Loading election data...

Breaking News LIVE: कनाडा-अमेरिका सीमा पर चार भारतीयों की मौत, विदेश मंत्री ने राजदूतों को ताकीद किया

Breaking News LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमनाथ मंदिर के पास बने नए सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे. देश के कोरोना बेकाबू, 10 राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या. टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी, भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगी महाजंग.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 10:32 PM

मुख्य बातें

Breaking News LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमनाथ मंदिर के पास बने नए सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे. देश के कोरोना बेकाबू, 10 राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या. टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी, भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगी महाजंग.

लाइव अपडेट

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक नवजात सहित चार भारतीय नागरिकों की कनाडा-अमेरिका सीमा पर हुई मौत की घटना को शुक्रवार को एक आघात बताते हुए दोनों देशों के राजदूत से मामले पर तत्काल संज्ञान लेने को कहा. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, एक नवजात सहित चार सदस्यीय परिवार की कनाडा-अमेरिका सीमा पर हुई मौत का मामला बेहद दुखद है. ऐसा माना जा रहा है कि यह भारतीय परिवार है और यह मामला मानव तस्करी का है.

यूपी चुनाव में प्रचार के राजनीतिक दलों को 1,798 मिनट आवंटित

दूरदर्शन और आकाशवाणी पर राजनीतिक दलों द्वारा प्रचार का समय तय करने के लिए आज एक ड्रा निकाला गया. यूपी चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को प्रसारण के लिए कुल 1,798 मिनट आवंटित किया गया. यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने दी.

यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची

यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची. अदिति सिंह राय बरेली से चुनाव लड़ेंगी.

35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लाॅक

आईबी मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने आज जानकारी दी है कि 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट 2 वेबसाइट एवं एक फेसबुक एकाउंट को ब्लाॅक कर दिया गया है.

भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत ने कांग्रेस ज्वाइन किया

भाजपा से निष्कासित नेता हरक सिंह रावत ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है, उन्होंने हरीश रावत की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन किया.

अमर जवान ज्योति का नेशनल वार मेमोरियल में विलय

अमर जवान ज्योति आज नेशनल वार मेमोरियल में विलय कर दिया गया. हालांकि इस निर्णय का विपक्ष ने काफी विरोध किया है.

बॉम्बे हाई कोर्ट में जज के चैंबर में मिला सांप

बॉम्बे हाई कोर्ट में जज के चैंबर में सांप मिलने से हडरंप मच गया. आनन फानन में वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. जिसके बन विभान ने उसे रेस्क्यू किया. (आजतक न्यूज)

इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति

इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति, पीएम मोदी का ऐलान

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 8 लाख महिलाओं को नौकरी का वादा, 1 प्रतिशत दर पर 5 लाख का लोन. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि, रोजगार हम आपको कैसे और किस प्रकार से दिलाएंगे, यह सब हमने इस मेनिफेस्टो में लिखा है. इस मेनिफेस्टो को बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के युवाओं के साथ बात की है और जो उनके विचार है वह हमने इस मेनिफेस्टो में डाले हैं.

सांस्कृतिक विरासतों का हुआ विकास

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 7 सालों में देश ने पर्यटन की संभावनाओं को साकार करने के लिए लगातार काम किया है. पर्यटन केन्द्रों का ये विकास आज केवल सरकारी योजना का हिस्सा भर नहीं है, बल्कि जनभागीदारी का एक अभियान है. देश की हेरिटेज साइट्स, हमारी सांस्कृतिक विरासतों का विकास इसका बड़ा उदाहरण है.

पीएम मोदी ने किया गुजरात के सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन

पीएम मोदी ने किया गुजरात के सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन

दिल्ली से खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली से खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू. सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी को भेजी सिफारिश.

अमर जवान ज्योति बुझाने पर राहुल गांधी ने जताया दुख

अमर जवान ज्योति बुझाने को लेकर राहुल गांधी ने दुख जाहिर किया है. उन्होने कहा है कि, बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा.

लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में भर्ती

गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं. आईसीयू में उनकी इलाज चल रहा है. उनकी सेहत को लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि प्रार्थना करें.

टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी

टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. टी-20 वर्ल्डकप 2022 ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं. एक बार फिर टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर मुकाबला होगा.

पीएम मोदी आज करेंगे नए सर्किट हाउस का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के निकट नवनिर्मित सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी है. बता दें, उद्घाटन के बाद पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को संबोधित भी करेंगे. पीएमओ के मुताबित, नए सर्किट हाउस का निर्माण 30 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.

निर्माणाधीन स्कूल की गिरि छत

मध्य प्रदेश के इंदौर के मोरोद गांव में निर्माणाधीन स्कूल की छत गिर गई. हादसे में 10 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर तहसीलदार शैफाली अग्रवाल ने बताया कि, छत का निर्माण कार्य चल रहा था, सपोर्ट हिलने के कारण ये हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि लगभग 10 से 12 लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. सभी घायलों की हालत अब स्थिर है.

गैंगस्टर विकास दुबे के भाई की जमानत खारिज

विकास दुबे के छोटे भाई दीपू दुबे की हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज हो गई है. दीपू दुबे पर आरोप है कि सजा होने के बाद भी राइफल का लाइसेंस बनवाया था पुलिस ने बिकरुकाण्ड में दीपू दुबे की रायफल के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. इसी मामले में निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद दीपू दुबे ने हाइकोर्ट में अपील की थी, जिसे गुरुवार को जस्टिस आर के गौतम की एकल पीठ ने सुनवाई में गंभीर अपराध मानते हुये खारिज कर दिया है.

झारखंड में अब 300 रुपये में होंगे RT-PCR टेस्ट

कोरोना टेस्ट के लिए किट की घटती कीमत सहित अन्य राज्यों में टेस्टिंग की कम दर को देखते हुए झारखंड सरकार ने भी RT-PCR टेस्ट समेत रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत कम करने का आदेश जारी किया है. अब राज्य में RT-PCR टेस्ट के लिए 300 रुपये देने होंगे, वहीं रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 50 रुपये.

एंबुलेंस मे शराब

बिहार के गया में शराब से लदी एक एंबुलेंस और वैन को पुलिस ने जब्त किया है. एक्साइज विभाग के कमिश्नर ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि, एंबुलेंस से लगभग 100 कार्टन और वैन से 15 कार्टन शराब बरामद की गई है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है, लेकिन एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया है. ये शराब लेकर रांची से पटना जा रहे थे.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version