लाइव अपडेट
जम्मू-कश्मीर में राजमार्ग पर एक बस से आईईडी मिला
रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को करीब 20 यात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस से पुलिस ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहित शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमें विशेष सूचना मिली थी कि एक मैटाडोर में संदिग्ध वस्तु ले जाई जा रही है. दोपहर 12 बजे वाहन की तलाशी ली गई और एक संदिग्ध वस्तु मिली।” बस नशरी चौकी पर रोकी गई थी. उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते को पिछली सीट पर एक कंटेनर में आईईडी मिला. एसएसपी ने कहा कि इस आईईडी को बनाने में किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
शनिवार को भी हो सकता है आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट
श्रद्धा हत्याकांड : दिल्ली में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा है. एक विशेष टीम उससे पूछताछ कर रही है और प्रक्रिया चल रही है. एफएसएल सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि परीक्षण आज समाप्त हो सकता है, लेकिन इसे कल तक भी बढ़ाया जा सकता है.
सीबीआई के आरोप पत्र पर बोले सिसोदिया- भाजपा ने शराब घोटाले की बनाई स्टोरी और मारा गया छापा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने शराब घोटाले की कहानी बनाई और मेरे आवास पर छापा मारा गया. सीबीआई की चार्जशीट से साफ है कि मनीष सिसोदिया को धोखे से बदनाम किया गया था. भाजपा ने एलजी और सीएस के जरिए दिल्ली सरकार के खिलाफ झूठी रिपोर्ट बनाई. मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दी क्लीन चिट, एलजी को इस्तीफा देना चाहिए.
मूसेवाला की हत्या में शामिल दीपक टीनू को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया
पंजाब : मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के सदस्य दीपक टीनू को आज मोहाली की एक अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आरोप पत्र दाखिल किया, सिसोदिया का नाम नहीं
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सात आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को अपना पहला आरोप पत्र दाखिल किया. सीबीआई ने बताया कि आरोप पत्र में दो गिरफ्तार कारोबारी, एक समाचार चैनल का प्रमुख, हैदराबाद निवासी एक शराब कारोबारी, दिल्ली निवासी एक शराब वितरक और आबकारी विभाग के दो अधिकारी शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी की जांच अभी जारी है.
दिल्ली सरकार ने एमसीडी को उसके वाजिब कोष से वंचित कर दिया - पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने एमसीडी को उसके वाजिब कोष से वंचित कर दिया. उसकी (आप सरकार की) उपलब्धियां प्रचार व विज्ञापन के अलावा और कुछ नहीं है.
ब्रिटेन जाने के लिए वर्कर और छात्र वीजा पाने वाले भारतीय नागरिकों में बेतहाशा बढ़ोतरी
ब्रिटिश उच्चायोग ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय नागरिक भी शीर्ष राष्ट्रीयता वाले 'वर्कर' वीजा बने हुए हैं, जो जारी किए गए 56,042 वीज़ा के साथ कुल का 39 फीसदी है, जो 2019 (29,552) की तुलना में 26,490 (+90%) अधिक है. इसके साथ ही, छात्र वीजा के लिए सितंबर 2022 को समाप्त वर्ष में मुख्य आवेदक भारतीय नागरिकों को 127,731 अनुदान थे, जो 2019 (34,261) की तुलना में 93,470 (+273 फीसदी) अधिक है.
जम्मू और कश्मीर के रामबन में नाशरी नाका के पास एक बस में एक संदिग्ध पॉलीथिन बैग मिला
जम्मू और कश्मीर के रामबन में नाशरी नाका के पास एक बस में एक संदिग्ध पॉलीथिन बैग मिला है. घटना की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आगे की विवरण के लिए प्रतीक्षा कर रहे है.
यह ऐतिहासिक अवसर असम के इतिहास का एक गौरवपूर्ण अध्याय- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, राज्यपाल जगदीश मुखी, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अन्य दिल्ली में लचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह में भाग लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें लचित बरफुकन की 400वीं जयंती मनाने का अवसर ऐसे समय में मिला है जब देश अपनी आजादी का अमृत काल मना रहा है. यह ऐतिहासिक अवसर असम के इतिहास का एक गौरवपूर्ण अध्याय है.
We received the opportunity to celebrate the 400th birth anniversary celebration of Lachit Barphukan at a time when the country is celebrating the Amrit Kaal of its independence. This historic occasion is a proud chapter in the history of Assam: PM Narendra Modi pic.twitter.com/ZA3glF2c2d
— ANI (@ANI) November 25, 2022
सूरजकुंड के एक वन क्षेत्र में शरीर के अंगों के साथ एक सूटकेस मिला
सूरजकुंड के एक वन क्षेत्र में कल शरीर के अंगों के साथ एक सूटकेस मिलने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि यह सूटकेस श्रद्धा हत्याकांड मामले से जुड़ी हुई हो सकती है. बता दें कि अब इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि अगर दिल्ली पुलिस डीएनए टेस्ट के लिए जाना चाहती है तो नमूने अलग रखे जाएंगे.
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए है. इतने मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,70,830 हुई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,30,604 हुई. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी है.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस हुई बेपटरी
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतार गए. हालांकि अच्छी बात यह है कि इस दौरान कोई भी अन्य यात्री सवार नहीं था.
Gwalior, MP | Two coaches of Barauni Gwalior Express derailed while no passenger was onboard
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 25, 2022
(Morning visuals) pic.twitter.com/RWjDw5Hfem
आप पार्टी के कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने अपने आवास पर की आत्महत्या
दिल्ली में आप पार्टी के कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने कल अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस ने घटना की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि धारा 174 सीआरपीसी के तहत जांच की कार्यवाही की जा रही है. वह आप ट्रेड विंग, दिल्ली के सचिव और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे.
Delhi | A worker of AAP Party, Sandeep Bhardwaj yesterday died by suicide at his residence. Inquest proceedings U/s 174 Crpc are being conducted. He was secretary of AAP trade wing, Delhi & owner of Bhardwaj Marbles at Rajouri garden: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 25, 2022
तमिलनाडु का अरिट्टापट्टी गांव राज्य में पहली जैव विविधता विरासत स्थल के रूप में अधिसूचित
तमिलनाडु के अरिट्टापट्टी गांव को राज्य में पहली जैव विविधता विरासत स्थल के रूप में अधिसूचित किया गया है. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण सुप्रिया साहू ने कहा कि अरीतापट्टी अब एक ऐतिहासिक स्थान बन गया है। इसका एक इतिहास है जो हजारों साल पहले का है इसलिए इसमें पुरातात्विक पर्यटन क्षमता भी है.
Tamil Nadu| Arittapatti village notified as first biodiversity heritage site in state
— ANI (@ANI) November 25, 2022
Aritapatti has become a historical place now. It has a history that dates back thousands of years so it has archaeological tourism potential as well: Supriya Sahu, Addl Chief Secy Environment pic.twitter.com/d7HZKk1Xnq
मध्य प्रदेश के बोरगांव से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश के बोरगांव से शुरू हुई. आज यात्रा का 79वां दिन है. यह अगले कुछ दिनों में राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगा. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा मौजूद थे.
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from Borgaon, Madhya Pradesh.
— ANI (@ANI) November 25, 2022
Today is the 79th day of the Yatra. It will go through 7 districts of the state over the next few days.
(Source: AICC) pic.twitter.com/FcAzCn3iPF