Breaking News Live: गृह मंत्री अमित शाह ने रामोजी फिल्म सिटी का किया दौरा

Breaking News Live updates: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अचानक आये बाढ़ ने भारी तबाही मचायी है. 21 लोगों को अबतक मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी लापता हैं. देश के अन्य राज्यों में भी भारी बारिश हो रही है. CBI ने 22.48 लाख रुपये के रिश्वत मामले में अंबाला कैंट के एमईएस के वरिष्ठ बैरक अधिकारी (लेफ्टिनेंट कर्नल) सूबेदार मेजर और दो लोगों (ठेकेदारों) को गिरफ्तार किया है. देश-प्रदेश और विदेश से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए आप जुड़े रहें हमारे साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2024 4:00 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live updates: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अचानक आये बाढ़ ने भारी तबाही मचायी है. 21 लोगों को अबतक मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी लापता हैं. देश के अन्य राज्यों में भी भारी बारिश हो रही है. CBI ने 22.48 लाख रुपये के रिश्वत मामले में अंबाला कैंट के एमईएस के वरिष्ठ बैरक अधिकारी (लेफ्टिनेंट कर्नल) सूबेदार मेजर और दो लोगों (ठेकेदारों) को गिरफ्तार किया है. देश-प्रदेश और विदेश से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए आप जुड़े रहें हमारे साथ.

लाइव अपडेट

गृह मंत्री अमित शाह ने रामोजी फिल्म सिटी का किया दौरा

तेलंगाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया. वहां पहुंचकर संस्थापक रामोजी राव से मुलाकात की.

जम्मू और कश्मीर में एक घुसपैठिया गिरफ्तार, आत्मघाती मिशन पर होने की संभावना

जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सेना के एक अधिकारी ने बताया, घुसपैठिये की पहचान तबारक हुसैन के रूप में हुई है. वह संभवत: आत्मघाती मिशन पर था और यह दूसरी बार है जब उसे एलओसी पार करते पकड़ा गया है.

आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने आठ पर जारी किया लुक आउट सर्कुलर

सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में आरोपी के रूप में नामित आठ निजी व्यक्तियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया. FIR में कुल 9 निजी लोगों को नामजद किया गया है. परनोड रिकार्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज राय को छोड़कर सभी निजी व्यक्तियों के खिलाफ एलओसी जारी की गई है.

कोरोना की चपेट में जापान के प्रधानमंत्री, टेस्ट में पाये गये पॉजिटिव

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कोरोना पॉजीटिव आये. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के कार्यालय के हवाले से AFP की रिपोर्ट.

CBI ने 22.48 लाख रुपये रिश्वत मामले में अंबाला कैंट के सूबेदार मेजर और दो लोग गिरफ्तार

CBI ने 22.48 लाख रुपये के रिश्वत मामले में अंबाला कैंट के एमईएस के वरिष्ठ बैरक अधिकारी (लेफ्टिनेंट कर्नल) सूबेदार मेजर और दो लोगों (ठेकेदारों) को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल के परिसर से 32.50 लाख रुपये (लगभग) और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. बाकी के लोगों (ठेकेदारों) के कब्जे से 16 लाख रुपये (लगभग) की राशि भी बरामद की गई.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंपा. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार में भाग लेंगे.

मुफ्त सेवाएं कभी भी मुक्त नहीं होती

आरबीआई मौद्रिक नीति समिति की सदस्य आशिमा गोयल ने कहा कि मुफ्त सेवाएं कभी भी मुक्त नहीं होती हैं, कीमतों को विकृत करने वाली सब्सिडी हानिकारक हैं.

आसनसोल में TMC और BJP के समर्थकों में झड़प

पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम चुनाव में कथित तौर पर TMC और BJP के समर्थकों में झड़प हुई. भाजपा MLA लक्ष्मण घोरुई ने कहा, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे हैं या नहीं हम यह देखने आए थे,लेकिन TMC के समर्थकों ने हम पर हमला किया. TMC की तरफ से मतदान के दौरान धांधली भी की जा रही है.

2 आतंकियों को किया गिरफ्तार

अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने कल रात गोलपारा जिले में गिरफ्तार किया. असम पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

भारत में 11,539 कोरोना के नए मामले

पिछले 24 घंटे में भारत में 11,539 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी. मंत्रालय के मुताबिक देश में 99 हजार से अधिक सक्रिय मामलें हैं. वहीं, बीते दिन भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,272 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,27,890 हो गई, जबकि मृतकों की कुल संख्या 5,27,289 पर पहुंच गयी.

मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी

दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ CBI ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया.

हिमाचल में भारी बारिश से 13 की मौत, 6 लापता

मंडी ज़िले में कल भारी बारिश के कारण 13 लोगों की मौत हो गई और 6 लापता हैं. मंडी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए NDRF की मदद से आज भी तलाशी अभियान जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version