Breaking News: अफगानिस्तान में आतंकी हमला, कार बम विस्फोट में 8 लोगों की मौत

Breaking News Live update: किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है. किसान अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन को और भी तेज करने वाले हैं. दिल्ली में पारा 4 डिग्री तक नीचे गिरा है. पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है. किसानों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उनका आंदोलन किसी भी राजनीति से प्रेरित नहीं है. कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर कई देशों से अच्छी खबरें आ रही हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना का टीका लगवाया है. राहुल गांधी का फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनना लगभग तय है. पहले टेस्ट में हार के बाद विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 2:44 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live update: किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है. किसान अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन को और भी तेज करने वाले हैं. दिल्ली में पारा 4 डिग्री तक नीचे गिरा है. पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है. किसानों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उनका आंदोलन किसी भी राजनीति से प्रेरित नहीं है. कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर कई देशों से अच्छी खबरें आ रही हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना का टीका लगवाया है. राहुल गांधी का फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनना लगभग तय है. पहले टेस्ट में हार के बाद विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं.

लाइव अपडेट

अफगानिस्तान में आतंकी हमला, कार बम विस्फोट में 8 लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को कार बम विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. अफगानिस्तान के गृह मंत्री तारिक एरियन ने बताया कि हमले में सांसद खान मोहम्मद वारदाक समेत 15 से अधिक अन्य लोग घायल भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि हताहतों में बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग शामिल हैं. मृतक संख्या बढ़ सकती है. यह हमला उस समय हुआ, जब सांसद का काफिला काबुल के खोशल खान इलाके में एक चौराहे से गुजर रहा था.

इस विस्फोट के कारण आप-पास खड़े असैन्य वाहनों में आग लग गई और निकटवर्ती इमारतें एवं दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. अभी किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वैसे काबुल में हालिया महीनों में हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने ली है. नाटो और प्रांतीय अधिकारियों के अनुसार, आईएस ने अफगानिस्तान में एक बड़े अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट से शनिवार को किये गये हमले की भी जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था.

महाराष्ट्र में 33 लाख की नशीली दवाएं जब्त, दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र में एंटी नारकोटिक सेल (ANC) ने मुंबई के गोवंडी इलाके के शिवाजी नगर में दो व्यक्तियों के पास से 33 लाख रुपये की दवा की गोलियां जब्त की हैं. दोनों की गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि 66,000 ड्रग्स की गोलियां जब्त की गयी हैं. आगे की जांच जारी है.

यूपी के खाद्य रसद विभाग को मिला डिजिटल इंडिया पुरस्‍कार

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद पारदर्शिता एवं बेहतर प्रबंधन के लिए उत्‍तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग को 30 दिसंबर को ‘राष्‍ट्रीय डिजिटल इंडिया' पुरस्‍कार प्रदान करेंगे. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. कहा कि उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग को यह पुरस्‍कार ई-पास से आधार आधारित खाद्यान्‍न वितरण, जीपीएस आधारित खाद्यान्‍न परिवहन ट्रैकिंग, किसानों से खाद्यान्‍न खरीद का भुगतान, ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली हेतु प्रदान किया जा रहा है.

बिना सुरक्षा ही रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे PM मोदी, गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचकर गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री मोदी के गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचने के दौरान ना तो कोई पुलिस बंदोबस्त किया गया और ना ही आमजन के लिए यातायात अवरोधक लगाए गये.

अमेजन के गोदाम से 38 आईफोन चुराने वाले दो कर्मचारी गिरफ्तार

बिलासपुर में अमेजन के गोदाम में काम करने वाले दो व्यक्तियों को 38 आईफोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने गोदाम से ये मोबाइल फोन चुराये थे. कोरोना काल में सुरक्षा जांच स्थगित करने के बाद दोनों ने चोरी की. एसीपी प्रीत पाल सिंह ने यह जानकारी दी.

डीडीसी चुनाव के दौरान झड़क, दुबारा 21 को होगा मतदान

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को डीडीसी चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान झड़पों में दो उम्मीदवारों और दो पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गये. झड़पों को देखते हुए चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए गये हैं. यहां दुबारा मतदान 21 दिसंबर को होगा.

इजराइल के प्रधानमंत्री ने लगवाया कोरोना का टीका

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वैक्सीन लगवाया है. चिकित्सकों ने उन्हें कोरोना के टीके की पहली डोज दी है. इजराइल में कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को पहले ही मंजूरी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version