Breaking News : दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम का दावा, साधुओं ने दी जान से मारने की धमकी
Breaking News Live Updates: कुर्ला इलाके के एक गोदाम में लेवल-2 में आग लगने की खबर है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है. दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. मुंबई दमकल विभाग ने आगे की जानकारी के लिए इंतजार करने को कहा है.
मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: कुर्ला इलाके के एक गोदाम में लेवल-2 में आग लगने की खबर है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है. दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. मुंबई दमकल विभाग ने आगे की जानकारी के लिए इंतजार करने को कहा है.
लाइव अपडेट
दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम का दावा, साधुओं ने दी जान से मारने की धमकी
दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें कुछ साधुओं से जान से मारने की धमकी मिल रही है. दरअसल, कुछ दिन पहले हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ गौतम की कथित टिप्पणियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. पूर्व मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है. गौतम ने हाल ही में एक धर्मांतरण कार्यक्रम में हिंदू-देवताओं की निंदा करने के आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.
इमरान खान ने ISI से कहा - मैं बहुत कुछ जानता हूं, मुंह खोला तो होगा नुकसान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने खुफिया एजेंसी आईएसआई के डीजी को एक बार फिर ललकारा है. शुक्रवार को इमरान खान ने कहा कि डीजी आईएसआई अपने कान खोलो और सुनो. मैं बहुत कुछ जानता हूं, लेकिन मैं केवल इसलिए चुप हूं, क्योंकि मैं अपने देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता. मैं बेहतरी के लिए रचनात्मक आलोचना करता हूं, अन्यथा मैं बहुत कुछ कह सकता था.
भीलवाड़ा मामले में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान के भीलवाड़ा में लड़कियों की नीलामी मामले में भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शुक्रवार को अशोक गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार मामले से अवगत है, लेकिन एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. इस मामले में पोस्को केस क्यों नहीं? प्रशासन कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? राजस्थान में अपहरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर महीने करीब 400 लड़कियां गायब हो जाती हैं.
UNSC की बैठक में शिंदे ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के साथ लड़ने की जरूरत
मुंबई के ताजमहल पैलेस में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) स्पेशल काउंटर टेररिज्म कमेटी की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एक साथ लड़ने की जरूरत है. 26/11 को जो हुआ, उसे इस देश में कोई नहीं भूल सकता. हमारे पीएम हर चीज में सक्षम हैं और हम सब उनके साथ हैं.
मुंबई के कुर्ला इलाके में एक गोदाम और दो झोंपड़ियों में लगी आग, किसी के घायल होने की सूचना नहीं
मुंबई के कुर्ला इलाके में एलबीएस रोड पर एक गोदाम और दो झोंपड़ियों में आग लग गई. राहत वाली बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
यमुना नदी की सफाई का काम जारी, बीजेपी नेता का वीडियो डाल AAP ने घेरा
दिल्ली में छठ पूजा को लेकर यमुना की साफ सफाई जारी है. यमुना की साफ-सफाई के दौरान बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने एक स्थान का जायज लिया जहां का वीडियो आप ने अपने ट्विटर हैन्डल से शेयर करते हुए कहा कि 'दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और भाजपा के नेता काम रोक रहे हैं , बदतमीज़ी कर रहे हैं. भाजपा चाहती है पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्योहार ख़राब हो.'
दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और भाजपा के नेता काम रोक रहे हैं , बदतमीज़ी कर रहे हैं। भाजपा चाहती है पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्योहार ख़राब हो । pic.twitter.com/JVrEtMIdsz
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 28, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का किया उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लेह, लद्दाख में श्योक सेतु सहित 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
26/11 आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता अब भी सुरक्षित : एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद से निपटने पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में कहा कि 26/11 आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और उसकी योजना बनाने वाले अब भी सुरक्षित हैं और उन्हें सजा नहीं दी गयी है. जब कुछ आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने की बात आती है तो कुछ मामलों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद राजनीतिक कारणों से, खेदजनक रूप से कार्रवाई करने में असमर्थ रही है.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 26/11 स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज यानि शुक्रवार को मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में 26/11 स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विदेश मंत्री ने कहा, "26/11 को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा."
External Affairs Minister Dr S Jaishankar laid a wreath at the 26/11 Memorial at Taj Mahal Palace Hotel, Mumbai, today.
— ANI (@ANI) October 28, 2022
"26/11 will never ever be forgotten", EAM said after laying the wreath. pic.twitter.com/tP6pWCmOHr
हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बीच त्योहारों के दौरान देश की एकता को मजबूत करना आपकी तैयारियों का प्रतिबिंब है. कानून और व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है लेकिन ये देश की एकता और अखंडता से भी जुड़ी हुई हैं.
राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ बैठक में शामिल हुए है. इस चिंतन शिविर में वो अपना संबोधन भी रखेंगे. इएं मोदी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए है.
जम्मू-कश्मीर में आग लगने से 8-10 घर जल कर खाक, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के गांधारी क्षेत्र के छग गांव में बीती देर रात आग लगने से 8-10 घर जल कर खाक हो गए. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इसकी जानकारी क्षेत्र के एसडीएम डॉ ऋषि कुमार शर्मा ने दी है.
J&K | 8-10 houses gutted in a fire late last night in Chagg village of Gandhari area in Kishtwar. No loss of lives reported: SDM Paddar Dr Rishi Kumar Sharma pic.twitter.com/ZdU2VAinkn
— ANI (@ANI) October 28, 2022
फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा गिरफ्तार, पत्नी को कार से मारने का है आरोप
फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके ऊपर अपनी पत्नी को कर से मारने का आरोप है. उनके खिलाफ दर्ज मामले के बाद बीते गुरुवार उन्हें अंबोली पुलिस ने हिरासत में लिया था. अब पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
#WATCH | Case registered against film producer Kamal Kishore Mishra at Amboli PS u/s 279 & 338 of IPC for hitting his wife with a car.She claims after the incident she suffered head injuries.We're searching for accused. Further investigation underway:Amboli Police
— ANI (@ANI) October 26, 2022
(CCTV Visuals) pic.twitter.com/0JSleTqyry
भारत जोड़ो यात्रा के 51वें दिन की शुरूआत नारायणपेट जिले से
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 51वें दिन की शुरूआत तेलंगाना के नारायणपेट जिले से की है.
तेलंगाना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 51वें दिन की शुरूआत नारायणपेट ज़िले से की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2022
(सोर्स-AICC) pic.twitter.com/dt48WWcPG4
कुर्ला इलाके के एक गोदाम में लगी भीषण आग
कुर्ला इलाके के एक गोदाम में लेवल-2 में आग लगने की खबर है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है. दमकल की आठ गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. मुंबई दमकल विभाग ने आगे की जानकारी के लिए इंतजार करने को कहा है.
Mumbai: A level-2 fire broke out in a godown in Kurla area. Eight fire tenders are carrying out the fire fighting operations. Further details awaited. carried pic.twitter.com/2HMwzFBS5D
— ANI (@ANI) October 28, 2022