12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: त्योहारी सीजन में रेलवे ने 2,614 अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं

Breaking News Live Updates: मुंबई के गिरगांव के एक गोदाम में कल रात आग लग गयी. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना बीते बुधवार देर रात को हुई. ऐसी ही घटना राजस्थान के जोधपुर में भी हुई है.

लाइव अपडेट

त्योहारी सीजन में रेलवे ने 2,614 अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (आई एंड पी) अमिताभ शर्मा ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए अक्टूबर महीने में अब तक कुल 2,614 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई हैं. यात्रियों के लिए 36.5-37 लाख अतिरिक्त बर्थ और कंट्रोल रूम में स्पेशल ड्यूटी पर अधिकारी तैनात किए गए.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम जिले के कौसरनाग के सामान्य इलाके में अस्थान मार्ग पर एक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि तलाश अभी जारी है.

 चंडीगढ़ स्थित शराब फैक्ट्री में लगी आग

चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र फेज एक स्थित शराब फैक्ट्री में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

रामपुर कोर्ट में आजम खान दोषी करार, 3 बजे कोर्ट सुनाएगी सजा

हेट स्पीच केस में आजम खान को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. रामपुर कोर्ट में आजम खान को दोषी करार दिया गया है. जानकारी हो कि आजम खान को दोपहर तीन बजे कोर्ट सजा सुनाएगी.

बीसीसीआई का बड़ा फैसला, महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को मिलेगी समान मैच फीस

बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को अब समान फीस मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि समानता के नए युग की शुरुआत होगी. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

3 दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

दिवाली के त्योहार और मल्लिकार्जुन खड़गे के पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के लिए 3 दिन के ब्रेक के बाद, तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मख्तल से कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज फिर से शुरू हो गई। जानकारी हो कि, यह यात्रा का 50वां दिन है.

सर्दी के मौसम के लिए बंद कर दिए गए केदारनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट सर्दी के मौसम के लिए आज यानि गुरुवार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर बंद कर दिए गए.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,112 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,112 नए मामले सामने आए है और 1,892 लोग ठीक हुए है. अब भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20, 821 हो गयी है जबकि दैनिक सकारात्मकता दर (0.77%) है.

सेना के जवानों के साथ पुंछ में महिलाओं और लड़कियों ने मनाया भाईदूज

भारतीय सेना की दुर्गा बटालियन के जवानों ने पुंछ के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर महिलाओं और लड़कियों के साथ भाईदूज का त्योहार मनाया.

भोपाल में क्लोरीन टैंक से गैस रिसाव, कई लोग अस्पताल में किए गए भर्ती

बुधवार रात भोपाल के ईदगाह हिल्स में पानी की सफाई के लिए लगे क्लोरीन टैंक से गैस रिसाव की सूचना के बाद सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद तीन लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा. कई अन्य बीमार हो गए थे और उनकी आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की थी.

CDS जनरल अनिल चौहान ने Infantry Day पर पुष्पांजलि अर्पित की

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पैदल सेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

मुंबई और जोधपुर में गोदाम में लगी भीषण आग, आग पर पाया गया काबू

मुंबई के गिरगांव के एक गोदाम में कल रात आग लग गयी. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना बीते बुधवार देर रात को हुई. ऐसी ही घटना राजस्थान के जोधपुर में भी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें