगल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया.
Novak Djokovic में हिरासत में
ऑस्ट्रेलिया Novak Djokovic में हिरासत में लिए गए.
महाराष्ट्र में 19 की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,211 केस मिले हैं. वहीं 19 की मौत हुई.
सपा और भीम आर्मी में गठबंधन तय
यूपी में सपा और भीम आर्मी में गठबंधन तय है. आज अखिलेश यादव और चन्द्रशेखर ऐलान करेंगे.