लाइव अपडेट
हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सांड से टकराकर हुई डिरेल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस भद्रक स्टेशन यार्ड के पास डिरेल हो गयी. करीब 6 बजे शाम में एक सांड से टकराकर ट्रेन की दूसरी बोगी के आगे के दो पहिए पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आयी. भद्रक रेलवे स्टेशन के एएसएम एससी साहू ने बताया, आधे घंटे के भीतर सब कुछ बहाल हो जाएगा.
Tweet
अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह को चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितता से जुड़े एक मामले में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) की चार दिनों की हिरासत में भेज दिया. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने एसीबी की एक अर्जी पर यह आदेश जारी किया. एसीबी ने अदालत से अनुरोध किया कि एक गहन जांच के लिए उसे खान से पूछताछ करने जरूरत है. खान की 14 दिनों की हिरासत का अनुरोध करते हुए एसीबी ने दावा किया कि खान के पांच रिश्तेदारों को बोर्ड में नियुक्त किया गया था, जबकि 22 लोग ओखला से थे.
हजारीबाग बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
झारखंड के हजारीबाग जिले में हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया.
हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए अमित शाह
तेलंगाना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए.
18 सितंबर से मिस्र के तीन दिवसीय दौर पर जाएंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 सितंबर से काहिरा (मिस्र) के 3 दिवसीय दौरे पर जाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपने समकक्ष जनरल मोहम्मद अहमद जकी के साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.
महारानी एलिजाबेथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन रवाना हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए लंदन, यूनाइटेड किंगडम के लिए विमान से रवाना हुईं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री माणिकराव गावित का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता माणिकराव गावित का शनिवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे. माणिकराव गावित के परिवार में उनकी बेटी निर्मला गावित और बेटा भरत हैं. नौ बार लोकसभा सदस्य रहे गावित ने 1980 से लेकर 2009 तक आदिवासी बहुल नंदुरबार संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वह वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव हार गए थे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलने पर गावित के बेटे भरत गावित भाजपा में शामिल हो गए थे. माणिकराव गावित की बेटी निर्मला इगतपुरी क्षेत्र से दो बार कांग्रेस की ओर से विधायक रह चुकी हैं. बाद में निर्मला शिवसेना में शामिल हो गयी थीं. माणिकराव गावित ने 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और 2013 में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था.
बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के स्कूल की बिल्डिंग में बम धमाका, मचा हड़कंप
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के स्कूल की बिल्डिंग में बम धमके की खबर है. हालंकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि जब यह धमाका हुआ तब स्कूल में बच्चे मौजूद थे. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है.
मेरे लिए देश की माताएं, बहनें, बेटियां मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्योपुर महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में भाग लिया और विकास केंद्रो का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि मेरे लिए देश की माताएं, बहनें, बेटियां मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच हैं. शक्ति का श्रोत हैं, मेरी प्रेरणा हैं.
सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में गोवा पहुंची सीबीआई, रिजोर्ट की करेगी जांच
गोवा में सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में CBI और फोरेंसिक टीम अंजुना के उस होटल में पहुंची जहां वह ठहरी हुई थी.
नामीबिया से लाए गए चीतों को PM मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे.
पीएम मोदी पहुंचे ग्वालियर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर पहुंचे. PM मोदी नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोडेंगे और श्योपुर में स्वयं सहायता समूहों के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,747 नए मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,747 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 46 हजार से अधिक है.
पीएम मोदी ग्वालियर के लिए रवाना, दो बड़े कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए, जहां दो बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे. दूसरा वे श्योपुर में स्वयं सहायता समूहों के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम नरेंद्र मोदी की जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे. मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए.
नामीबिया से 8 चीतों को लाने वाली विशेष चार्टर प्लेन ग्वालियर में स्टेशन पर उतरी
नामीबिया से 8 चीतों को लाने वाली विशेष चार्टर कार्गो उड़ान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर उतरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ेंगे.
गृह मंत्रालय की इमारत में घुसने का प्रयास करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने यहां नार्थ ब्लॉक में स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय की इमारत में घुसने का प्रयास करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि आकाश कुमार सिन्हा नामक एक व्यक्ति गृह मंत्रालय की इमारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में संसद मार्ग पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.
बिशप पी. सी. सिंह को धोखाधड़ी मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
जबलपुर की एक विशेष अदालत ने कथित धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार पादरी पी. सी. सिंह को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बिशप सिंह को को गिरफ्तार किया था. ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजपूत ने को बताया पादरी को अदालत में पेश किया गया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांच के दौरान ईओडब्ल्यू को यह पता चला है कि बिशप और उनके परिवार के पास दो करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा और 128 बैंक खाते हैं.