Breaking News: मुंबई पुलिस ने अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ करने वाले कैब ड्राइवर को किया गिरफ्तार
Breaking News: रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में एक छोटा विमान बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई. मिली जानकारी के अनुसार मोंटगोमरी काउंटी पुलिस विभाग घटनास्थल पर मौजुद है. यह जानकारी संयुक्त राज्य अमेरिका के मोंटगोमरी काउंटी पुलिस विभाग ने दी है.
मुख्य बातें
Breaking News: रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में एक छोटा विमान बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई. मिली जानकारी के अनुसार मोंटगोमरी काउंटी पुलिस विभाग घटनास्थल पर मौजुद है. यह जानकारी संयुक्त राज्य अमेरिका के मोंटगोमरी काउंटी पुलिस विभाग ने दी है.
लाइव अपडेट
मुंबई पुलिस ने अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ करने वाले कैब ड्राइवर को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र : मुंबई पुलिस ने सोमवार कहा कि डीएन नगर पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को मुंबई में 40 वर्षीय अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) और 509 के तहत मामला दर्ज किया है.
हैदराबाद में दो ड्रग पेडलर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेलंगाना : हैदराबाद सिटी के ज्वाइंट सीपी गजराव भूपाल ने कहा कि स्पेशल जोनल क्राइम टीम सेंट्रल जोन और सैफाबाद पीएस टीम ने श्री कृष्णा लॉज, सैफाबाद, हैदराबाद में दो पेडलर्स को पकड़ा और उनके कब्जे से लगभग 3.5 किलो गांजा युक्त 115 पैकेट जब्त किए.
अभिनेता विक्रम गोखले के परिजन से मिलने पुणे पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अभिनेता विक्रम गोखले के बावधान पुणे स्थित आवास पर उनके परिवार से मिलने और श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब की वैन पर हमला, चार-पांच आरोपी गिरफ्तार
टीवी रिपोर्ट के अनुसार, पॉलिग्राफ टेस्ट के बाद एफएसएल दफ्तर के बाहर आफताब अमीन पूनावाला पर हमला किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, आफताब फिलहाल सुरक्षित है.
NHRC ने नासिक में एक बाल आश्रय गृह में लड़कियों यौन शोषण पर लिया स्वत: संज्ञान
एनएचआरसी ने महाराष्ट्र के नासिक में एक बाल आश्रय गृह में अधिक लड़कियों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने वाली रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसके निदेशक को पुलिस ने कुछ दिन पहले एक 14 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
गुजरात के सूरत में अरविंद केजरीवाल के रोड शो पर पथराव
गुजरात के सूरत में आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल के रोड शो पर सोमवार को पत्थरबाजी की गई.
श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस ने अंगूठी समेत हथियार किए बरामद
श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के शरीर को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए कुछ हथियार बरामद किए. पुलिस ने श्रद्धा की अंगूठी भी बरामद की है जो आफताब ने एक अन्य लड़की को उपहार में दी थी जिसे उसने अपने फ्लैट में आमंत्रित किया था.
पर्यटक वीजा पर मुंबई में काम करने वाले 10 महिला समेत 17 विदेशी गिरफ्तार
मुंबई : डीसीपी स्मिता पाटिल ने कहा कि दहिसर थाना पुलिस ने यहां पर्यटक वीजा पर अवैध रूप से काम करने के आरोप में 10 महिलाओं और 7 पुरुषों समेत 17 विदेशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मुकरोह की गोलीबारी को लेकर सीएम संगमा ने एमएलए और राजनेताओं के साथ की बैठक
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अपने ट्वीट में कहा कि मुकरोह में हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में सरकार की ओर से की गई कार्रवाई और भविष्य की योजना के बारे में जानकारी देने के लिए स्थानीय विधायकों और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की गई. मुकरोह की घटना में मेघालय के पांच और असम के एक व्यक्ति की जान चली गई.
दिल्ली के स्कूल में बम की सूचना, भेजा गया बम निरोधक दस्ता
दिल्ली के दक्षिण जिले के इंडियन पब्लिक स्कूल में बम के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ है. वहां बम निरोधक दस्ता भेजा गया है. इसकी पुष्टि और जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने इसकि जानकारी दी है.
Delhi | An email has been received regarding a bomb in Indian Public School, South district. A bomb Disposal Squad has been sent there. It is being verified and checked: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 28, 2022
जबरन धर्मांतरण के विरुद्ध केंद्र सरकार उठाएगी कदम, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने धर्मांतरण के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. बयान देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र ने कहा है कि जबरन धर्मांतरण के विरुद्ध केंद्र सरकार जरूरी कदम उठाएगी. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि महिलाओं और आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों सहित समाज के कमजोर वर्गों के पोषित अधिकारों की रक्षा के लिए इस तरह के अधिनियम आवश्यक हैं. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार में निश्चित रूप से धोखाधड़ी, धोखे, जबरदस्ती, प्रलोभन या ऐसे अन्य माध्यमों से किसी व्यक्ति को परिवर्तित करने का अधिकार शामिल नहीं है.
Right to freedom of religion certainly does not include the right to convert an individual through fraud, deception, coercion, allurement or other such means, Centre tells Supreme Court.
— ANI (@ANI) November 28, 2022
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू की अगवानी की
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू की अगवानी की. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
Delhi | Defence Minister Rajnath Singh receives French Minister of the Armed Forces Sébastien Lecornu. He was also accorded the Guard of Honour. pic.twitter.com/U5ObT0Bsl5
— ANI (@ANI) November 28, 2022
शंघाई में विरोध प्रदर्शन के दौरान BBC के पत्रकार पर हमला
शंघाई में विरोध प्रदर्शन को कवर करने के दौरान BBC के एक पत्रकार पर कथित रूप से हमला किया गया और उसे हिरासत में लिया गया है. पत्रकार एड लॉरेंस बीबीसी के चीन ब्यूरो के लिए काम करते हैं.
श्रद्धा मर्डर केस की तरह एक और घटना आयी सामने, घटना में शामिल आरोपी लड़का-लड़की गिरफ्तार
श्रद्धा मर्डर केस की तरह दिल्ली के पांडव नगर में दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को फ्रिज में रखा जाता था. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम अंजन दास था. मर्डर के बाद शव के टुकड़े कर उसे फ्रिज में रखा गया था. इस घटना में आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है इस मामले में एक युवक और एक युवती को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को से हारी बेल्जियम, देश में भड़की हिंसा, कार-स्कूटरों को किया आग के हवाले
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कई तरह के उलटफेर देखने को मिल रहे है. ऐसे में बेल्जियम को मोरक्को से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बेल्जियम के लोग इसे आसानी से पाच नहीं पा रहे है. मोरक्को से मिली हार के बाद बेल्जियम में हिंसा भड़क गयी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कार-स्कूटरों में आग लगा दी है.
भारत में कोरोना के 291 नए मामले आए सामने
भारत में कोरोना के 291 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,71,853 पर पहुंची जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,614 हो गयी है.
रैगिंग के कारण हॉस्टल से दूसरे तल्ले से छात्र ने लगाई छलांग, एक गिरफ्तार, 3 अन्य हिरासत में
असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में पीएनजीबी छात्रावास में रहने वाले एक छात्र आनंद शर्मा ने कथित तौर पर रैगिंग के कारण छात्रावास की इमारत की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस मामले में आनंद शर्मा के माता-पिता द्वारा वहां के एक छात्रावास में पांच लोगों द्वारा रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोपी निरंजन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 3 अन्य को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि घायल पीड़ित की हालत स्थिर है. ये जानकारी डिब्रूगढ़ एसपी ने दी.
#UPDATE | Assam: Complaint was filed by parents of Dibrugarh University student, Anand Sharma, pertaining to ragging by five people in a hostel there. Accused Niranjan Thakur was arrested while 3 others were detained. Condition of the injured victim is stable: Dibrugarh SP
— ANI (@ANI) November 28, 2022
राहुल गांधी की अगुवाई में मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा इंदौर से उज्जैन की ओर बढ़ा
मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के छठे दिन सैकड़ों पदयात्रियों का कारवां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सोमवार को इंदौर से उज्जैन की ओर बढ़ा. यात्रा की शुरुआत इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से हुई. रास्ते में एक साइकिल सवार भी यात्रा में शामिल हुआ और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुछ पलों के लिए पैदल यात्रा को विराम देते हुए उसकी साइकिल के पैडल मारते नजर आए. राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा महाराष्ट्र से गुजरने के बाद ‘दक्षिण का द्वार' कहे जाने वाले बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से मध्य प्रदेश में 23 नवंबर को दाखिल हुई थी. गुजरे छह दिनों में यह यात्रा मध्य प्रदेश में अपना आधे से ज्यादा सफर पूरा कर चुकी है.
Madhya Pradesh | Congress party's 'Bharat Jodo Yatra' resumes from Bada Ganpati Chowraha, Indore.
— ANI (@ANI) November 28, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/ZUtVi5Mjg5
पीएम नरेंद्र मोदी आज भावनगर, कच्छ, जामनगर और राजकोट में करेंगे रैलियां
जैसे-जैसे गुजरात चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है, सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी को अंतिम मजबूती देने में लगी हुई है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावनगर के पलिताना, कच्छ के अंजार, जामनगर और राजकोट में रैलियां करेंगे. जानकारी हो कि गुजरात में 1 दिसंबर को पहले और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान होने तय हुए है, जिसकी मतगणना 8 दिसंबर को है.
#GujaratElections2022 | PM Narendra Modi to today hold rallies in Palitana in Bhavnagar, Anjar in Kutch, Jamnagar and Rajkot.
— ANI (@ANI) November 28, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/YhTVyRgBIn
USA में बिजली लाइनों से जा टकराया एक छोटा विमान, पुलिस विभाग घटनास्थल पर मौजुद
रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में एक छोटा विमान बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई. मिली जानकारी के अनुसार मोंटगोमरी काउंटी पुलिस विभाग घटनास्थल पर मौजुद है. यह जानकारी संयुक्त राज्य अमेरिका के मोंटगोमरी काउंटी पुलिस विभाग ने दी है.
A small plane has crashed into power lines in the area of Rothbury Dr & Goshen Rd, taking out power to parts of the county. Montgomery County Department of Police is on the scene: Montgomery County Department of Police, United States
— ANI (@ANI) November 27, 2022