लाइव अपडेट
एनआईए ने मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को गिरफ्तार किया
एनआईए ने मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया.
कमल हासन कोरोना पॉजिटिव
अमेरिका टूर से लौटने के बाद कमल हासन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें हल्का कफ महसूस हुआ है, टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
Tweet
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल सस्ता, बघेल सरकार ने की वैट में कटौती का ऐलान
छत्तीसगढ़ सरकार ने डीज़ल पर वैट 2 फीसदी और पेट्रोल पर 1 फीसदी कम करने की घोषणा की. सरकार को करीब एक हजार करोड़ रुपए का नुक़सान होगा.
Tweet
सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसके साथ ही, सर्वोच्च अदालत ने परमबीर सिंह को भी हिदायत दी है कि वे जांच में सहयोग करें.
औंधे मुंह गिरा बाजार, 1000 अंकों से अधिक की बड़ी गिरावट के साथ सेंसेक्स 59000 के नीचे
सोमवार को दोपहर बाद के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1063.98 अंकों की गिरावट के साथ 58,572.03 अंक पर पहुंच गया है.
Tweet
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े मामले में एएनआई की छापेमारी
एनआईए ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर तलाशी ली. श्रीनगर और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की गई.
Tweet
केरल में थम नहीं रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, पिछले 24 घंटों के दौरान आए 5,080 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,488 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 12,510 लोग डिस्चार्ज हुए और 249 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. पिछले 24 घंटे में देश में आए कोविड के 8,488 कुल मामलों में से केरल के 5,080 मामले शामिल हैं. इस दौरान केरल में 7,908 लोग डिस्चार्ज हुए और 40 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. देश में कोरोना कुल सक्रिय मामले 1,18,443 हैं.
Tweet
Tweet
कनाडा सरकार ने कोवैक्सीन लगवाने वालों के प्रवेश को दी मंजूरी
कोरोना टीकाकरण अभियान में भारत को एक नई सफलता मिली है. उत्तरी अमेरिका के देश कनाडा ने भारत में निर्मित कोरोना रोधी स्वदेशी टीका लगवाने वालों को अपने देश में प्रवेश को लेकर मंजूरी दे दी है. कनाडा सरकार की ओर से किया गया यह फैसला अगले हफ्ते से लागू हो जाएगा.
अहमदाबाद में आज से पहली से पांचवीं कक्षा तक के खोले गए स्कूल
गुजरात के अहमदाबाद में आज से पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए. एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल को सैनिटाइज़ किया गया है. अभिभावक हमें कंसर्न लेटर देंगे, जिसके आधार पर हम आगे किस तरह स्कूल चलाएंगे, उसपर निर्णय लेंगे. सामाजिक दूरी के लिए ऑड-ईवन नियम लागू करेंगे.
Tweet
एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स पर 25 फीसदी तक बढ़ाई दरें
भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में शुमार एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स पर 26 फीसदी तक दरें बढ़ा दी हैं. कंपनी की ओर से कहा गया है कि नया नियम 26 नवंबर से लागू हो जाएगा.
दिल्ली-एनसीआर की हवा अब भी बेहद खराब, नोएडा का एक्यूआई 414
वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार नोएडा में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 414 है.
पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से आतंकी हमला
पंजाब के पठानकोट स्थित आर्मी कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि यहां ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. आगे जांच जारी है. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल गुजरी, उसी समय ब्लास्ट हुआ है. हमें अच्छी सीसीटीवी फुटेज मिलने की उम्मीद है.