Breaking News: हिमाचल में बारिश से भारी तबाही, अबतक 32 लोगों की मौत, सरकार ने मुआवजे की घोषणा की
Breaking News: दिल्ली में हनुमानजी प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई, पुलिस ने मामला दर्ज किया. दिल्ली में दो सप्ताह से लापता बच्ची का शव मिला. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में विदेशी पर्यटक लापता हो गया है. ताजा खबर पढ़ने के लिए Prabhat Khabar.com का Breaking News LIVE Blog क्लिक कीजिए.
मुख्य बातें
Breaking News: दिल्ली में हनुमानजी प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई, पुलिस ने मामला दर्ज किया. दिल्ली में दो सप्ताह से लापता बच्ची का शव मिला. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में विदेशी पर्यटक लापता हो गया है. ताजा खबर पढ़ने के लिए Prabhat Khabar.com का Breaking News LIVE Blog क्लिक कीजिए.
लाइव अपडेट
हिमाचल में बारिश से भारी तबाही, अबतक 32 लोगों की मौत, सरकार ने मुआवजे की घोषणा की
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. छह लोग अब भी लापता हैं जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. सरकार ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है. जिसमें राज्य सरकार के नियमित कर्मचारियों के परिवार को न्यूनतम 55000 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये और अनुबंध कर्मचारियों के परिवार को न्यूनतम 35000 रुपये और अधिकतम 1 लाख रुपये का तत्काल अनुग्रह अनुदान प्रदान करने की घोषणा की.
आनंद शर्मा से मुलाकात पर बोले राजीव शुक्ला - उनसे मिलना मेरी जिम्मेदारी
हिमाचल चुनाव की संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा से राजीव शुक्ला ने मुलाकात की. जिसके बाद उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा, मैं राज्य प्रभारी हूं. उससे मिलना मेरी जिम्मेदारी है. वह पार्टी के प्रति समर्पित हैं और कोई समस्या नहीं है. अगर कुछ है तो स्पष्ट किया जाएगा.
राजस्थान के 2 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के बाद सभी स्कूल-कॉलेज बंद
राजस्थान के 2 जिलों बूंदी और कोटा में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान 23 अगस्त को बंद रहेंगे.
गुरुग्राम में कार-बस की टक्कर में चार की मौके पर ही मौत
हरियाणा : आज सुबह एक कार बस से टकरा गई. कार सवार 5 युवकों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई. उनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुग्राम के एसीपी प्रीत पाल सिंह ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Tweet
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, बिना पंडित नेहरू के कामयाब नहीं सकता अमृत महोत्सव
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिना पंडित जवाहरलाल नेहरू के कोई अमृत महोत्सव कामयाब नहीं हो सकता. इनके (भाजपा) राज में इंदिरा गांधी का कोई जिक्र नहीं होता. बड़े-बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे उनकी बात नहीं होती. मोदी सरकार इतिहास की सच्चाई बताना नहीं चाहती, इसका नुकसान आने वाले समय में पूरे देश को होगा.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिख शिक्षिका के जबरन धर्म परिवर्तन पर विदेश मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा
दिल्ली: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में सिख प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जेपी सिंह से मुलाकात कर पाकिस्तान में सिख शिक्षिका के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन पर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि एक सिख शिक्षिका का कल KPK में अपहरण कर उसका निकाह एक अनपढ़ और रिक्शा चालक के साथ कर दिया गया. इसी संबंध में हमने विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि वो आज पाकिस्तान हाई कमीशन को समन करेंगे और इस संबंध जो भी कर पाएंगे वो करेंगे.
मनीष सिसोदिया ने कहा, भारत को विकसित देश बनने के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था की जरूरत
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत को विकसित देश बनने के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था की ज़रूरत है।अच्छी शिक्षा गुजरात के बच्चों का भी हक़ है. आप की तरफ से मैं गुजरात के हर परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यहां पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शानदार शिक्षा व्यवस्था लागू करेंगे.
इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से मिली ट्रांजिट बेल
पाकिस्तान की जियो न्यूज के अनुसार, पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने अपने खिलाफ दर्ज एक आतंकी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से पहले जमानत याचिका दायर करने के बाद तीन दिनों (25 अगस्त तक) के लिए ट्रांजिट जमानत हासिल की.
Tweet
भारतीय राजनेता पर हमले की प्लानिंग कर रहा था IS का आतंकी, रूस में पकड़ा गया
रूस में इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद बड़ा खुलाया हुआ. आतंकी की योजना भारत में सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता को उड़ाने की थी. रूस की सुरक्षा एजेंसी की मानें तो, वह अप्रैल से जून तक तुर्की में था और उसने वहां आतंकी की ट्रेनिंग थी. उसे पहले रूस भेजा गया और वहां से उसे भारत भेजने की तैयारी थी.
Tweet
शाहनवाज हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली एक महिला की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से जुड़े दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के अमल पर सोमवार को रोक लगा दी. न्यायमूर्ति यू यू ललित की पीठ ने हुसैन की याचिका पर दिल्ली सरकार समेत विभिन्न पक्षकारों को नोटिस जारी किए और उनसे जवाब मांगा.
अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. आपको बता दें कि आम आदती पार्टी ने भाजपा पर लालच देने का आरोप लगा है जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है.
गौरव भाटिया ने कहा -अरविंद केजरीवाल का अहंकार दिल्ली के लोग चकनाचूर करेंगे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का अहंकार दिल्ली के लोग चकनाचूर करेंगे, जिनके सवालों का वह जवाब नहीं दे रहे हैं. दिल्ली आबकारी नीति पर भाजपा के गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के ‘रिकॉर्ड' तोड़ रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय फुटबॉल संघ प्रशासकों की समिति भंग की
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय फुटबॉल संघ प्रशासकों की समिति को भंग कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह फीफा द्वारा एआईएफएफ के निलंबन को रद्द करने और भारत में अंडर -17 फीफा विश्व कप आयोजित करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारत की टीमों की भागीदारी की अनुमति देने के लिए आदेश पारित कर रहा है.
Tweet
होई कोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया, जिसमें कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का आदेश दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा गठित सीओए को अगले आदेश तक भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के मामलों को नहीं संभालने का निर्देश दिया.
उज्जैन में एक वाहन और ट्रक की टक्कर होने से चार स्कूली बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक वाहन और ट्रक की टक्कर होने से चार स्कूली बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
शिवसेना के सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत पांच सितंबर तक बढ़ी
धन शोधन मामले में मुंबई की एक अदालत ने शिवसेना के सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत पांच सितंबर तक बढ़ा दी है.
गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. किसान महापंचायत को लेकर आज गहमा-गहमी है. जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग किसानों ने हटा दी. दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर जाम नजर आ रहा है.
सुरेंद्रनगर जिले में मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सोमवार को एक मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. लखतार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुरेंद्रनगर-वीरमगाम राज्य राजमार्ग पर कडू गांव के पास सुबह करीब चार बजे हुई.
अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले 27 साल में भाजपा ने गुजरात के लिए जो नहीं किया वो केजरीवाल की सरकार करके दिखाएगी. मैं अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिन के दौर पर गुजरात जा रहा हूं। जिस प्रकार से दिल्ली में काम हुआ है और जिस प्रकार से पंजाब में काम हो रहे हैं, इससे प्रभावित होकर गुजरात की जनता केजरीवाल को एक मौका देना चाहती है.
बेरोज़गारी के खिलाफ जंतर-मंतर पर किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा सख्त
बेरोज़गारी के खिलाफ जंतर-मंतर पर आज किसानों के विरोध-प्रदर्शन के आह्वान से पहले गाज़ीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही, दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
भारत में 24 घंटों में कोरोना के 9,531 नए मामले दर्ज
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,531 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले 4,43,48,960 हो गए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 97,648 तक पहुंच गई है.
अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन
दिल्ली में रविवार को एक छात्र संगठन ने बिहार से अलग मिथिला राज्य बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. संगठन ने दावा किया कि उत्तर बिहार का यह सामाजिक और सांस्कृतिक बहुलता वाला क्षेत्र कई सरकारों की उपेक्षा का शिकार रहा है. मिथिला छात्र संघ (एमएसयू) ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया, जिसमें बिहार से आए कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. एमएसयू के संस्थापक अध्यक्ष अनूप मैथिल ने कहा कि उत्तर बिहार का मैथिल क्षेत्र बेहद पिछड़ा है. अनूप ने अलग मिथिला राज्य की मांग के महत्व को दर्शाने के लिए अपना उपनाम चौधरी से बदलकर मैथिल रख लिया है. उन्होंने मैथिल भाषा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर गुजरात, जो कि छह करोड़ लोगों का घर है, में एक आईआईटी, एक एनआईटी और एक केंद्रीय विश्वविद्यालय हो सकता है, तो छह करोड़ जनसंख्या वाले मिथिला में क्यों नहीं हो सकता. अनूप ने कहा कि एमएसयू इस साल घर-घर जागरूकता अभियान चलाएगा और लोगों से चंदा देने का आग्रह करेगा.
श्रीनगर में डल झील के किनारे मुगल गार्डन के पास ग्रेनेड हमला, नौ घायल
शहर के निशात इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने एक हथगोला फेंका जिससे नौ लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि डल झील के किनारे मुगल गार्डन के पास यह हमला हुआ. अधिकारियों ने कहा कि हमले में नौ लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि सात घायलों को एसएचएमएस अस्पताल ले जाया गया और दो को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है.
उत्तरकाशी में विदेशी पर्यटक लापता
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के डोडीताल की यात्रा पर निकला एक विदेशी पर्यटक लापता हो गया है. वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य आपदा मोचन बल और वन विभाग की टीम ने रविवार को लापता पर्यटक का पता लगाने के लिए घाटी में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. बड़ाहट के रेंज अधिकारी महेश पंवार ने कहा कि पर्यटक को आखिरी बार डोडीताल से पांच किलोमीटर दूर मांझी टोक में देखा गया था, जहां उसने चाय पी थी. बताया जाता है कि पर्यटक के साथ एक महिला भी थी. मनेरी पुलिस थाने के एसएचओ केके लुंठी ने बताया कि आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले राजीव राव अमेरिकी नागरिक हैं.
दिल्ली में दो सप्ताह से लापता बच्ची का शव मिला
दिल्ली में दो सप्ताह से लापता आठ वर्षीय एक बच्ची का शव यमुना खादर इलाके के पास मिला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की पांच अगस्त को मध्य दिल्ली स्थित अपने घर से लापता हुई थी और उसी दिन उसके पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कहा कि 18 अगस्त को उसका शव जंगल में मिला. उन्होंने कहा कि हत्या और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है तथा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि लड़की का गला रेता गया और लड़की की जान पहचान वाले किसी व्यक्ति ने अपराध को अंजाम दिया.
दिल्ली में हनुमानजी प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई, मामला दर्ज
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के महेंद्र पार्क क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्थानीय लोगों को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर के पास हाथ में छड़ लिए दिखता है. उन्होंने कहा कि आसपास की कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई और ऐसा लगता है कि व्यक्ति ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया. क्षेत्र के लोगों का भी कहना है कि आरोपी नशे का आदी है जो अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है. पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से मूर्ति फिर से मंदिर में स्थापित कर दी गई.