लाइव अपडेट
कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह का मंडी से चुनाव लड़ने से इनकार
मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछे जाने पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा, बिल्कुल नहीं. मैंने यह बात पार्टी हाईकमान को बता दी है और अब वे क्या फैसला करते हैं यह उनपर निर्भर करता है. हम कांग्रेस को जिताएंगे.
पंजाब में आप को झटका, सांसद सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल
जालंधर (पंजाब) से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू और राज्य में पार्टी विधायक शीतल अंगुराल दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए.
#WATCH | AAP MP from Jalandhar (Punjab) Sushil Kumar Rinku and party's MLA in the state Sheetal Angural join the BJP, in Delhi. pic.twitter.com/j6XeEhlejy
— ANI (@ANI) March 27, 2024
चुनाव आयोग ने कंगना के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस जारी किया
भारत चुनाव आयोग ने भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी के लिए भाजपा सांसद दिलीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
Election Commission of India issues show cause notices to BJP MP Dilip Ghosh and Congress leader Supriya Shrinate for their remarks against West Bengal CM Mamata Banerjee and BJP's Lok Sabha candidate Kangana Ranaut respectively. pic.twitter.com/451FoJUP8I
— ANI (@ANI) March 27, 2024
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 6 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर मएं सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. खबर है कि सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में छह नक्सलियों को मार गिराया गया है.
Chhattisgarh | Bodies of six naxals recovered following encounter between security forces and naxals in the forest area near Chikurbatti-Pusbaka in Bijapur district. DRG, CRPF 229, CoBRA teams were involved in the operation https://t.co/iw9zKzTCfS pic.twitter.com/sRzrQKIztN
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 27, 2024
दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता करेंगी प्रेस कांफ्रेंस
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है. सुबह 10.30 बजे से इस मामले की सुनवाई होनी है. इस बीच खबर निकलकर सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस को संबोधित करेंगी. हालांकि, वह किस मामले में मीडिया से रूबरू होने वाली है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद महाराज का निधन, PM Modi ने जताया शोक
रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद महाराज का 95 साल की आयु मएं निधन हो गया. बीती रात घटी इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा, 'स्वामी स्मरणानंद जी महाराज ने अपना जीवन आध्यात्मिकता और सेवा के लिए समर्पित कर दिया'.
Srimat Swami Smaranananda ji Maharaj, the revered President of Ramakrishna Math and Ramakrishna Mission dedicated his life to spirituality and service. He left an indelible mark on countless hearts and minds. His compassion and wisdom will continue to inspire generations.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2024
I had… pic.twitter.com/lK1mYKbKQt