लाइव अपडेट
हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप
हिमाचल प्रदेश के मंडी से 27 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 4.1 दर्ज की गयी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी.
Tweet
खाई में गिरी कार, 8 लोगों की मौत
जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़े हादसे की खबर आ रही है. इलाके के मारवाह में एक कार गहरी खाई में गिर गई. जिससे आठ लोगों की मौत हो गई.
Tweet
10 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग
पूर्वी कमान की लांस नायक मंजू भारतीय सेना की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बन गई हैं. उसने आज ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर से 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई. ईस्टर्न कमांड ने कहा कि यह प्रेरक कार्य सेना में अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम करेगा.
Tweet
कांग्रेस ने जारी की 37 उम्मीदवारों की सूची
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. कांग्रेस की ओर से आज यानी बुधवार को 37 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई. बता दें कांग्रेस ने 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कुल 179 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. पार्टी ने तीन सीटें सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ी हैं.
Tweet
आरोपी आफताब की साकेत कोर्ट में होगी पेशी
श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब को कल दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस उसकी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल करेगी. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है.
Tweet
सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर कल फैसला
धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन और दो अन्य की जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत कल फैसला सुनाएगी. बता दें, इस मामले में विशेष न्यायाधीश विकास ढल बुधवार को आदेश सुनाने वाले थे हालांकि उन्होंने यह कहते हुए मामले को स्थगित कर दिया कि आदेश तैयार नहीं है.
आरोपी आफताब के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड के हर पहलू को दिल्ली पुलिस खंगाल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी आफताब के छतरपुर पहाड़ी स्थित आवास पर पहुंची है.
Tweet
पीएम मोदी स्वदेश के लिए रवाना
इंडोनेशिया में जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी आज स्वदेश के लिए रवाना हो गये हैं. जी-10 सम्मेलन में पीएम मोदी ने दुनिया के कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. बता दें, अगले साल जी-20 सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा.
Tweet
क्या नार्को टेस्ट की मिलेगी इजाजत !
श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस मामले को खंगालने में जुटी है. शनिवार को दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट के लिए अर्जी दी थी. हालांकि पुलिस सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक दिल्ली पुलिस को कोर्ट से कोई अनुमति नहीं मिली है.
Tweet
रुपया गिरा
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक बार फिर रुपया गिर गया है. बुधवार को रुपये में 39 पैसे की गिरावट आयी, जिसके बाद 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत 81.30 रुपये हो गई है.
बीजेपी ने जारी की 5वीं सूची
गुजरात चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने 5वीं सूची जारी कर दी है. अपनी 5वीं सूची में बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
Tweet
एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
कांग्रेस ने दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की.
Congress releases the list of star campaigners for the 4th December MCD elections in Delhi. pic.twitter.com/ju2x5slPyk
— ANI (@ANI) November 16, 2022
चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे मनीष सिसोदिया
दिल्ली में चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.
बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन
बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी और निर्णायक होगी. अगले एक साल में, हमारा प्रयास होगा कि जी20 सामूहिक कार्रवाई को गति देने के लिए एक वैश्विक प्रमुख प्रस्तावक के रूप में काम करे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें जी20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को प्राथमिकता देनी होगी. यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व की बात है क्योंकि भारत जी20 की अध्यक्षता संभाल रहा है. हम भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों में G20 बैठकें आयोजित करेंगे. हम सब मिलकर जी20 को वैश्विक परिवर्तन का उत्प्रेरक बनाएंगे.
India's G20 presidency will be inclusive, ambitious, decisive and action-oriented. In the next one year, it will be our endeavour that G20 works as a global prime mover to give impetus to collective action: PM Modi at G20 Summit in Bali pic.twitter.com/wl7jBWYZNG
— ANI (@ANI) November 16, 2022
नामांकन दाखिल करने से पहले गुजरात के सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ किया रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पटेल द्वारा नामांकन दाखिल करने से पहले अहमदाबाद के घाटलोडिया में रोड शो किया.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah and Gujarat CM Bhupendra Patel hold roadshow in Ghatlodiya, Ahmedabad, ahead of nomination filing by Patel for upcoming Assembly elections pic.twitter.com/lxTJQZI4Tb
— ANI (@ANI) November 16, 2022
अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके, तीव्रता 3.7 रही
अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही. इसका केंद्र पृथ्वी की 10 किलोमीटर गहराई में बसर से दक्षिण पूर्ण दिशा में था.
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से की मुलाकात
इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की.
#WATCH | PM Modi meets with French President Emmanuel Macron during the #G20Summit2022 in Bali, Indonesia
— ANI (@ANI) November 16, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/XWl7iWy7qo
टिकट के बदले पैसे मामले में आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के बहनोई समेत 3 लोग गिरफ्तार
दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने टिकट के बदले पैसे मामले में आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के बहनोई समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गोपाल खरी की पत्नी आप कार्यकर्ता शोभा खरी ने टिकट की मांग की थी. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि विधायक त्रिपाठी ने कथित तौर पर टिकट के बदले में 90 लाख रुपये की मांग की. एसीबी अधिकारियों ने यह भी बताया कि शिकायतकर्ता (गोपाल खारी) ने कहा कि उसने अखिलेशपति त्रिपाठी को 35 लाख रुपये और वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपये रिश्वत के रूप में दिए.
महाराष्ट्र के वाशिम जिले से शुरू की गयी भारत जोड़ो यात्रा
महाराष्ट्र के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो अभियान चल रहा है. अभी यह यात्रा महाराष्ट्र में है. इसके आज के अभियान की शुरुआत राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वाशिम जिले से की.
Maharashtra | Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders and workers resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Washim district. pic.twitter.com/2KiweZLzle
— ANI (@ANI) November 16, 2022
डोनाल्ड ट्रम्प ने 2024 के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2024 के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी बोली की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए, मैं आज रात संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं. कानूनी जांच का सामना कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के खराब नतीजों के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराए जाने के बीच तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का दावा पेश किया.
Former US President Donald Trump announces his bid for the 2024 presidency post
— ANI (@ANI) November 16, 2022
"In order to make America great and glorious again, I am tonight announcing my candidacy for President of the United States," he says pic.twitter.com/JQeTFHmVpR
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पोलैंड के राष्ट्रपति को किया कॉल
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा को कॉल किया था। रूसी मिसाइल आतंक से पोलिश नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमने उपलब्ध जानकारी का आदान-प्रदान किया और तथ्यों को स्पष्ट कर रहे हैं। यूक्रेन, पोलैंड, पूरे यूरोप और दुनिया को आतंकवादी रूस से पूरी तरह सुरक्षित किया जाना चाहिए.
Had a call with Poland Prez Andrzej Duda. Expressed condolences over death of Polish citizens from Russian missile terror. We exchanged available info & are clarifying facts. Ukraine, Poland, all Europe & world must be fully protected from terrorist Russia: Ukraine Prez Zelenskyy pic.twitter.com/2c2rzdjqh6
— ANI (@ANI) November 16, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुलाई G7 और NATO नेताओं की बैठक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने परामर्श के लिए इंडोनेशिया में G7 और NATO नेताओं की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. जानकारी हो कि रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से कई हमले किए जिसमें में कुछ मिसाइल पोलैंड में जा गिरा. ऐसे में नाटो-सहयोगी पोलैंड ने कहा है कि "रूसी निर्मित" मिसाइल ने यूक्रेन सीमा के पास अपने देश के पूर्वी हिस्से में दो लोगों को मार डाला है. यह रिपोर्टएपी की बतायी जा रही है.
US President Joe Biden convened an emergency meeting of the G7 and NATO leaders in Indonesia for consultations after NATO-ally Poland said a “Russian-made” missile killed two people in the eastern part of its country near the Ukraine border, reports AP
— ANI (@ANI) November 16, 2022