Breaking News: दिल्ली में वीआईपी नंबर की कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत
Breaking News: संयुक्त राज्य अमेरिका में 26/11 मुंबई हमले के विरोध में वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. जानकारी हो कि मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई लोगों की जान चली गयी थी.
मुख्य बातें
Breaking News: संयुक्त राज्य अमेरिका में 26/11 मुंबई हमले के विरोध में वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. जानकारी हो कि मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई लोगों की जान चली गयी थी.
लाइव अपडेट
दिल्ली में वीआईपी नंबर की कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत
दिल्ली के महिपालपुर के पास आज सुबह एक वीआईपी नंबर की लग्जरी कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई. कार चला रहे आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है.
Tweet
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में शादी के समारोह में दो गुटों के बीच झड़प, बम से किया गया हमला
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के मोमिनपारा में कल रात एक शादी के रिसेप्शन में एक समूह के बीच झड़प हुई. स्थानीय लोगों ने समारोह में तेज संगीत बजाए जाने का विरोध किया. जिसके बाद विवाद बढ़ गयी. एक गुट ने दूसरे पर बम से हमला किया. इस घटना में 4 से 5 लोग घायल हुए. इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया.
Tweet
बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में लगी आग
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक आग लग गयी, जिसके बाद यात्रियों में हफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस पहुंची. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाई जा रही है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
जंतर-मंतर पर जनसंख्या नियंत्रण रैली
जंतर-मंतर पर हुई जनसंख्या नियंत्रण रैली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर देश के अंदर जनसंख्या नियंत्रित कानून नहीं बना तो देश में न सामाजिक समरसता और एकता बचेगी..न विकास हो पाएगा. 1978 के पहले चीन की GDP भारत की GDP से कम थी लेकिन आज चीन हमसे ज्यादा समृद्ध है क्योंकि 1979 में चीन 'वन चाइल्ड पॉलिसी' लाया.
कांग्रेस का आज लोकसभा में विपक्ष का नेता भी नहीं चुना जाता, बोले अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अहमदाबाद में कहा कि स्वस्थ गुजरात बनाने के लिए भी जन आरोग्य के लिए अब 5 लाख नहीं 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा. कांग्रेस का आज लोकसभा में विपक्ष का नेता भी नहीं चुना जाता. इस बार गुजरात में वही हाल होने वाला है.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल सिसी गणतंत्र दिवस 2023 के मुख्य अतिथि होंगे
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल सिसी गणतंत्र दिवस 2023 के मुख्य अतिथि होंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
Tweet
एस.जयशंकर ने इम्फाल में महिला बाजार इमा किथेल का दौरा किया
विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने इम्फाल में महिला बाजार इमा किथेल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मैंने यहां पर देखा लोगों में उत्साह है, पीएम मोदी सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारत में नारी शक्ति अपना पूरा योगदान दे सके. ये उसका उदाहरण है.
ड्रोन के क्षेत्र में भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि ड्रोन के क्षेत्र में भी भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले हमने देखा कि कैसे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में ड्रोन के जरिए सेब ट्रांसपोर्ट किये गये.
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम 95वां एपिसोड, तेलंगाना के एक बुनकर का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 27 नवंबर को मन की बात कार्यक्रम का 95वें एपिसोड में तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला जिले में एक बुनकर के बारे में जिक्र किया. उन्होंने बताया कि येल्धी हरिप्रसाद गारू ने अपने हाथों से जी-20 शिखर सम्मेलन का logo बुन करके भेजा है.
साथियो, आज के कार्यक्रम की शुरुआत मैं एक अनूठे उपहार की चर्चा के साथ करना चाहता हूँ | तेलंगाना के राजन्ना सिर्सिल्ला जिले में एक बुनकर भाई हैं - येल्धी हरिप्रसाद गारू | उन्होंने मुझे अपने हाथों से #G20 का यह logo बुन करके भेजा है: @narendramodi#PMonAIR |#MannKiBaat pic.twitter.com/tmg6mpdYb4
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) November 27, 2022
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 343 नए मामले सामने आए
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 343 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,71,562 हुई, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,30,612 हुई. ये तमाम जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी है.
मध्य प्रदेश के महू से कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा अभियान की शुरुआत
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभी मध्य प्रदेश में है. अभियान के आज के दिन की शुरुआत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ महू से की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी संख्या मौजूद थी.
#WATCH | Madhya Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders and workers resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Mhow. pic.twitter.com/XIbcFkltMi
— ANI (@ANI) November 27, 2022
26/11 मुंबई हमले के विरोध में वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन
संयुक्त राज्य अमेरिका में 26/11 मुंबई हमले के विरोध में वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. जानकारी हो कि मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई लोगों की जान चली गयी थी.
United States | A protest was held outside Pakistan Embassy in Washington DC against the 26/11 #MumbaiTerrorAttack pic.twitter.com/1u8ZufuqhT
— ANI (@ANI) November 27, 2022