Breaking News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 397 नये मामले, 5 की मौत

Breaking News: नोएडा के सेक्टर-93-ए में दो अवैध टावर को रविवार दोपहर विस्फोट से ढहा दिया गया. गोवा की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. देश-दुनिया की खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें प्रभात खबर डॉट कॉम.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2022 10:06 PM

मुख्य बातें

Breaking News: नोएडा के सेक्टर-93-ए में दो अवैध टावर को रविवार दोपहर विस्फोट से ढहा दिया गया. गोवा की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. देश-दुनिया की खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें प्रभात खबर डॉट कॉम.

लाइव अपडेट

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 397 नये मामले, 5 की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 397 नये मामले सामने आये. जबकि कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गयी. दिल्ली में अब सक्रिय मामले 2605 रन गये हैं.

सुजुकी कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी इस समय गुजरात दौरे पर हैं. जहां भारत में सुजुकी कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए.

खड़गे बोले- कांग्रेस CWC बैठक में अध्यक्ष के नाम पर नहीं हुई चर्चा, राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए सभी राजी

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस CWC बैठक के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, बैठक में अध्यक्ष के नाम पर चर्चा नहीं हुई. हमने इस विषय पर चर्चा की है कि अध्यक्ष पद का चुनाव कब होना चाहिए और उसके लिए क्या-क्या तैयारियां करनी होगी. सारे कांग्रेस वर्कर की भावना है कि राहुल गांधी जी कांग्रेस अध्यक्ष बनें.

कांग्रेस CWC की बैठक खत्म, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम को मिली मंजूरी

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस CWC की बैठक समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक हुई और अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी। चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे और मतगणना और परिणामों की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी.

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक जारी

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक जारी है. जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बैठक में शामिल हैं. साथ ही वर्चुअल मीटिंग में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी मौजूद हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को, 19 को मतगणना

कांग्रेस के नये अध्यक्ष को लेकर होने वाले चुनाव से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. जबकि 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. यह जानकारी सूत्र के हवाले से मिल रही है.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पररेल कार पटरी से उतरी, दो ट्रेनें रद्द

हिमाचल प्रदेश मेंआज सुबह करीब 11 बजे कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर तारा-देवी के पास रेल कार के पटरी से उतरने के बाद दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं. सभी यात्री सुरक्षित हैं, फिलहाल ट्रैक को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. यह जानकारी जोगिंदर सिंह, स्टेशन अधीक्षक, शिमला रेलवे स्टेशन ने दी.

फोगाट हत्या मामले में आरोपियों को 5 दिन की हिरासत में भेजा

गोवा की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने गोवा में कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और मादक पदार्थों के तस्करों दत्ताप्रसाद गांवकर और रमाकांत मांडरेकर को पणजी में अदालत के समक्ष पेश किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

विस्फोटों के जरिए ट्विन टॉवर ध्वस्त

विस्फोटों के जरिए अवैध रूप से बनाए गए 100 मीटर ऊंचे सुपरटेक के ट्विन टॉवर को चंद सेकंड में गिराया गया

फोगाट मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को तैयार गोवा सरकार

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले को जरूरत पड़ने पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपने के लिए तैयार है. फोगाट (43) की 22 अगस्त को गोवा में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

यूपी की कानून-व्यवस्था चुरुस्त दुरुस्त

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक कार्यक्रम में कहा कि कल्याण सिंह जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उनके शासनकाल में उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था चुरुस्त दुरुस्त थी और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था चुरुस्त दुरुस्त है. उन्होंने कहा कि हमारा और उनका रिश्ता बड़े बाई और छोटे भाई का रहा और मुझे उनका अत्यधिक स्नेह प्राप्त हुआ. 1977 में वो स्वास्थ्य मंत्री थे और स्वास्थ्य मंत्री के रूप उन्होंने जिस प्रकार से भूमिका निभाई थी तो उस समय मंत्रिमंडल में सर्वाधिक लोकप्रिय मंत्री अगर कोई था तो वो थे.

BCCI ने दी जानकारी

BCCI ने कहा है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद दुबई में टीम में शामिल हो गए हैं. अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण, जो द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम के साथ मौजूद थे, भारत A कार्यक्रम की देखरेख के लिए बेंगलुरु लौट आये हैं.

समुद्र में नहाते समय तीन लोग डूबे

गुजरात के भावनगर जिले में एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अरब सागर में नहाने के दौरान तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया. बचाव दल के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम उस समय हुई, जब भावनगर के कोलियाक गांव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पास के एक टापू पर स्थित निष्कलंक महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जमा हुए थे.

पीएम मोदी का भुज में रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज में रोड शो किया. पीएम गुजरात के भुज में स्मृतिवन स्मारक का उद्घाटन करेंगे, जिसे 2001 के भूकंप में अपनी जान गंवाने वालों की स्मृति के सम्मान में बनाया गया.

राजस्थान सरकार ने 10 IAS अधिकारियों का किया ट्रांसफर

राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले किए. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राजस्थान कर बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष अजिताभ शर्मा का जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तबादला किया गया है, जबकि सीकर जिलाधिकारी अविचल चतुर्वेदी को संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन, राजस्थान के पद पर स्थानांतरित किया गया है. शासन सचिव वित्त (बजट) विभाग सुधीर कुमार शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक के पद पर स्थानातंरित किया गया है. आदेश के अनुसार, अन्य आईएएस अधिकारियों रोहित गुप्ता, कुमारी रेणू जयपाल, पुष्पा सत्यानी, पुखराज सेन, मुकुल शर्मा, डॉ. अमित यादव और अतुल प्रकाश के भी तबादले किये गये है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,436 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,436 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार की सुबह आंकड़ा जारी किया. वहीं, देश में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,08,132 हुई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,27,754 पर पहुंचा.

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज दोपहर 3.30 बजे वर्चुअली होगी. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के अंतिम कार्यक्रम पर चर्चा होने की संभावना है.

आज गिराए जाएंगे Twin Towers

Twin Towers को आज 2.30 बजे ध्वस्त किया जाएगा. इसे लेकर पुलिस ने सेक्टर 93ए नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर्स के आसपास के क्षेत्र को खाली करने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version