Breaking News: जिस गांव में आजाद हिंद फौज ने सबसे पहले फहराया तिरंगा, बनेगा हैंडलूम विलेज

Breaking News: कांग्रेस आज देश भर में 'किसान विजय दिवस' मनायेगी. देश की राजधानी दिल्ली में अब भी हवा गंभीर श्रेणी में नजर आ रही है. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2021 11:02 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News: कांग्रेस आज देश भर में ‘किसान विजय दिवस’ मनायेगी. देश की राजधानी दिल्ली में अब भी हवा गंभीर श्रेणी में नजर आ रही है. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

जिस गांव में आजाद हिंद फौज ने सबसे पहले फहराया तिरंगा, बनेगा हैंडलूम विलेज

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने बिष्णुपुर जिला के जिस मोईरांग गांव में सबसे पहले तिरंगा झंडा फहराया था, उस गांव को हैंडलूम एंड हैंडीग्राफ्ट विलेज बनाया जायेंगे. केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को इसकी घोषणा की.

मंत्रियों के इस्तीफे के बाद गवर्नर से मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार की रात राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. रविवार को कैबिनेट में फेरबदल से पहले राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

आंध्रप्रदेश में बाढ़ से 24 लोगों की मौत

आंध्रप्रदेश में बाढ़ से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्रप्रदेश सरकार के हवाले से एएनआई ने यह रिपोर्ट दी है.

साइबर क्राइम मामले में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. वह व्हाट्सऐप्प हैक करके एक खास बैंक अकाउंट में लोगों से पैसे मंगवाता था. दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से उसे गिरफ्तार किया.

राजस्थान में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

राजस्थान के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की रविवार को बैठक होगी.

आंध्रप्रदेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 20 पहुंची

आंध्रप्रदेश में बाढ़ से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. 30 अन्य अब भी लापता हैं. आंध्र सरकार ने यह जानकारी दी है.

IPL का 15वां सीजन भारत में, बीसीसीआई सचिव जय शाह का ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन भारत में खेला जायेगा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने यह जानकारी दी है.

एंटीलिया बम केस के आरोपी को एनआईए कोर्ट ने दी बेल

मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया बम केस के आरोपी क्रिकेट बूकी नरेश गौर को स्पेशल एनआईए कोर्ट ने जमानत दे दी है. नरेश गौर इस मामले में दूसरे नंबर का आरोपी था. उसने साजिश रचने वालों को सिम कार्ड उपलब्ध कराये थे.

शाम 6:30 बजे होगी अशोक गहलोत की कैबिनेट की बैठक

राजस्थान में कैबिनेट में संभावित फेरबदल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलायी है. बैठक शाम 6:30 बजे होगी.

भाजपा की प्रतिक्रिया

सिद्धू के बयान पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पंजाब बार्डर क्षेत्र है. कांग्रेस के नेताओं को कुछ बोलने से पहले सोचना चाहिए. जिसका डर था वहीं हुआ. भाजपा प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं. ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम के अशमुजी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है.

बोले नवजोत सिंह सिद्धू - इमरान खान मेरे बड़े भाई की तरह

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को करतारपुर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भाई बताया. उन्होंने कहा कि इमरान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं.

राहुल गांधी का सरकार पर वार, कहा- अब चीनी कब्जे का सत्य भी मान लेना चाहिए

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा- अब चीनी कब्जे का सत्य भी मान लेना चाहिए

वरूण गांधी ने एमएसपी के लिए कानून बनाने, केंद्रीय मंत्री मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरूण गांधी ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की घोषणा के एक दिन बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून बनाने और लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी' के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह निर्णय यदि पहले ही ले लिया जाता तो 700 से अधिक किसानों की जान नहीं जाती.

स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड : लगातार 5वीं बार पहले नंबर पर इंदौर, छत्तीसगढ़ देश का सबसे स्वच्छ राज्य

केंद्र सरकार द्वारा इंदौर को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. वहीं सूरत को दूसरा स्थान मिला है. केंद्र सरकार द्वारा घोषित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया. केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में पहला स्थान मिला.

स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड देंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड देंगे. थोड़ी देर में कार्यक्रम शुरू होगा.

देश में कोरोना के 10302 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 267 संक्रमितों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,302 नए मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 267 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में ठीक होने वाले मरीज की संख्‍या 11,787 है.

आंध्र प्रदेश में पुरानी बिल्डिंग गिरी, 2 बच्चों की मौत

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में पुरानी बिल्डिंग गिरने की खबर है. हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई. रेस्क्यू जारी है.

देश के 32 किसान संगठनों की अहम बैठक आज, आंदोलन पर लेंगे बड़ा फैसला

कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद किसान संगठनों की आज अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में आगे की रणनीति तैयार करने के लिए किसान बातचीत करेंगे. बैठक में देश के 32 किसान संगठन भाग लेंगे.

कांग्रेस की किसान विजय रैली आज

तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को की. विपक्ष ने इसे अपनी जीत करार दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस पार्टी पूरे देश में किसान विजय रैली निकालने जा रही है.

दिल्ली में अब भी हवा गंभीर श्रेणी में

देश की राजधानी दिल्ली में अब भी हवा गंभीर श्रेणी में नजर आ रही है. शनिवार को AQI 355 मापी गई.

आज भारत बंद

इनामी नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. ये बंद आज 2 बजे तक रहेगा. झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने रेल पटरी पर ब्लास्ट किया. कई ट्रेन रोकी गईं. जानकारी के अनुसार टोरी लातेहार रेल खंड के रिचुघुटा डेम स्टेशन पर नक्सलियों ने ट्रैक उड़ा दिया है.

जालोर में भूंकप

राजस्‍थान के जालोर में भूंकप के झटके महसूस किये गये. रात 2:26 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.6 रही.

Exit mobile version