लाइव अपडेट
ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की
ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है.
महाराष्ट्र में आज 8 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में आज 8 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आये हैं, उनमें से चार ओमिक्राॅन के मरीज हैं.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोबरा सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोबरा सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आईजी सीआरपीएफ डी प्रकाश ने कहा कि हमारे एक जवान घायल हुए हैं. वहीं ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गये हैं.
वीरेंद्र सहवाग की बहन मंजू सहवाग ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन मंजू सहवाग ने आज आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया है.
दुनियाभर में हर सेकंड में 4.3 लोगों का जन्म और दो लोगों की मौत
सेंसस ब्यूरो के अनुसार नये साल में दुनियाभर में हर सेकंड में 4.3 लोगों का जन्म और दो लोगों की मौत हुई है.
नीट-पीजी काउंसलिंग 6 जनवरी 2022 से पहले शुरू हो जायेगी
नीट-पीजी काउंसलिंग 6 जनवरी 2022 से पहले शुरू हो जायेगी. यह जानकारी आईएमए के अध्यक्ष ने आज दी. उन्होंने कहा कि यह आश्वासन उन्हें सरकार के तरफ से मिली है और किसी भी डॉक्टर के एफआईआर नहीं किया जायेगा.
मध्य प्रदेश में सीबीआई के कई जगहों पर छापेमारी जारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो रिश्वतखोरी के एक मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल सहित कई शहरों में कई छापेमारी कर रहा है.
जीएसटी परिषद ने कपड़े पर टैक्स की दर को बढ़ाने का फैसला टाला
जीएसटी परिषद ने टेक्सटाइल पर लगने टैक्स को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी टाल दिया है.
जम्मू-कश्मीर में अब तक 19 पाकिस्तानी समेत 171 आतंकवादी ढेर
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2021 में 171 आतंकवादी मारे गए हैं, जिसमें 19 पाकिस्तानी आतंकवादी, 152 स्थानीय आतंकवादी हैं. पिछले वर्ष 37 स्थानीय लोगों की जान गई थी, जबकि इस वर्ष 34 स्थानीय लोगों की जान गई है.
Tweet
खालिस्तानी समर्थक जसविंदर सिंह पर मुकदमा दर्ज, आतंकी साजिश रचने का है आरोप
खालिस्तानी समर्थक जसविंदर सिंह पर आतंकी साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
केरल में मकरविलक्कु उत्सव के लिए खोला गया सबरीमाला मंदिर
केरल में सबरीमाला मंदिर को मकरविलक्कु उत्सव के लिए खोला गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे.
श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
सुरक्षा बलों के साथ गुरुवार की देर रात हुए मुठभेड़ में श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके पंथा चौक में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए. फिलहाल, मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में चार जवान घायल हो गए. इनमें तीन पुलिसकर्मी व एक सीआरपीएफ जवान हैं.
पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाके से चार लोगों की मौत, 15 घायल
पाकिस्तान के क्वेटा प्रांत में गुरुवार की देर रात एक बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बम धमाका जिन्ना रोड पर साइंस कॉलेज के पास खड़ी एक कार के पास हुआ. जिन्ना रोड क्वेटा के प्रमुख मार्गों में से एक है और खरीदारी के लिए काफी लोकप्रिय एवं सबसे व्यस्त स्थान है. अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को क्वेटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट से आस-पास की इमारतों के शीशे टूट गए. पाकिस्तान के इस इलाके में इस्लामिक स्टेट काफी सक्रिय है.
रांची में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
झारखंड के चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में हुए साइबर अपराध के एक मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को स्थानीय पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि टंडवा थाने के मिश्रोल गांव निवासी अमन कुमार गुप्ता से साइबर अपराधियों ने इंफोलिंकफिन कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर 1,20,363 रुपये की ठगी की थी. इसी मामले में थाना पुलिस ने रांची से तीन अभियुक्तों प्रद्युम्न कुमार (21), रोशन कुमार (21) और अजीत कुमार (19) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियो, दो लैपटॉप, सात मोबाइल, एक पॉश मशीन, 12 एटीएम कार्ड, दो पासबुक, एक चेक बुक व एक नोटबुक बरामद किया है.
दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया कालीचरण
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज को अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कालीचरण को रायपुर जिला पुलिस ने गुरुवार तड़के मध्य प्रदेश के खजुराहो शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान से गिरफ्तार किया. रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कालीचरण उर्फ अभिजीत धनंजय सराग को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें लेकर रायपुर पहुंची और प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी चेतना ठाकुर की अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.