लाइव अपडेट
गुड़गांव में 8,300 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त
गुड़गांव के फर्रुखनगर थाना क्षेत्र के एक गोदाम में छापा मारकर 80 लाख रुपये मूल्य के 8,300 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते, दमकल विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने यह छापा मारा. उन्होंने बताया कि दाबोडा गांव में सात एकड़ जमीन में बने जय माता दी नामक गोदाम पर छापेमारी शुक्रवार तक तीन दिन तक चली.
अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाए दूध के दाम
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि हम सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा रहे हैं. नई कीमतें 16 अक्टूबर 2022 से लागू होंगी.
10 नवंबर को देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन शुरू करेगी सरकार
गुरुवार को दिल्ली से ऊना के लिए देश की चौथी सेमी हाईस्पीड ट्रेन शुरू करने के बाद 10 नवंबर से पांचवीं वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी.
पक्षी से टकराने के बाद मुंबई लौटआया बेंगलुरु जा रहा अकासा का विमान
अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की फ्लाइट QP 1103 एक पक्षी के टकराने के कारण वापस मुंबई लौट गई. विमान सुरक्षित रूप से मुंबई में उतर गया और सभी यात्रियों को उतार दिया गया. विमान को विस्तृत निरीक्षण के लिए तैनात किया गया था.
JK में बैंक प्रबंधक, 4 कर्मचारियों को देश विरोधी गतिविधियों के लिए किया गया बर्खास्त
जम्मू-कश्मीर में कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए बैंक प्रबंधक समेत चार सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यह जानकारी दी.
JK के शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है. आतंकियों ने शनिवार को दोपहर कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी है.
पूर्व सांसद डॉ बूरा नरसैय्या ने TRS से दिया इस्तीफा, CM केसी राव को लिखा पत्र
टीआरएस के पूर्व सांसद डॉ बूरा नरसैय्या गौड़ ने पार्टी प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसी राव को लिखे पत्र में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
PM मोदी ने की सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ एन कलाईसेल्वी के अलावा सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय सूद भी शामिल हुए. कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशकों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया.
(भाषा- इनपुट)
PM मोदी ने राज्यों के कानून मंत्रियों और सचिवों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के कानून मंत्रियों और सचिवों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, कानून की भाषा सरल होनी चाहिए, लोगों को किसी प्रकार का भ्रम न हो. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि देशभर में लोक अदालतों का आयोजन किए जाने से कोर्ट का भार कम हुआ है.
पाकिस्तान में मस्जिद के बाहर पूर्व मुख्य न्यायाधीश की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मस्जिद के बाहर पूर्व मुख्य न्यायाधीश की गोली मारकर हत्या.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,430 नए मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,430 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार की सुबह आंकड़े जारी किए हैं. मंत्रालय के अनसुार देश में फिलहार सक्रिय मामले की संख्या 26,618 है.
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने IED किया बरामद, यातायात को रोका गया
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा जिले के बड़ियारा और कंबाथी गांव क्षेत्र के बीच बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर IED का पता चला. मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. एहतियात के तौर पर सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.
उत्तारखंड BJP नेता ने यूपी पुलिस पर हत्या का लगाया आरोप, कहा- मेरी पत्नी को मार डाला
उत्तारखंड BJP नेता गुरताज सिंह ने यूपी पुलिस पर हत्या का लगाया आरोप है. दरअसल, बिते दिन उत्तराखंड के एक गांव में पहुंची यूपी पुलिस की टीम के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई थी. इस दौरान पुलिस की गोली से भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई थी. इसे लेकर भाजपा नेता ने यूपी पुलिस की टीम पर हत्या का आरोप लगाया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 38वें दिन की हलाकुंडी से की शुरुआत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 38वें दिन की शुरुआत हलाकुंडी गांव से की. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए.
PM मोदी आज कानून मंत्रियों और कानून सचिवों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.
तुर्की में कोयला खदान में विस्फोट, 25 की मौत
तुर्की में शुक्रवार देर रात एक कोयला खदान में विस्फोट होने से 25 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दर्जनों खनिक उसमें फंस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कुल 49 लोग अब भी फंसे हुए हैं. विस्फोट बार्टिन प्रांत के अमसारा शहर की एक खदान में हुआ. धमाके का कारण पता लगाया जा रहा है.