लाइव अपडेट
1 जनवरी से बिना टीके लिये सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मिलेगा प्रवेश
1 जनवरी से बिना टीके लिये सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मिलेगा प्रवेश, यह आदेश आज हरियाणा सरकार ने जारी किया. इससे पहले पंजाब सरकार ने कई सख्त आदेश दिये हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आये कोरोना संक्रमण के 180 मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 180 मामले सामने आये हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 782 है.
दिल्ली मेंं आंतरिक सुरक्षा पर गृह मंत्रालय में बैठक
दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा पर गृह मंत्रालय में अभी बैठक चल रही है. बताया जा रहा है कि लुधियाना कोर्ट में हुए विस्फोट के बाद यह बैठक आयोजित की गयी है.
दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज 100 प्रतिशत आबादी को लगी
दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच सौ प्रतिशत आबादी को वैक्सीद की पहली डोज दे दी गयी है. यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दी है.
हरभजन सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास
हरभजन सिंह का का बड़ा फैसला. क्रिकेट से लिया संन्यास.
Tweet
3 हजार लोगों को बूस्टर डोज
भारत में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के बीच 3 हजार लोगों को बूस्टर डोज देने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि बूस्टर डोज के असर पर शोध किया जाएगा. ये भी खबर है कि सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है.(आजतक न्यूज)
6 महीने में पंजाब से खत्म कर देंगे नशा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो हम 6 महीने में पंजाब से नशा खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि, बेअदबी और बम ब्लास्ट के सभी पुराने कांड की जांच कराएंगे. मास्टरमाइंड को जेल में भेजेंगे. उन्होंने कहा कि बॉर्डर के एक-एक इंच की सुरक्षा करेंगे.
गुरुद्वारे का केयरटेकर गिरफ्तार
कपूरथला लिंचिंग केस में गुरुद्वारे के केयरटेकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसपर हत्या, हत्या की कोशिश का आरोप लगा है.
डोदरा की एक कंपनी में धमाके के बाद लगी आग
गुजरात के वडोदरा की एक कंपनी में धमाके के बाद लगी आग, 6 से ज्यादा मजदूर घायल. (आजतक न्यूज)
टल सकते हैं मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव
ओमिक्रॉन के कारण टल सकते हैं मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव, सरकार कर रही विचार
नौका में लगी आग, 36 मरे
दक्षिणी बांग्लादेश में एक नौका में आग लगने से उस पर सवार 36 लोगों की हुई मौत.
लुधियाना ब्लास्ट राजनीतिक साजिश की आशंका- सीएम चन्नी
लुधियाना ब्लास्ट पर सीएम चन्नी ने राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है. गौरतलब है कि, लुधियाना के कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर लगभग सवा बारह बजे जबरदस्त बम धमाका हुआ था. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि दो महिला सहित छह लोग घायल हुए थे. मृतक का शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका था. धड़ से गर्दन और दोनों टांगें उड़ चुकी थीं. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
जाब के सीएम चन्नी का बड़ा ऐलान
पंजाब के सीएम चरणदास चन्नी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ होंगे.
358 हुए देश में ओमिक्रोन के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है. नए वेरिएंट का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र और दिल्ली में दिख रहा है. ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा केस इन्हीं दोनों राज्यों से आ रहे हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 88 मामले सामने आये हैं. और दिल्ली में 67 मामले सामने आये हैं. ओमिक्रोन के 358 मरीज़ों में से 114 मरीज रिकवर कर गए हैं.
कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग
राजस्थान के कोटा में कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. दमकल की 5 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
Tweet
भारत में कोरोना सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि, भारत में कल यानी गुरूवार को कोरोना वायरस के लिए 11,65,887 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 66,98,09,816 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 425 है. जो कि गंभीर श्रेणी में दर्शा रहा है.
Tweet
अरवानी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अरवानी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है.
Tweet
इलाहाबाद हाईकोर्ट की पीएम मोदी से अपील
देश में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी से अपील की है कि यूपी में विधानसभा चुनाव की रैलियों पर रोक लगे. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने ये भी अपील की है कि सरकार यूपी विधानसभा चुनाव को भी कुछ समय के लिए टालने पर विचार करे.
Posted by: Pritish Sahay