Breaking News Live: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान #FIFAWorldCup का फाइनल मैच का देखा

Breaking News Live: एंटी हिजाब प्रोटेस्ट का समर्थन करने पर ईरान में ऑस्कर विजेता फिल्म की एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. आज फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होना है. जिसमें फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच टक्कर होगी. राजनाथ सिंह ने आज स्वदेश निर्मित P15B युद्धपोत 'मोरमुगाओ' को नौसेना को समर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नॉर्थ-ईस्ट दौरा.

By ArbindKumar Mishra | December 18, 2022 10:24 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live: एंटी हिजाब प्रोटेस्ट का समर्थन करने पर ईरान में ऑस्कर विजेता फिल्म की एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. आज फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होना है. जिसमें फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच टक्कर होगी. राजनाथ सिंह ने आज स्वदेश निर्मित P15B युद्धपोत ‘मोरमुगाओ’ को नौसेना को समर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नॉर्थ-ईस्ट दौरा.

लाइव अपडेट

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान #FIFAWorldCup का फाइनल मैच का देखा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान के दौसा में भारत जोड़ो यात्रा कैंपसाइट में #FIFAWorldCup का फाइनल मैच देखा

इराक में हुआ विस्फोट, कई पुलिसकर्मियों की मौत, मेजर रैंक का एक अधिकारी भी शामिल

उत्तरी इराक के एक गांव में हुए विस्फोट में गश्त कर रहे इराकी संघीय पुलिस बल के कई कर्मियों की मौत हो गई. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता याह्या रसूल के ट्वीट के अनुसार मरने वालों में मेजर रैंक का एक अधिकारी भी शामिल है. किरकुक प्रांत के रियाज जिले के अली अल-सुल्तान गांव में हुए इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी को हमले के बारे में जानकारी दे दी गई है. मामले की जांच जारी है.

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर सीएम एकनाथ शिंदे का बयान आया सामने

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमारे अनुरोध पर मध्यस्थता की और पहली बार इसे गंभीरता से लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सीमा पर रहने वालों के साथ मजबूती से खड़े हैं. इस पर कोई राजनीति न करे, यह हमारे गौरव की बात है.

आंध्र प्रदेश में नशीली दवाइयों के साथ 5 युवक गिरफ्तार, बेंगलुरु से खरीदा गया था MDMA

आंध्र प्रदेश में नशीली दवाइयों के साथ 5 युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मीडिया को अधिक जानकारी देते हुए विशाखापत्तनम डीसीपी जोन II आनंद रेड्डी ने बताया हमने शंकर प्रशांत, सैयद अजहर अली, विष्णु वर्धन, कर्ण और विनायक के रूप में पहचाने गए 5 युवकों को लगभग 4-5 लाख रुपये मूल्य की 70 ग्राम एमडीएमए दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने इसे बेंगलुरु से खरीदा और यहां बेचने की कोशिश कर रहे थे.

तवांग में संपर्क साधने के लिए 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनाया जा रहा सेला दर्रा सुरंग

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हर मौसम में संपर्क साधने के लिए सेला दर्रा सुरंग बनाया जा रहा है. जानकारी हो कि यह सुरंग 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनाई जा रही है. इस परियोजना से जुड़े एक कर्मचारी नंद किशोर कहते हैं, "निर्माण बीआरओ द्वारा किया जा रहा है. इसके जुलाई, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है."

त्रिपुरा के 2 लाख से अधिक लोगों के लिए पीएम मोदी का 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी और प्रधान मंत्री आवास योजना - ग्रामीण के तहत लाभार्थियों के लिए 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम त्रिपुरा के अगरतला से शुरू किया. जानकारी हो कि 3400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित इन घरों में 2 लाख से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में 4350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न प्रमुख पहलों का उद्घाटन, समर्पण और आधारशिला रखी.

तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को मारी टक्कर, एक ही हालत गंभीर, तीनों अस्पताल में भर्ती

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह गुलाबी बाग इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को टक्कर मार दी है. घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो बच्चों को मामूली चोटें आईं है जबकि तीसरे की हालत गंभीर बतायी है. हालांकि उसकी हालत अभी स्थिर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने तेलंगाना में एम्स बीबीनगर के मेडिकल छात्रों के साथ की बातचीत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने तेलंगाना में एम्स बीबीनगर के मेडिकल छात्रों के साथ बातचीत की और दोपहर का भी भोजन किया.

महाराष्ट्र में दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

मुंबई पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल, बांद्रा यूनिट ने बताया, दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक करोड़ रुपये मूल्य की 500 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग पेडलर्स के खिलाफ मामला दर्ज, जांच चल रही है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना को सौंपा युद्धपोत आईएनएस मोरमुगावो

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी निर्मित युद्धपोत आईएनएस मोरमुगावो को भारतीय नौसेना में शामिल किया.

एम्स साइबर हमले में इंटरपोल के जरिए मांगी हैकर्स की जानकारी

दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ ने सीबीआई को पत्र लिखकर चीन और हांगकांग में हेनान से ईमेल आईडी के आईपी पतों के बारे में इंटरपोल से विवरण प्राप्त करने के लिए कहा, जिनका उपयोग साइबर हमले शुरू करने के लिए किया गया था

वाराणसी में बड़ा हादसा 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोग घायल हो गए. घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बस बिहार के गया से वाराणसी आ रही थी और चालक के कथित तौर पर सो जाने के बाद यह घटना हुई.

फिर पाकिस्तान से आया ड्रोन

पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर ड्रोन भेजने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला पंजाब के गुरदासपुर का है. जिले के डेरा बाबा नानक में बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी पर 250 मीटर की ऊंचाई पर भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग शुरू दी. फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया.

भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हुई शुरू 

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज यानी रविवार सुबह राजस्थान के दौसा के कालाखो से शुरू हुई. यात्रा में शामिल कुछ युवकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद और हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो के नारे लगाए,

लाभार्थियों ने बताया त्रिपुरा में क्या है केंद्र की योजनाओं का हाल

केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का हाल त्रिपुरा में क्या है, इसके बारे में जानकारी एक लाभार्थी ने दी. गोमती में योजनाओं के एक लाभार्थी ने बताया, त्रिपुरा सरकार केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करती है. मुझे पीएम आवास योजना के तहत एक घर मिला है, एक शौचालय और किसान सम्मान निधि, जन धन योजना का लाभ.

एंटी हिजाब प्रोटेस्ट का समर्थन करने पर ऑस्कर विजेता फिल्म की एक्ट्रेस को गिरफ्तार

एंटी हिजाब प्रोटेस्ट का समर्थन करने पर ईरान में ऑस्कर विजेता फिल्म की एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version