Breaking News: काबुल के एक मस्जिद में बम धमाका, कई के हताहत होने की खबर
Breaking News: पीएम मोदी की मौजूदगी में दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष बनने से इनकार किया. देश-दुनिया की ताजा खबर पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए Prabhat Khabar.com का Breaking News LIVE Blog.
मुख्य बातें
Breaking News: पीएम मोदी की मौजूदगी में दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष बनने से इनकार किया. देश-दुनिया की ताजा खबर पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए Prabhat Khabar.com का Breaking News LIVE Blog.
लाइव अपडेट
काबुल के एक मस्जिद में बम धमाका, कई के हताहत होने की खबर
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक मस्जिद में बम धमाके की खबर है. TOLO news के हवाले से खबर है कि मस्जिद में हुए बम धमाके में कई लोग हताहत हो सकते हैं. इधर काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने इस बात की पुष्टि की है कि काबुल के पीडी 17 में आज एक विस्फोट हुआ. सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं.
Tweet
आईएएस अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता उपराष्ट्रपति के सचिव नियुक्त
आईएएस अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सचिव नियुक्त किया गया है.
Tweet
बंगाल के TMC नेता अनुब्रत मंडल पर CBI की बड़ी कार्रवाई, 16.97 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट जब्त
पश्चिम बंगाल टीएमसी नेता और बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. टीएमसी नेता और उनके परिवार की 16.97 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट को जब्त कर लिया. मालूम हो अनुब्रत मंडल मवेशी तस्करी के एक मामले में 20 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में हैं
Tweet
कांग्रेस ने पवन काजल और लखविंदर राणा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया
हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक पवन काजल और लखविंदर राणा ने भाजपा का दामन थाम लिया है. अब दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया.
Tweet
केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल करने के लिए बीएस येदियुरप्पा ने पीएम मोदी को कहा थैंक्स
भाजपा संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किये जाने के बाद कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, मुझे सेवा करने का अवसर मिला इसके लिए मैं काफी खुश हूं.
झारखंड के तीन विधायकों को कलकत्ता हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, लगायी ये शर्तें
झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को कलकत्ता हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गयी है. हालांकि, कोर्ट ने कहा है कि विधायकों को सप्ताह में एक बार मामले की जांच कर रहे अधिकारी के समक्ष पेश होना होगा. मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी.
हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेस विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक पवन कुमार काजल और लखविंदर सिंह राणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.
मादक पदार्थों के तस्करों से जुड़ा भारत का पहला पोर्टल शुरू
देश में मादक पदार्थ रोधी कानूनों को लागू करने का जिम्मा संभालने वाली विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के लिए अपनी तरह का पहला पोर्टल शुरू किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस पोर्टल के जरिए कोई भी एजेंसी देश के किसी भी हिस्से से मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े किसी भी अपराधी का इतिहास, अपराधी की निजी जानकारी, उंगलियों के निशान और अदालती मुकदमों का विवरण हासिल कर सकती है. ‘निदान' या ‘राष्ट्रीय एकीकृत डेटाबेस ऑन अरेस्टेड नार्को-ऑफेंडर्स' को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने विकसित किया है. यह स्वापक समन्वय तंत्र (एनसीओआरडी) पोर्टल का हिस्सा है जिसे गृह मंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ में 30 जुलाई को शुरू किया था.
भाजपा ने संसदीय कार्यसमिति में किया बड़ा फेरबदल, शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी को किया गया बाहर
भाजपा ने संसदीय कार्यसमिति में बड़ा फेरबदल किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को संसदीय समिति से बाहर कर दिया गया है. वहीं, बीजेपी संसदीय समिति में कई नए नाम जोड़े गए हैं, जिसमें बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण शामिल हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता वाली समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.
Tweet
जयपुर में रुपयों के विवाद में रिश्तेदारों ने महिला को जलाया, मौत
आग से झुलसने के बाद यहां सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती करायी गई 35 वर्षीय महिला की मंगलवार रात मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक उसके कुछ रिश्तेदारों ने कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर उसे जला दिया था. पुलिस अधीक्षक (जयपुर-ग्रामीण) मनीष अग्रवाल ने बताया कि घटना 10 अगस्त को रायसर थाना क्षेत्र की है, जहां पैसों के विवाद को लेकर महिला अनीता के रिश्तेदारों ने उसे आग लगा दी थी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और इलाज के दौरान बीती रात महिला की मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बयान के आधार पर उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
भारत में 24 घंटों में कोरोना के 9,062 नए मामले दर्ज
भारत में पिछले 24 घंटों में 9,062 नए कोविड मामले सामने आए और 15,220 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 1,05,058 हैं.
शाेपियां के कुटपोरा में तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके. अंधेरे के कारण आतंकवादी भाग निकले. पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक घर के अंदर एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.
Tweet
एएसआई के स्मारकों पर अब रात में रोशनी वाले स्थलों पर स्थायी रूप से लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के 150 स्मारकों के परिसर में रोशनी वाले सभी स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज स्थायी रूप से फहराया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे स्थान जहां रात में तिरंगे के खंभों को रोशन करने का कोई प्रावधान नहीं है, वहां शाम को तिरंगा उतारा जाएगा और सुबह फिर से फहराया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिहार में शेर शाह सूरी के मकबरे से लेकर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले और लेह के तिसारू स्तूप से लेकर दक्षिण भारत में वेल्लोर किले तक, देश भर में 150 एएसआई स्मारकों पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. यह निर्णय लिया गया है कि ये सभी तिरंगे स्थायी रूप से इन स्मारकों पर रहेंगे, सिवाय उन स्थलों को छोड़कर जहां झंडे अंधेरे के बाद उजाले का प्रावधान नहीं है.'
कोलकाता में लगाए गए अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर, लिखा, 'छह महीने में नई टीएमसी'
कोलकाता के कईं इलाकों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि 'छह महीने में नयी और सुधरी हुई तृणमूल कांग्रेस अस्तित्व में आएगी.' यह पोस्टर ज्यादातर दक्षिण कोलकाता के हाजरा और कालीघाट इलाके में लगाए गए थे. दोनों इलाके भवानीपुर में स्थित टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री के आवास के निकट हैं. हालांकि, किसी भी पोस्टर में ममता बनर्जी की तस्वीरें नहीं थीं. पार्टी के अधिकांश नेता इस घटनाक्रम पर चुप्पी साधे रहे. वहीं, अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि पोस्टर में कुछ भी गलत नहीं है.
अमेरिका के एरिजोना-उटा प्रांत में झील में गिरा विमान, दो लोगों की मौत
अमेरिका के एरिजोना-उटा प्रांत की सीमा पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर झील में गिर गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान पर छह फ्रांसीसी पर्यटक और एक पायलट सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है और पांच घायल हो गए. उटा के काने काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि प्रत्यदर्शियों ने शनिवार शाम करीब 5:30 बजे विमान को फेस कैन्यान के पास पावेल झील में गिरते हुए देखा. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने एक बयान जारी करके कहा कि एकल इंजन वाले सेसना 207 विमान के पायलट ने बताया था कि इंजन में कुछ खराबी आ गई है, उसके बाद विमान झील में गिर गया. विमान पानी में 120 फुट की गहराई में मिला.